Newsleak

IPL 2026 to be held between March 26 and May 31 IPL vs PSL again in 2026 | IPL 2026 26 मार्च से, फाइनल 31 मई को: उद्घाटन मैच को लेकर चिन्नास्वामी स्टेडियम पर संशय; लगातार दूसरे साल IPL और PSL एक साथ

18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 की शुरुआत गुरुवार, 26 मार्च से होगी और टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार, 31 मई को खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अभी पूरे मैचों का शेड्यूल जारी नहीं किया है, लेकिन IPL के CEO हेमांग अमीन ने नीलामी से पहले एक ब्रीफिंग में सीजन-19 की तारीखों की पुष्टि की है।

IPL 2026 का आयोजन टी-20 वर्ल्ड कप समाप्त होने के करीब तीन हफ्ते बाद किया जाएगा। टी-20 वर्ल्ड कप 7 फरवरी से 8 मार्च के बीच भारत और श्रीलंका में प्रस्तावित है।

IPL उद्घाटन मैच के चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने पर संशय

टूर्नामेंट के उद्घाटन मुकाबले को लेकर अभी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। परंपरा के अनुसार पहला मैच मौजूदा चैंपियन टीम के घरेलू मैदान पर खेला जाता है, लेकिन बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की उपलब्धता पर स्थिति स्पष्ट नहीं है। यह मुद्दा अबू धाबी के डब्ल्यू होटल में हुई प्री-ऑक्शन बैठक में फ्रेंचाइजी प्रतिनिधियों के बीच चर्चा का विषय रहा।

कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KCA) को IPL मैचों के आयोजन की सशर्त अनुमति मिली है। हाल ही में उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा था कि राज्य सरकार इस मुद्दे पर सकारात्मक है और गृह मंत्री जी. परमेश्वर KCA अधिकारियों के साथ बैठक कर अंतिम फैसला लेंगे।

चिन्नास्वामी स्टेडियम को लेकर अनिश्चितता की मुख्य वजह 4 जून की वह भगदड़ है, जिसमें RCB की जीत के जश्न के दौरान 11 प्रशंसकों की मौत हो गई थी। इसके बाद राज्य सरकार ने इस स्टेडियम में बड़े आयोजनों को लेकर सख्त रुख अपनाया है। इसी कारण BCCI को महिला वर्ल्ड कप के कुछ मैच बेंगलुरु से बाहर स्थानांतरित करने पड़े थे।

मिनी ऑक्शन से पहले शॉर्टलिस्ट सूची में 19 खिलाड़ी और जोड़े गए मिनी ऑक्शन से पहले 19 खिलाड़ी और जोड़े गए हैं। अब नीलामी रजिस्टर में कुल 369 खिलाड़ी हो गए हैं, जबकि पहले 350 खिलाड़ियों की सूची जारी की गई थी। अभिमन्यु ईश्वरन उन 19 खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्हें अंतिम समय में जोड़ा गया है। उन्हें क्रम संख्या 360 दी गई है।

जोड़े गए 19 खिलाड़ियों में शामिल अन्य खिलाड़ी मणि शंकर मुरा सिंह, वीरंदीप सिंह, चामा मिलिंद, केएल श्रीजिथ, एथन बॉश, क्रिस ग्रीन, स्वस्तिक चिकारा, राहुल राज नमाला, विराट सिंह, त्रिपुरेश सिंह, काइल वेरेने, ब्लेसिंग मुज़ाराबानी, बेन सियर्स, राजेश मोहंती, स्वस्तिक सामल, सरांश जैन, सूरज संगराजू और तनमय अग्रवाल।

IPL और PSL की टक्कर लगातार दूसरे साल IPL का आयोजन पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) से टकराएगा। PSL का शेड्यूल 26 मार्च से 3 मई तक है, यानी दोनों लीग लगभग एक ही समय पर चलेंगी।

खबरें और भी हैं…

Source link

Exit mobile version