स्पोर्ट्स डेस्क15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 17 दिसंबर को होने वाला टी-20 मैच रद्द होने के बाद दर्शकों को टिकट के पैसे वापस मिलेंगे। यह मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना था, लेकिन घने कोहरे के कारण टॉस तक नहीं हो सका। इसलिए दर्शकों को बिना मैच देखे ही लौटना पड़ा। इस मैच के रद्द होने के बाद दर्शकों को टिकट का पूरा पैसा वापस मिलेगा।
BCCI के एक अधिकारी ने बताया कि सभी इंटरनेशनल मैचों का इंश्योरेंस होता है, जो आयोजन करने वाली राज्य क्रिकेट एसोसिएशन कराती है। नियम के मुताबिक अगर मैच में एक भी गेंद फेंकी जाती, तो पैसा वापस नहीं मिलता, लेकिन यहां टॉस तक नहीं हुआ, इसलिए यूपी क्रिकेट एसोसिएशन इंश्योरेंस कंपनी से क्लेम करेगी।
यह प्रक्रिया पूरी होने में करीब 7 से 10 दिन लगेंगे। चूंकि टिकट ऑनलाइन बेचे गए थे, इसलिए दर्शकों की जानकारी उपलब्ध है। इंश्योरेंस का पैसा मिलने के बाद टिकट की रकम सीधे दर्शकों के बैंक खातों में वापस भेज दी जाएगी।

कोहरा कम होने का इंतजार करते फैंस।
मैच रद्द होने से दर्शकों ने पैसे लौटाने की मांग की थी मैच रद्द होने के बाद दर्शकों में नाराजगी देखने को मिली। लोगों का कहना था कि उन्होंने मैच देखने के लिए टिकट खरीदे थे और अपने पसंदीदा क्रिकेटरों को खेलते देखने की उम्मीद लेकर स्टेडियम पहुंचे थे। वहीं, कुछ युवाओं ने बताया कि उन्होंने 2–3 महीने तक पॉकेट मनी जमा कर टिकट खरीदा था। ऐसे में बिना एक भी गेंद फेंके मैच रद्द हो जाना उनके लिए निराशाजनक रहा। दर्शकों की मांग थी कि टिकट के पूरे पैसे वापस किए जाने चाहिए।
सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे 5 मैच की टी-20 सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे है। भारत ने पहला मैच 101 रन से जीता था, इसके बाद साउथ अफ्रीका ने मुल्लांपुर में खेले गए दूसरे मैच में 51 रन से जीतकर वापसी की। तीसरे मैच में धर्मशाला में भारत ने 7 विकेट से जीत हासिल करते हुए फिर बढ़त बना ली। आखिरी मैच 19 दिसंबर को अहमदबाद में खेला जाएगा।
2 साल पहले धर्मशाला में भारत-न्यूजीलैंड मैच रोका गया था 2 साल पहले 2023 वनडे वर्ल्ड कप में कोहरे के कारण भारत-न्यूजीलैंड मैच को रोका गया था। 15 से 20 मिनट के लिए कुछ समय तक मैच रुकने के बाद मुकाबला शुरू हुआ था। उस मुकाबले को भारत ने 4 विकेट से जीता था।
————————
मैच से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…
कोहरे के कारण IND-SA चौथा टी-20 मैच रद्द:अंपायर्स ने छठे निरीक्षण के बाद लिया फैसला

कोहरे के कारण भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा टी-20 रद्द कर दिया गया है। मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7 बजे से शुरू होना था, लेकिन घने कोहरे की वजह से टॉस भी नहीं हो पाया। अंपायर्स ने 6 बार कंडीशन का मुआयना किया। लेकिन, रात 9:30 बजे तक स्थिति में सुधार नहीं होने पर मैच रद्द कर दिया गया। पढ़ें पूरी खबर…