Newsleak

IND Vs SA WC Final 2025; PM Narendra Modi Virat Kohli | Sachin Tendulkar BCCI | भारतीय विमेंस टीम की ऐतिहासिक जीत पर देश में: पीएम मोदी से लेकर सचिन-विराट तक ने दी बधाई; BCCI देगा 51 करोड़ का इनाम

स्पोर्ट्स डेस्क3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारतीय विमेंस टीम रविवार को मुंबई में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनी। इस जीत के बाद पूरा देश खुशी से झूम उठा। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर पूर्व खिलाड़ियों ने टीम को बधाई दी है।

दूसरी ओर, इस जीत के बाद BCCI ने टीम को 51 करोड़ का इनाम देने का ऐलान किया। टीम के इस एतेहासिक जीत पर हम क्रिकेटर्स और सेलिब्रिटी के सोशल मीडिया के रिएक्शन जानेंगे…

हमारी खिलाड़ियों को बधाई- पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, ICC विमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में भारतीय टीम की शानदार जीत। फाइनल में उनका प्रदर्शन अद्भुत कौशल और आत्मविश्वास से भरा था। टीम ने पूरे टूर्नामेंट में असाधारण टीम वर्क और दृढ़ता दिखाई। हमारी खिलाड़ियों को बधाई। यह ऐतिहासिक जीत भविष्य के चैंपियन खिलाड़ियों को खेलों में शामिल होने के लिए प्रेरित करेगी।

लड़कियों ने भारत को गौरवान्वित किया- राष्ट्रपति मुर्मू राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लिखा, भारतीय विमेंस क्रिकेट टीम की सभी मेंबर्स को ICC विमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 जीतने पर मेरी हार्दिक बधाई। उन्होंने पहली बार जीत हासिल करके इतिहास रच दिया है। वे अच्छा खेल रही हैं और आज उन्हें अपनी प्रतिभा और प्रदर्शन के अनुरूप परिणाम मिला है। यह निर्णायक क्षण महिला क्रिकेट को और भी ऊंचाइयों पर ले जाएगा। जिस तरह से लड़कियों ने भारत को गौरवान्वित किया है, मैं उनकी प्रशंसा करती हूं।

विराट कोहली ने दी बधाई विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘ये लड़कियों ने इतिहास रच दिया है और एक भारतीय होने के नाते मुझे बहुत गर्व हो रहा है कि इतने सालों की मेहनत आज रंग लाई। वे सारी तालियों की हकदार हैं और हरमनप्रीत और पूरी टीम को इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए बहुत-बहुत बधाई। पर्दे के पीछे काम करने वाले पूरे स्क्वॉड और मैनेजमेंट को भी बधाई। शाबाश इंडिया। इस पल का भरपूर आनंद लें। यह हमारे देश में अनगिनत लड़कियों को खेल अपनाने के लिए प्रेरित करेगा। जय हिंद।’

सचिन ने किया ट्वीट सचिन तेंदुलकर ने एक्स पर लिखा, 1983 ने एक पूरी पीढ़ी को बड़े सपने देखने और उन सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित किया। आज, हमारी महिला क्रिकेट टीम ने कुछ सचमुच खास किया है। उन्होंने देश भर की अनगिनत युवा लड़कियों को बल्ला और गेंद उठाने, मैदान में उतरने और यह विश्वास करने के लिए प्रेरित किया है कि वे भी एक दिन यह ट्रॉफी उठा सकती हैं। यह भारतीय महिला क्रिकेट की यात्रा में एक निर्णायक क्षण है। शाबाश, टीम इंडिया। आपने पूरे देश को गौरवान्वित किया है।

इन क्रिकेटर्स ने भी दी बधाई युवराज सिंह ने कहा, टीम ने पूरे वर्ल्ड कप में अपना सब कुछ झोंक दिया और उतार-चढ़ाव के दौरान एक साथ रही। मोहम्मद कैफ ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, यह वो सपनों वाली रात है जब हरमनप्रीत की टीम को एक पहचान मिली और अरबों प्रशंसकों को खुशी। यह वर्ल्ड कप जीत लाखों को प्रेरित करेगी। इस देश की बेटियों के नाम एक सलाम।

खबरें और भी हैं…

Source link

Exit mobile version