ind vs nz odi indore tickets booking rohit sharma virat kohli shubman gill | भारत-न्यूजीलैंड तीसरे वनडे के टिकट 3 जनवरी को मिलेंगे: 800 रुपए से शुरुआत होगी, 18 जनवरी को खेला जाएगा मैच

इंदौर3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज के मैचों के लिए टिकट की बिक्री शुरू हो चुकी है। लेकिन, बुक माय शो पर टिकट नहीं मिल जा रहे हैं। 14 जनवरी को राजकोट में होने वाले मैचों के टिकट की बिक्री इस हफ्ते के बाद शुरू होगी। जबकि, 18 जनवरी को तीसरे मुकाबले के टिकट 3 जनवरी को सुबह 5 बजे से मिलेंगे।

GCA के एक सूत्र ने बताया कि हमारे यहां अभी विजय हजारे ट्रॉफी के मैच चल रहे हैं। इसलिए टिकट की बिक्री लेट शुरू होगी। MPCA ने बताया कि 18 जनवरी को होने वाले इस मैच की टिकट की बिक्री 3 जनवरी को सुबह 5 बजे से शुरू होगी।

फैंस www.district.in से टिकट खरीद सकेंगे। एक व्यक्ति अधिकतम चार टिकट खरीद सकेगा। 3 साल से बड़े बच्चों के टिकट लेना होंगे। यह 8वां वनडे मुकाबला होगा, जो होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड का भारत दौरा 11 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। वनडे सीरीज का पहला मैच बड़ौदा में खेला जाएगा। उसके बाद राजकोट और इंदौर में मैच होंगे।

सबसे सस्ता टिकट 800 रुपए का सभी टिकट ऑनलाइन बुक होंगे, जो दर्शकों को ऑनलाइन टिकट एजेंसी द्वारा कुरियर के माध्यम से घर तक डिलीवर होंगे। मैच का सबसे सस्ता टिकट 800 रुपए व सबसे महंगा टिकट 7 हजार रुपए का होगा।

कैसे बुक करें टिकट

  • सबसे पहले www.district.in के होम पेज पर जाएं।
  • आपको टॉप इवेंट्स में न्यूजीलैंड टूर ऑफ इंडिया का बैनर दिखेगा। बैनर पर क्लिक करें।
  • बुक टिकट पर जाइए और अपनी पसंद की टिकट का चयन करिए।
  • आखिरी में संबंधित टिकट के पमेंट का ऑप्शन आएगा। सुरक्षित माध्यम से पेमेंट करिए।

स्टुडेंट-विकलांग कोटे के टिकट बिके विद्यार्थी छूट व विकलांग कोटे के टिकट बुधवार सुबह 11 बजे से बिकना शुरू हुए थे, जो वेबसाइट खुलने के कुछ ही सेकंड में सारे टिकट बिक गए।

टिकट एजेंसी पर धांधली के आरोप दर्शकों ने टिकट एजेंसी पर धांधली के आरोप लगाए हैं। कुछ दर्शकों का कहना है कि समय पर वेबसाइट ओपन ही नहीं हुई, जबकि अन्य लोगों ने जानकारी सबमिट करने के दौरान वेबसाइट क्रैश होने की बात कही।

—————————————————-

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment