स्पोर्ट्स डेस्क9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मैच के बाद दिनेश कार्तिक ने यह फोटो पोस्ट की।
भारत ने हांगकांग सिक्सेस में जीत के साथ शुरुआत की है। टीम ने पहले मैच में पाकिस्तान को DLS मेथड से 2 रन से हरा दिया। मॉन्ग कोक के मिशन रोड ग्राउंड पर 6 ओवरों वाले इस मैच में भारत ने 4 विकेट पर 86 रन बनाए। जवाब में जब पाकिस्तान ने 3 ओवरों में 1 विकेट पर 41 रन बना लिए थे तो बारिश आ गई। इसके बाद भारत को विजेता घोषित कर दिया गया।
यह भारत की पाकिस्तान पर पिछले 2 महीने में पांचवीं जीत हैं। भारत ने पहले एशिया कप में पाकिस्तान को 3 बार हराया। इसके बाद विमेंस वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान को हराया था। अब भारत ने हांगकांग सिक्सेस में पाकिस्तान को हराकर पांचवीं जीत हासिल कर ली है।
उथप्पा-कार्तिक की तेज बैटिंग भारत के लिए ओपनिंग करने उतरे रॉबिन उथप्पा और भरत चिपली ने टीम को जोरदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने 15 गेंदों पर 42 रन की साझेदारी कर ली। चिपली 13 गेंद पर 24 रन बनाकर आउट हुए। दो चौके और दो छक्के भी लगाए।
चिपली के बाद बल्लेबाजी के लिए आए स्टुअर्ट बिन्नी 2 गेंद पर 4 रन ही बनाकर आउट हो गए। यहां से उथप्पा को कप्तान दिनेश कार्तिक का साथ मिला। दोनों ने 12 गेंदों पर 27 रन जोड़े. उथप्पा 11 गेदों पर 28 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 2 चौके और 3 छक्के लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 254.55 का रहा। कार्तिक ने 6 गेंदों पर नाबाद 17 रन बनाए।
बिन्नी ने एक ओवर में मात्र 7 रन दिए 87 रन का टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी ओपनर्स ने तेज शुरुआत की। टीम ने 3 ओवरों में 1 विकेट पर 41 रन बना लिए। ख्वाजा नफाय 9 गेंद पर 18 रन और अब्दुल समद 6 गेंद पर 16 रन बनाकर नाबाद थे, तभी बारिश आ गई।
इसके बाद खेल नहीं हो सका। माज सदाकत 3 गेंद पर 7 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें स्टुअर्ट बिन्नी ने दिनेश कार्तिक के हाथों कैच कराया। बिन्नी ने 1 ओवर में सिर्फ 7 रन दिए। अब भारत का दूसरा मुकाबला कुवैत से 8 नवंबर को सुबह 6:40 बजे से होगा।
दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने नहीं मिलाया हाथ हांगकांग सिक्सेस में भी भारतीय प्लेयर्स ने पाकिस्तानी खिलाडियों से हाथ नहीं मिलाया। इससे पहले पूरे एशिया कप के दौरान भारत ने पाकिस्तानी टीम का बॉयकॉट किया था। इसके बाद विमेंस वर्ल्ड कप में भी हरमनप्रीत कौर की भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद हाथ नहीं मिलाया था।
टूर्नामेंट का फॉर्मेट हांगकांग सिक्सेस रुल के मुताबिक हर टीम में 6 खिलाड़ी होंगे और उन्हें खेलने के लिए 6 ओवर मिलेंगे। इस तरह कुल मैच 12 ओवरों का होगा। एक टीम के 6 में से 5 खिलाड़ी विकेटकीपर को छोड़कर गेंदबाजी कर सकता हैं। इनमें से 4 खिलाड़ी 1-1 ओवर फेंक सकते हैं। 1 खिलाड़ी 2 ओवर डालेगा, लेकिन उसके दोनों ओवर लगातार नहीं हो सकते हैं।
बल्लेबाजी की बात करें अगर कोई बल्लेबाज 50 रन बना लेता है, तो उसे नॉट आउट रहते हुए रिटायर होना पड़ेगा यानी वह 50 रन से आगे नहीं खेल सकता। अगर उसकी टीम के पूरे प्लेयर्स आउट हो जाते हैं। तब नॉट आउट बैटर आ सकता है।
आखिरी बल्लेबाज कर सकता है बैटिंग अगर टीम के 5 विकेट गिर जाते हैं और ओवर अभी बाकी हैं, तो आखिरी बल्लेबाज अकेला खेलता रहेगा। उसका जो साथी (5वां आउट हुआ खिलाड़ी) है, वो सिर्फ रनर बनकर दौड़ेगा। आखिरी बल्लेबाज को हमेशा स्ट्राइक पर रहना होगा। अगर उसका साथी रनर आउट हो गया, तो उसे भी आउट माना जाएगा।
हांगकांग सिक्सेस के लिए दोनों टीमें
भारत- दिनेश कार्तिक (कप्तान), स्टुअर्ट बिन्नी, रॉबिन उथप्पा, शाहबाज नदीम, प्रियांक पांचाल और भरत चिपली।
पाकिस्तान- अब्बास अफरीदी (कप्तान), मुहम्मद शहजाद, ख्वाजा नफय, माज सदाकत, शाहिद अजीज, अब्दुल समद, साद मसूद।