Newsleak

India Vs South Africa Test Playing 11 2025 Update; Dhruv Jurel | Assistant Coach | कोलकाता टेस्ट में रेड्‌डी की जगह खेलेंगे जुरेल: भारत के असिस्टेंट कोच बोले- ध्रुव इस हफ्ते खेल सकते हैं; IND-SA पहला टेस्ट 14 नवंबर से

स्पोर्ट्स डेस्क16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
ध्रुव ने भारत के लिए अब तक 7 टेस्ट मैचों में 430 रन बनाए हैं।  - Dainik Bhaskar

ध्रुव ने भारत के लिए अब तक 7 टेस्ट मैचों में 430 रन बनाए हैं। 

भारतीय टीम के असिस्टेंट कोच रेयान टेन डेशकाटे ने बुधवार को कहा कि विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में खेलेंगे। वहीं, ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी के बाहर बैठने की संभावना है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 14 नवंबर (शुक्रवार) से कोलकाता में खेला जाएगा।

रेयान ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, हमें टीम कॉम्बिनेशन को लेकर अब काफी हद तक स्पष्टता है। पिछले छह महीनों में ध्रुव ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है। खासकर पिछले हफ्ते बेंगलुरु में साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ दो शतक लगाकर वे निश्चित रूप से इस हफ्ते खेलने जा रहा है।

ध्रुव जुरेल ने पिछले सप्ताह साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट के दोनों पारियों में नाबाद शतक लगाया था।

नीतीश के खेलने की संभावना कम उन्होंने आगे कहा, हमारी प्राथमिकता मैच जीतने की रणनीति तैयार करना है। नीतीश के मामले में हमारी स्थिति नहीं बदली है। उन्हें ऑस्ट्रेलिया में ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला। लेकिन इस सीरीज के महत्व और हालात को देखते हुए, संभव है कि इस हफ्ते वह पहले टेस्ट में न खेलें।

ध्रुव जुरेल शानदार फॉर्म में भारतीय टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल अच्छी फॉर्म में हैं। इस बैटर्स ने साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ 2 शतकों के सहारे 259 रन बनाए। वे सीरीज के टॉप स्कोरर हैं। इससे पहले उन्होंने अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज के पहले मैच में शतक लगाया था।

जुरेल ने 7 टेस्ट मैचों में 430 रन बनाए जुरेल ने 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज से टेस्ट डेब्यू किया। तीसरे टेस्ट (राजकोट) में नंबर 8 पर आकर उन्होंने 46 रन की पारी खेली, जो टीम के लिए महत्वपूर्ण साबित हुई। उन्होंने भारत के लिए अब तक 7 टेस्ट मैचों में 430 रन बनाए हैं।

———————-

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढे़ं…

क्या भारत की मुश्किलें बढ़ाएंगे साउथ अफ्रीका के 5 प्लेयर्स

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट की सीरीज 14 नवंबर से शुरू होने वाली है। पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां स्पिनर्स के अलावा तेज गेंदबाजों को रिवर्स स्विंग की मदद भी मिलेगी। ऐसे में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज भी टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

Exit mobile version