International Wrestler Nirmal Bura Stopped From Competing at Haryana Senior State Championship; Matter Reaches Federation | Haryana News | हरियाणा पुलिस इंस्पेक्टर को खेलने से रोका: स्टेट चैंपियनशिप में खेलने पहुंचीं तो आयोजक बोले- आप क्वालिफाई नहीं; इंटरनेशनल रेसलर हैं निर्मल बूरा – Hansi News

निर्मल बूरा इंटरनेशल कुश्ती खिलाड़ी है। उन्होंने 2010 के कॉमनवेल्थ गेम्स में रजत पदक जीता था।

हरियाणा के हांसी में रेसलिंग हरियाणा सीनियर स्टेट चैंपियनशिप के दौरान अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और हरियाणा पुलिस की इंस्पेक्टर निर्मल बूरा को खेलने से रोक दिया गया। इसे लेकर विवाद खड़ा हो गया।

.

निर्मल के मुताबिक उन्हें 30 नवंबर को प्रतियोगिता का निमंत्रण मिला था, लेकिन मौके पर आयोजकों ने जिला स्तर की प्रतियोगिता में भाग न लेने के आधार पर उन्हें अयोग्य बताते हुए मुकाबले में उतरने से मना कर दिया।

वहीं, रेसलिंग हरियाणा संगठन का कहना है कि फेडरेशन नियमों के अनुसार केवल वही खिलाड़ी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर खेल सकते हैं, जिन्होंने जिला स्तर पर क्वालीफाई किया हो। निर्मल ने इसे अन्याय बताते हुए मामला फेडरेशन और कोर्ट तक ले जाने की बात कही है।

स्टेट चैंपियनशिप में हिस्सा न ले पाने के बाद निराश बैठी निर्मल बूरा।

स्टेट चैंपियनशिप में हिस्सा न ले पाने के बाद निराश बैठी निर्मल बूरा।

सिलसिलेवार जानिए पूरा मामला…

  • हरियाणा पुलिस की इंस्पेक्टर हैं बूरा: हिसार के हांसी के उमरा गांव में चल रही दो दिवसीय (4-5 नवंबर) रेसलिंग हरियाणा सीनियर स्टेट चैंपियनशिप 2025 में गुरुवार यह विवाद हुआ। विवाद हरियाणा की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निर्मल बूरा के साथ हुआ। निर्मल हरियाणा पुलिस में इंस्पेक्टर हैं और वर्तमान में करनाल के मधुबन में तैनात है।
  • आयोजकों ने खेलने से रोका: निर्मल बूरा ने बताया कि उन्हें 30 नवंबर को आयोजक संगठन की ओर से प्रतियोगिता में शामिल होने का निमंत्रण पत्र मिला था, जबकि जिला स्तरीय प्रतियोगिता 15 नवंबर को हो चुकी थी। गुरुवार को जब वह खेलने पहुंचीं, तो आयोजकों ने उन्हें यह कहते हुए मुकाबले में उतरने से मना कर दिया कि उन्होंने जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग नहीं लिया है। इसलिए, वह सीधे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खेलने की पात्र नहीं हैं।
  • कोर्ट तक मामला ले जाने की बात: निर्मल बूरा के अनुसार, हरियाणा पुलिस की टीम पारंपरिक रूप से राष्ट्रीय स्तर पर सीधे हिस्सा लेती है। उन्होंने कुश्ती फेडरेशन से भी इस संबंध में बात की थी, जहां से खेलने पर कोई आपत्ति नहीं जताई गई थी। उन्होंने इसे महीनों की मेहनत और निमंत्रण पत्र मिलने के बाद अंतिम समय पर खेलने से रोकने को खुली नाइंसाफी बताया। उन्होंने कहा कि वह इस मामले को फेडरेशन और कोर्ट, दोनों जगह उठाएंगी।
मैच के दौरान भिड़ते हुए खिलाड़ी।

मैच के दौरान भिड़ते हुए खिलाड़ी।

रेसलिंग संगठन के महासचिव बोले- भविष्य की प्रतियोगिताओं में स्वागत दूसरी ओर, हरियाणा ओलिंपिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष और रेसलिंग हरियाणा संगठन के महासचिव राकेश सिंह ने कहा कि फेडरेशन की नीति के अनुसार, राष्ट्रीय स्तर पर केवल वही खिलाड़ी भेजे जाते हैं, जो जिला स्तर पर खेलकर अपनी योग्यता साबित करते हैं।

राकेश सिंह ने तर्क दिया, “एक खिलाड़ी जिसने पांच मुकाबले जीतकर क्वालीफाई किया हो और एक खिलाड़ी जो बिना जिला स्तर खेले सीधे स्टेट या नेशनल खेलना चाहे, यह अन्य खिलाड़ियों के साथ अन्याय होगा।”

उन्होंने स्पष्ट किया कि इसी कारण निर्मल बूरा को खेलने की अनुमति नहीं दी गई। राकेश सिंह ने यह भी स्वीकार किया कि निर्मल एक बेहतरीन अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं और भविष्य की प्रतियोगिताओं में उनका स्वागत रहेगा।

हांसी में लगाया गया प्रतियोगिता का बोर्ड।

हांसी में लगाया गया प्रतियोगिता का बोर्ड।

हिसार की रहने वाली हैं निर्मल बूरा निर्मल बूरा, हिसार के घिराय गांव की बेटी हैं और फिलहाल हरियाणा पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। उनका शानदार खेल करियर रहा है। उन्होंने 2001 में राष्ट्रीय चैंपियन का खिताब हासिल किया। 2007 में कनाडा में कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता।

इसके बाद 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स में रजत पदक प्राप्त किया। 2010 स्पेन इंटरनेशनल कुश्ती में स्वर्ण पदक जीता। प्रो रेसलिंग लीग में 48 किलो वर्ग में पंजाब रॉयल्स की ओर से खेलते हुए कई अंतरराष्ट्रीय दावेदारों को मात दी।

इसके अलावा 2020 एशियन चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता। ⁠2023 वर्ल्ड पुलिस गेम्स कनाडा में गोल्ड मेडल और ⁠2025 वर्ल्ड पुलिस गेम्स यूएसए में भी गोल्ड मेडल जीता।

Source link

Leave a Comment