स्पोर्ट्स डेस्क3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

टेम्बा बावुमा की वापसी हुई है। बावुमा पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चोट की वजह से नहीं खेल सके थे।
भारत के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए सोमवार को साउथ अफ्रीका की टीम का ऐलान हो गया। चोट से उबरने के बाद कप्तान टेम्बा बावुमा की वापसी हुई। भारत-साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट कोलकाता में 14 नवंबर से और दूसरा टेस्ट गुवाहाटी में 22 नवंबर से खेला जाएगा।
बावुमा को सितंबर में इंग्लैंड में चोट लगी थी। इसके बाद से वे नए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) साइकल में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाए, जो 1-1 से ड्रॉ रही। वे इस सप्ताह पाकिस्तान में शुरू होने वाले किसी भी व्हाइट-बॉल मैच में भी नहीं खेलेंगे।
पाकिस्तान सीरीज के ज्यादातर टीम को बरकरार रखा गया है, जिसमें डेविड बेडिंगम की जगह बावुमा को शामिल किया गया है।

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका का स्क्वॉड टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्करम, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन, डेवाल्ड ब्रेविस, जुबैर हमजा, टोनी डी जॉर्जी, कॉर्बिन बॉश, वियान मुल्डर, मार्को यानसन, केशव महाराज, सेनुरन मुथुस्वामी, कगिसो रबाडा, साइमन हार्मर।
हम भारत में चुनौती की उम्मीद कर रहे हेड कोच शुक्री कॉनराड ने कहा, हमने पाकिस्तान के खिलाफ दो मैचों की सीरीज में खेलने वाली टीम के ज्यादातर खिलाड़ियों को बरकरार रखा है। उन खिलाड़ियों ने असली कैरेक्टर दिखाया और आगे आकर उस सीरीज को ड्रॉ कराने के लिए कड़ी मेहनत की।
उन्होंने आगे कहा, हम भारत में भी इसी तरह की चुनौती की उम्मीद कर रहे हैं, और उन परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ी एक बार फिर हमारे लिए महत्वपूर्ण होंगे।
कॉनराड ने कहा, पाकिस्तान में यह एक टीम का प्रयास था और भारत में भी यही जरूरी होगा। हर खिलाड़ी की एक भूमिका होती है यह सुनिश्चित करने में कि हम हमेशा एक मुश्किल जगह पर प्रतिस्पर्धी बने रहें।
——————–
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
श्रेयर अय्यर को पसली में चोट के बाद इंटरनल ब्लीडिंग:सिडनी के अस्पताल में ICU में भर्ती

भारतीय वनडे टीम के उप-कप्तान श्रेयस अय्यर को सिडनी के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। वह अभी इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) में हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे मैच के दौरान पसलियों में चोट लगने की वजह से इंटरनल ब्लीडिंग हो रही है। पढ़ें पूरी खबर…