international boxer neeraj goyat update | इंटरनेशनल बॉक्सर नीरज का जीत के बाद संदेश: यमुनानगर में युवाओं को किया प्रेरित; बोले- हिंदी में इमोशन, अंग्रेजी से जज न करें – Yamunanagar News

दैनिक भास्कर एप से बातचीत करते हुए अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर नीरज गाेयत।

यमुनानगर जिले से निकलकर अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का नाम रोशन करने वाले बॉक्सिंग चैंपियन नीरज गोयत ने हाल ही में दुबई में आयोजित मिस फिट्स बॉक्सिंग 23 इवेंट में शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के बाद जब नीरज अपने होम टाउन यमुनानगर पहुंचे, तो उन्होंने युवा

.

दैनिक भास्कर एप से खास बातचीत में नीरज गोयत ने बॉक्सिंग रिंग से लेकर भाषा, टीवी रियलिटी शोज और बॉलीवुड तक के सफर से जुड़े कई दिलचस्प किस्से साझा किए। उन्होंने बताया कि दुबई में डोप टेस्ट के दौरान एक अमेरिकी बॉक्सर ने भारत और भारतीय बॉक्सरों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। नीरज ने पहले शब्दों में और फिर रिंग में मुक्कों से उसका करारा जवाब दिया।

यमुनानगर पहुंचने पर किया गया नीरज गोयत का स्वागत।

यमुनानगर पहुंचने पर किया गया नीरज गोयत का स्वागत।

हिंदी में इमोशन, अंग्रेजी से जज न करें

नीरज गोयत ने मातृभाषा हिंदी पर गर्व जताते हुए कहा कि देश में स्कूल-कॉलेजों में अंग्रेजी सिखाना एक रूटीन बन गया है, लेकिन हमें अपनी मातृभाषा पर गर्व होना चाहिए। हिंदी में भावनाएं हैं, क्योंकि बचपन से हमने यही भाषा बोली है।

नीरज ने एक किस्सा सांझा करते हुए बताया कि दुबई में एक कार्यक्रम के दौरान जब उनसे अंग्रेजी में सवाल पूछा गया, जो उन्हें स्पष्ट समझ नहीं आया, तो उन्होंने मंच से सामने वाले से अपनी बात दोहराने को कहा। इस पर कुछ लोग हंसने लगे, लेकिन नीरज ने साफ कहा कि उनकी मातृभाषा हिंदी है और भाषा किसी को जज करने का पैमाना नहीं हो सकती।

ऐसे कई देश, जहां लोगों को अंग्रेजी नहीं आती

उन्होंने कहा कि अंग्रेजी भले ही वर्ल्ड की कॉमन लैंग्वेज हो, लेकिन दुनिया में कई ऐसे देश हैं, जहां के लोगों को अंग्रेजी नहीं आती। भारत में ही हिंदी बोलने वालों को जज किया जाता है, जो बिल्कुल गलत है। भाषा सिर्फ भावनाओं के आदान-प्रदान का माध्यम है।

दैनिक भास्कर एप से बातचीत करते हुए नीरज गोयत।

दैनिक भास्कर एप से बातचीत करते हुए नीरज गोयत।

बैटल ग्राउंड शो का वायरल मोमेंट, रजत मेरा भाई

शोज पर बात करते हुए नीरज ने बताया कि बैटल ग्राउंड शो में वे एक टीम के मेंटर थे, जबकि दूसरी टीम के मेंटर रजत दलाल थे। शो के दौरान टीमों के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें रजत दलाल की टीम हार गई। इस पर बातचीत गर्म हुई, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुई। हालांकि नीरज ने साफ किया कि रजत उनके अच्छे दोस्त और भाई जैसे हैं।

बिग बॉस में बिना कॉन्ट्रोवर्सी के धमाल

बिग बॉस को लेकर नीरज गोयत ने कहा कि इस शो में अब तक अक्सर कॉन्ट्रोवर्सी से जुड़े लोगों को ही पसंद किया जाता रहा है, लेकिन वे पहले ऐसे प्रतिभागी थे जिनके साथ कोई विवाद नहीं जुड़ा था। इसके बावजूद दर्शकों ने उन्हें भरपूर प्यार दिया।

नीरज गाेयत।

नीरज गाेयत।

बॉक्सिंग के बाद एक्टिंग में धमाल करूंगा

एक्टिंग करियर पर बोलते हुए नीरज ने बताया कि उन्होंने मुंबई जाकर एक्टिंग की वर्कशॉप अटेंड की हैं और रोजाना पांच-पांच घंटे की क्लासेस ली हैं। बॉक्सिंग के बाद बॉलीवुड में जो भी अच्छा मौका मिलेगा, वह उसे जरूर अपनाएंगे। नीरज अब तक मुक्काबाज, तूफान और आरआरआर जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं।

नीरज गोयत ने बताया कि वे अब तक 25 प्रोफेशनल फाइट्स लड़ चुके हैं और आगे भी उनका यह सफर लगातार जारी रहेगा। यमुनानगर के इस चैंपियन की सफलता आज युवाओं के लिए एक मजबूत प्रेरणा बन चुकी है।

Source link

Leave a Comment