Site icon Newsleak

indian women cricket team captain harmanpreet kaur; world cup 2025 | हरमनप्रीत बोलीं- बचपन में पापा ने अपना बैट काटकर दिया: क्रिकेट का पता नहीं था लेकिन ब्लू जर्सी पहनने की ठानी; टीम को वर्ल्ड चैंपियन बनाया – Jalandhar News

हरमनप्रीत कौर ने कहा कि वर्ल्ड कप जीतना सपना था।

पंजाब के मोगा की बेटी और भारतीय महिला टीम की कैप्टन हरमनप्रीत कौर ने कप जीतने के बाद अपने बचपन की यादें शेयर की। इसे लेकर एक्स पर एक वीडियो भी जारी किया है। हरमनप्रीत कौर ने कहा कि टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर वीमेंस वर्ल्ड कप जीत लिय

.

ये सपना पूरा होने जैसा है। मैंने इस सपने को बचपन से देखा था। पहले 8 घंटे की नींद भी कम होती थी, आज 3 घंटे सोकर भी फ्रैश महसूस कर रही हूं। हरमन ने कहा जब से होश संभाला है, मैंने खुद के हाथ में बैट देखा है।

पापा की किट से बैट निकालकर खेलती थी, जो बहुत बड़ा होता था। एक दिन पापा ने अपना पुराना बैट काटकर मुझे दे दिया। उसी से खेलती थी और टीवी पर इंडिया को वर्ल्ड कप खेलते देखती थी

हरमनप्रीत कौर ने वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ सोनी की ये तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

5 सवाल-जवाब से जानें हरमनप्रीत ने क्या कहा…

सवाल: आज का दिन आपके लिए कितना खास है? जवाब: बहुत खास। हम जा रहे हैं जिंदगी के कुछ ऐसे मोमेंट्स कैप्चर करने जिसका बचपन से ड्रीम देखा था। वो था जीतने के बाद ट्रॉफी के साथ शूट। आई थिंक दैट वाज आई वाज ड्रीमिंग फॉर सो मैनी इयर्स। आज फाइनली दैट डे हैज कम एंड आई एम सुपर एक्साइट।

मेरे लिए पर्सनली बहुत इमोशनल मोमेंट है क्योंकि जैसे मैंने पहले भी बोला कि बचपन से ये मेरा ड्रीम था। जब से टीवी पर क्रिकेट देखना शुरू किया और खुद खेलना शुरू किया, तब से यही सपना था कि एक दिन वर्ल्ड कप जीतना है। और अगर मौका मिले टीम को लीड करने का, तो वो मिस नहीं करना। शायद सारी बातें बहुत दिल से निकली थीं और भगवान ने सब सुन लिया।

सवाल: वर्ल्ड कप जीतने का पल कैसा रहा? जवाब: इट्स लाइक मैजिक। समझ नहीं आ रहा है कि कैसे अचानक सब कुछ सही जगह पर आ गया। सब एक-एक करके अपने आप होता गया। और आज हम वर्ल्ड चैंपियन बन चुके हैं। अभी बहुत रिलैक्स हूं। कप जीतने के बाद तीन चार घंटे की नींद के बाद भी बहुत फ्रैश फील हो रहा है।शायद ये एहसास तभी आता है जब आप चैंपियन बनते हो। आज बस एक ही फीलिंग है कि वेरी रिलैक्स, वेरी हंबल, सो ग्रेटफुल। थैंक यू गॉड फॉर गिविंग दिस टीम।

हरमनप्रीत ने बताया कि वह पापा की किट बैग में से बैट निकालकर खेलती थीं। फाइल फोटो

सवाल: 2017 की हार के बाद वापसी मुश्किल रही होगी? जवाब: हां, आफ्टर 2017 वर्ल्ड कप जब हम वापस आए थे, वो बहुत हार्ड मोमेंट था। इतना क्लोज आकर हम 9 रन से हार गए। समझ नहीं आ रहा था कि ऐसा कैसे हो गया, क्योंकि वो गेम भी पूरी तरह कंट्रोल में था,लेकिन जब हम वापस आए, तो इंडियन फैंस ने जो वेलकम और मोटिवेशन दिया, उसने दिखाया कि पूरी कंट्री हमारे साथ थी। सब वेट कर रहे थे कि कब विमेन क्रिकेट कुछ स्पेशल करे। मुझे लगता है सबकी दुआओं ने ही हमें इस लाइन तक पहुंचाया।

सवाल: बचपन की कौन-सी यादें आज भी साथ हैं? जवाब: जब से थोड़ा समझ आने लगा, तभी से हाथ में बैट देखा है। पापा की किट बैग में से बैट निकालकर खेलती थी, जो बहुत बड़ा होता था। एक दिन पापा ने अपना पुराना बैट काटकर मुझे दे दिया। उसी से खेलती थी और टीवी पर इंडिया को वर्ल्ड कप खेलते देखती थी, तब यही सोचती थी कि काश मुझे भी ऐसा मौका मिले। तब मुझे ये भी नहीं पता था कि विमन क्रिकेट होता क्या है, पर सपना देख लिया था कि ब्लू जर्सी पहननी है।

वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ दिल्ली इंडिया गेट पर पोज देने जातीं महिला टीम की कैप्टन हरमनप्रीत।

सवाल: उस छोटे से सपने से आज वर्ल्ड कप जीत तक का सफर कैसा रहा? जवाब: मेरे लिए ये बहुत मायने रखता है। क्योंकि वो छोटी सी लड़की जिसे कुछ नहीं पता था, फिर भी सोचती थी कि एक दिन अपने देश के लिए बदलाव लाऊंगी। यही दिखाता है कि ड्रीम देखना कभी बंद नहीं करना चाहिए। आप नहीं जानते आपकी डेस्टिनी आपको कहा ले जाएगी। बस ये मानो कि होगा, कैसे होगा वो भगवान पर छोड़ दो। मेरे अंदर वही सेल्फ बिलीफ था कि दिस कैन बी पॉसिबल और वही आज सच हो गया है।

साउथ अफ्रीका टीम को हौसला देने की हो रही तारीफ भारत की बेटियों की वर्ल्ड कप जीतने के साथ हारने वाली टीम साउथ अफ्रीका की खिलाड़ियों को हौसला देने की भी तारीफ हो रही है। सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैन इन वीडियोज को शेयर कर लिख रहे हैं कि ये है भारत की संस्कृति। खुद साउथ अफ्रीका की प्लेयर्स ने वीडियो जारी कर भारत की खिलाड़ियों की तारीफ में कहा कि वे बहुत अच्छी हैं। उन्होंने बहुत अच्छा खेल दिखाया है। हार-जीत खेल का हिस्सा है, लेकिन हम भारतीयों की विनम्रता को हमेशा याद रखेंगे।

जीत के बाद पापा से लिपटकर खुशी जाहिर करती हरमनप्रीत कौर। (फाइल शॉर्ट)

जीत के बाद पापा से लिपट गई हरमनप्रीत वर्ल्ड कप जीतते ही मोगा की हरमन अपने पापा के साथ लिपट गई। उसका ये मोमेंट कैमरों में कैप्चर हो गया। हरमन ने कहा कि उसकी मां और पापा उसके लिए बहुत खास हैं। पापा की बदौलत ही वो क्रिकेट खेल पाईं। आज भारत की टीम को लीड कर रही हैं। आगे भी हमारी टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी। सबने बहुत अच्छा खेल दिखाया है।

Source link

Exit mobile version