IND Vs SA 2nd Test; Senuran Muthusamy Cricket Journey | Virat Kohli | कौन हैं भारत के खिलाफ शतक जमाने वाले मुथुसामी: 11 साल की उम्र में पिता को खोया; कोहली को बनाया पहला इंटरनेशनल शिकार

गुवाहाटी10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अपने करियर की पहली सेंचुरी लगाने वाले सेनुरन मुथुसामी सुर्खियों में हैं। उनका जन्म भले ही 22 फरवरी 1994 को साउथ अफ्रीका के डरबन में हुआ हो, लेकिन उनके पूर्वज भारत के तमिलनाडु के नागपट्टिनम के रहने वाले थे।

साउथ अफ्रीका के इस ऑल-राउंडर ने अपना टेस्ट डेब्यू भी भारत के खिलाफ किया था। 2 अक्टूबर 2019 को विशाखापट्टनम में खेले गए मैच में उनका पहला इंटरनेशनल विकेट विराट कोहली थे। कोहली को उन्होंने 20 रन पर कॉट एंड बोल्ड किया था।

परिवार और शुरुआती जीवन सेनुरन एक तमिल हिंदू परिवार से आते हैं। साउथ अफ्रीका में रहते हुए भी वे भारतीय परंपराओं, मंदिर दर्शन और योग से जुड़े रहते हैं। 6 फीट 3 इंच लंबे इस खिलाड़ी ने बचपन से ही क्रिकेट में रुचि दिखाई। उन्होंने शुरूआती पढ़ाई डरबन के क्लिफ्टन स्कूल में की और यहीं से उनकी क्रिकेट ट्रेनिंग शुरू हुई।

उनके पिता ने ही उन्हें क्रिकेट से परिचित कराया था, लेकिन जब वे 11 साल के थे तभी पिता का निधन हो गया। यह उनके जीवन का सबसे कठिन दौर था। इसके बाद उनकी मां ने ही उन्हें संभाला, कोचिंग दिलवाई और क्रिकेट करियर आगे बढ़ाने में हर कदम पर साथ दिया।वह अपनी दादी के भी बेहद करीब थे, जो बचपन में उनकी प्रैक्टिस में मदद करती थीं।

टेस्ट डेब्यू से मिली पहचान 31 साल के मुथुसामी ने 2019 में विशाखापट्टनम में भारत के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया। इस मैच में विराट कोहली का विकेट झटकर वे अचानक सुर्खियों में आ गए। यह विकेट उनके करियर का पहला अंतरराष्ट्रीय विकेट था।

डोमेस्टिक क्रिकेट और SA20 लीग मुथुसामी ने 2013 में क्वाजुलु-नताल से फर्स्ट-क्लास क्रिकेट की शुरुआत की। धीरे-धीरे प्रदर्शन बेहतर होता गया और वे डॉल्फिंस टीम के अहम खिलाड़ी बने। उनके शानदार खेल के कारण डॉल्फिंस प्लेयर ऑफ द ईयर उन्हें भी चुना गया।

वे डोमेस्टिक SA20 लीग में प्रिटोरिया कैपिटल्स के लिए खेलते हैं, जहां उन्होंने 14 पारियों में 141 रन और 15 विकेट लेकर एक भरोसेमंद ऑल-राउंडर की भूमिका निभाई है।

पाकिस्तान के खिलाफ यादगार 89 रन रावलपिंडी टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने अपने करियर की सबसे अहम पारियों में से एक खेली।जब दक्षिण अफ्रीका 185/5 पर संघर्ष कर रहा था, तब मुथुसामी ने नाबाद 89 रन बनाए और टीम को बढ़त दिलाई। इस प्रदर्शन के कारण वे दो मैचों की सीरीज के टॉप परफॉर्मर्स में शामिल रहे।

भारत में रचा इतिहास भारत में खेले जा रहे मौजूदा टेस्ट में शतक लगाकर मुथुसामी खास रिकॉर्ड बना गए। वे भारतीय सरजमीं पर 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाने वाले सिर्फ दूसरे विदेशी खिलाड़ी बन गए।

इससे पहले यह उपलब्धि 2019 में क्विंटन डिकॉक ने हासिल की थी। मुथुसामी की इस पारी ने साउथ अफ्रीका को मैच में मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है।

ग्रीम स्मिथ, मार्क बाउचर की लिस्ट में शामिल सेनुरन मुथुसामी साउथ अफ्रीका के चौथे ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश तीनों के खिलाफ टेस्ट में 50+ रन की पारी खेली है। उनसे पहले यह उपलब्धि ग्रीम स्मिथ, मार्क बाउचर और टेम्बा बावुमा ने हासिल की थी।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment