स्पोर्ट्स डेस्क2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

दिल्ली में हुए धमाके के बाद कोलकाता पुलिस ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम की सुरक्षा बढ़ा दी है। साथ ही भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें जहां ठहरी हुई हैं, उन होटलों के बाहर तैनात पुलिसकर्मियों की संख्या भी बढ़ाई गई है।
दरअसल साउथ अफ्रीकी टीम इस समय भारत दौरे पर है। टीम को 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी-20 मैच खेलने हैं। दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 14 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका पहले ही कोलकाता पहुंच चुकी हैं।
कोलकाता में विशेष सुरक्षा योजना सोमवार को हुए दिल्ली धमाके में 12 लोगों की जान चली गई है। इसके बाद कोलकाता पुलिस ने भारत और साउथ अफ्रीका दोनों टीमों की सुरक्षा को लेकर विशेष योजना तैयार की गई है। ईडन गार्डन्स और टीम होटलों के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। शहर के सभी प्रमुख प्रवेश और निकास बिंदुओं पर चेकिंग बढ़ा दी गई है।
कड़ी निगरानी में शुरू होगी नेट प्रैक्टिस भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें मंगलवार सुबह ईडन गार्डन्स में अभ्यास शुरू करेंगी। मैदान और आसपास के इलाकों में सीसीटीवी निगरानी और सुरक्षा कर्मियों की तैनाती को बढ़ाया गया है।
भारतीय टेटस कप्तान शुभमन गिल (दाहिने) प्रैक्टिस करते हुए।
पुलिस कमिश्नर करेंगे सुरक्षा का जायजा कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा मंगलवार को खुद ईडन गार्डन्स की सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा करेंगे। सोमवार को क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की एक संयुक्त बैठक हुई, जिसमें सुरक्षा व्यवस्था और अतिरिक्त एहतियाती कदमों पर चर्चा की गई।
दिल्ली धमाके में 12 की मौत, 21 घायल दिल्ली में सोमवार शाम करीब 6:52 बजे लाल किले के पास एक धीमी गति से चल रही गाड़ी में अचानक धमाका हो गया। धमाका इतना तेज था कि आस-पास खड़ी कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो चुकी है और 21 लोग घायल हुए हैं।
दिल्ली के लाल किला के पास सोमवार शाम हुए कार ब्लास्ट में हमलावर भी मारा गया है।
_________________
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
भारत में 15 साल से टेस्ट नहीं जीता साउथ अफ्रीका:इस बार भी राह आसान नहीं, स्पिन ऑलराउंडर देंगे बड़ी चुनौती; 6 फैक्टर्स पढ़िए
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन साउथ अफ्रीका भारत दौरे पर है, जहां उसे दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। अफ्रीकी टीम के लिए यह दौरा आसान नहीं होगा, क्योंकि वह 15 साल से भारत में एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत सकी है। हालांकि, साउथ अफ्रीका जून 2025 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) जीतने के बाद एक भी सीरीज नहीं हारा है। पूरी खबर .