2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

सिनर ने इनडोर हार्ड कोर्ट पर लगातार 24वीं जीत दर्ज की।
इटली के टेनिस स्टार जैनिक सिनर ने अमेरिकी खिलाड़ी बेन शेल्टन को सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से हराकर पेरिस मास्टर्स के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इस जीत के साथ सिनर ने इनडोर हार्ड कोर्ट पर लगातार 24वीं जीत दर्ज की और दुनिया के नंबर-1 रैंकिंग को हासिल करने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा।
दो महीने पहले, सितंबर में हुए यूएस ओपन के फाइनल में स्पेन के कार्लोस अल्काराज ने सिनर को हराकर उनसे नंबर-1 का स्थान छीन लिया था। इस पेरिस मास्टर्स में, अल्काराज दूसरे दौर में अनसीडेड ब्रिटिश खिलाड़ी कैमरन नॉरी से हारकर बाहर हो गए।
सेमीफाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन से भिड़ेंगे सिनर अब सेमीफाइनल में मौजूदा चैंपियन अलेक्जेंडर ज्वेरेव से भिड़ेंगे। ज्वेरेव ने तीन सेटों के मुकाबले में डेनियल मेदवेदेव को 2-6, 6-3, 7-6 (7/5) से हराया। यह जीत ज़्वेरेव के लिए खास रही क्योंकि उन्होंने मेदवेदेव के खिलाफ पांच मैचों की हार का सिलसिला तोड़ा।

लेक्जेंडर ज्वेरेव और डेनियल मेदवेदेव एक साथ।
सिनर ने कहा- पूरा ध्यान अपने खेल पर सिनर ने सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद कहा,’अभी मैं रैंकिंग के बारे में नहीं सोच रहा हूं। मेरा पूरा ध्यान अपने खेल पर है। हर दिन एक नई चुनौती होती है और मैं उसी पर फोकस कर रहा हूं।’ 24 साल के इस खिलाड़ी ने बताया कि वह ‘दिन-ब-दिन’ आगे बढ़ना चाहते हैं और फिलहाल केवल अगले मैच पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।
बेन शेल्टन पर सातवीं लगातार जीत सिनर ने शेल्टन को लगातार सातवीं बार हराया है। दोनों की पहली भिड़ंत 2023 में शंघाई में हुई थी। सिनर ने पहला सेट केवल 34 मिनट में जीत लिया, जिसमें उन्होंने शेल्टन की सर्व दो बार तोड़ी। दूसरे सेट में भी उन्होंने शुरुआती बढ़त बनाई, हालांकि शेल्टन ने कुछ समय के लिए वापसी की, लेकिन सिनर ने आठवें गेम में फिर ब्रेक हासिल कर मैच अपने नाम कर लिया।
इस सीजन में पांचवां खिताब जीतने की कोशिश सिनर इस सीजन में पहले ही ऑस्ट्रेलियन ओपन, विंबलडन, चाइना ओपन और वियना ओपन के खिताब जीत चुके हैं। अब वे साल का अपना पांचवां खिताब जीतने की कोशिश में हैं। उन्होंने कहा,मैं खुश हूं कि मैं ऐसी स्थिति में हूं। कल का मैच बहुत महत्वपूर्ण होगा और मैं उसके लिए तैयार हूं।’
अन्य क्वार्टरफाइनल मुकाबले अलेक्जेंडर बुब्लिक ने एलेक्स डी मिनौर को 6-7 (5/7), 6-4, 7-5 से हराकर अपने करियर का पहला मास्टर्स 1000 सेमीफाइनल खेलना तय किया। बुब्लिक अब सेमीफाइनल में फेलिक्स ऑगर-अलियासिमे से भिड़ेंगे।
___________________________
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
3 साल में पांचवां ICC फाइनल खेलेगा साउथ अफ्रीका: मेंस टीम इसी साल WTC चैंपियन बनी; क्या महिलाएं जीत पाएंगी पहली ट्रॉफी?

क्रिकेट की दुनिया में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बाद पिछले 3 साल में किसी टीम ने दबदबा दिखाया है तो वह साउथ अफ्रीका है। इंटरनेशनल लेवल पर देश की मेंस और विमेंस टीमें 7 में से 5 ICC टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच चुकी हैं। इतना ही नहीं, मेंस टीम ने तो इसी साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जीतकर सालों पुराना चोकर्स का दाग भी धो लिया। पूरी खबर