India Post Payment Bank recruits 348; Border Roads Organisation recruits 542; video of children in Varanasi school amid water goes viral | जॉब & एजुकेशन बुलेटिन: इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में 348 भर्तियां; सीमा सड़क संगठन में 542 वैकेंसी, पानी में डूबा स्‍कूल, टीचर्स-प्रिंसिपल ताला लगाकर गायब

  • Hindi News
  • Career
  • India Post Payment Bank Recruits 348; Border Roads Organisation Recruits 542; Video Of Children In Varanasi School Amid Water Goes Viral

26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती और सीमा सड़क संगठन में आवेदन शुरू होने की। करेंट अफेयर्स में बात शांति के नोबेल पुरस्कार समेत अन्य खबरों की। टॉप स्टोरी में बात डिस्ट्रिक्ट जज क्राइटेरिया अब 7 साल होने की और वाराणसी के एक स्कूल में पानी भराव के बीच बच्चों के पढ़ने की।

करेंट अफेयर्स

1. वेनेजुएला की मारिया मचाडो को शांति का नोबेल

शांति के नोबेल पुरस्कार के लिए वेनेजुएला की विपक्षी नेता मारिया मचाडो के नाम का ऐलान हुआ।

मचाडो को वेनेजुएला की ‘आयरन लेडी’ कहा जाता है।

मचाडो को वेनेजुएला की ‘आयरन लेडी’ कहा जाता है।

  • उन्होंने वेनेजुएला में लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने और तानाशाही से लोकतंत्र की ओर शांतिपूर्ण बदलाव लाने के लिए लगातार संघर्ष किया है।
  • उन्होंने पूरे वेनेजुएला में लोगों को एकजुट किया ताकि वे देश के तानाशाह राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को चुनाव में हरा सकें।
  • नोबेल पुरस्कार 10 दिसंबर को दिया जाएगा।

2. पीएम मोदी कृषि से जुड़ी दो योजनाएं लॉन्च करेंगे

पीएम मोदी कल 11 अक्टूबर को कृषि से जुड़ी दो योजनाएं- पीएम धन-धन्य योजना और दलहन में आत्मनिर्भरता मिशन लॉन्च करेंगे।

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी।

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी।

  • 42,000 करोड़ की 1,100 से अधिक परियोजनाओं का भी शनिवार को उद्घाटन किया जाएगा।
  • इन दोनों योजनाओं के अलावा, कृषि, पशुपालन, मत्स्य पालन और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्रों में विस्तार होगा।
  • चौहान ने कहा- केंद्र प्रस्तावित योजना के तहत देश में उत्पादित दालों की खरीद करेगा।

3. इजराइल और हमास सीजफायर के लिए राजी

10 अक्टूबर को इजराइल और हमास सीजफायर के लिए राजी हुए।

हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को इजराइल पर रॉकेट हमला किया था।

हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को इजराइल पर रॉकेट हमला किया था।

  • इजराइल और हमास ने अमेरिका की मध्यस्थता वाले गाजा शांति समझौते (पीस डील) के पहले चरण पर सहमति जताई है।
  • यह समझौता मिस्र में 8 अक्टूबर को हुई इनडायरेक्ट बातचीत के बाद हुआ है।
  • समझौते में गाजा से इजराइली सेना की वापसी और कैदियों की अदला-बदली शामिल है।

टॉप जॉब्स

1. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में भर्ती

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की ओर से ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार IPPB की ऑफिशियल वेबसाइट ippbonline.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

यह भर्ती 1 साल के लिए की जाएगी जिसे 1 साल और आगे बढ़ाया जा सकता है। फीस जमा करने की आखिरी तारीख 29 अक्टूबर तय की गई है।

2. सीमा सड़क संगठन में भर्ती

सीमा सड़क संगठन (बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन) ने 542 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 अक्टूबर से शुरू होगी। उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा।

और सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें…

1. मुंबई के स्कूल में मोबाइल अवेयनेस एक्सरसाइज

मुंबई के स्कूल स्कॉलर्स एजुकेयर ने हाल ही में मोबाइल फोन की लत को रोकने के लिए एक अलग तरह की एक्सरसाइज की।

ये एक्सरसाइज स्कूल में मोबाइल स्क्रीन टाइम को कम करने के लिए थी।

ये एक्सरसाइज स्कूल में मोबाइल स्क्रीन टाइम को कम करने के लिए थी।

ये एक्सरसाइज स्कूल में मोबाइल स्क्रीन टाइम को कम करने के लिए अवेयरनेस से जुड़ी थी। इसमें दिखाया गया है कि बच्चों से फोन छीन लेने पर बच्चा खाना नहीं खाता है और उसकी आंखों से दर्द की वजह से खून आने लगता है।

2. वाराणसी के प्राथमिक विद्यालय का वीडियो वायरल

वाराणसी के प्राथमिक विद्यालय डाफी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में स्कूल के बच्चे गेट पर खड़े हैं और स्कूल के भीतर पानी भरा हुआ है।

कुछ ग्रामीण स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को लेकर खड़े हैं और बच्चे सड़कों पर भरे पानी में भीगकर स्कूल तक पहुंचे हैं। स्कूल में सभी क्लास में ताला जड़ा है और प्रिंसिपल ऑफिस भी बंद हैं। वीडियो के मुताबिक, बच्चों के पेरेंट्स को भी इसकी जानकारी नहीं दी गई है कि आज स्कूल बंद है। इस पर अभी तक स्कूल से संबंधित किसी भी तरह का कोई भी स्टेटमेंट सामने नहीं आया है।

3. 7 साल के एडवोकेट एक्‍सपीरियंस वाले डिस्ट्रिक्‍ट जज बन सकेंगे

चीफ जस्टिस बी.आर. गवई की अध्यक्षता वाली एक संविधान पीठ ने फैसला दिया है कि ऐसे ज्यूडिशियल ऑफिसर्स जिनकी सर्विस सात साल की हो गई है वे डिस्ट्रिक्ट या एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज के तौर पर अपॉइंट किए जा सकेंगे। अभी तक, ज्‍यूडिशियल ऑफिसर्स को प्रमोशन पाकर डिस्ट्रिक्‍ट बनने में 15 से 20 साल लगते थे।

ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment