Newsleak

IND Vs AUS T20 Records; Abhishek Sharma | Suryakumar Yadav Captaincy | सूर्या की कप्तानी में भारत कभी सीरीज नहीं हारा: अभिषेक के सबसे तेज 1000 टी-20 रन; भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के टॉप रिकॉर्ड्स

स्पोर्ट्स डेस्क4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को टी-20 सीरीज में 2-1 से हरा दिया। 5 मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला ब्रिस्बेन में बेनतीजा रहा। ओपनर अभिषेक शर्मा टी-20 में सबसे तेज एक हजार रन बनाने वाले बैटर बने।

शनिवार को सूर्यकुमार यादव ने अपनी कप्तानी में भारत को छठी सीरीज जिता दी। इससे पहले तीसरे टी-20 में होबार्ट स्टेडियम में भारत ने उस ग्राउंड पर सबसे बड़ा रन चेज किया था।

पढ़िए IND Vs AUS टी-20 सीरीज के टॉप-9 रिकॉर्ड्स…

1. सूर्या की कप्तानी में भारत टी-20 सीरीज नहीं हारा सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत अब तक टी-20 सीरीज नहीं हारा है। टीम ने सूर्या की कप्तानी में 2023 से अब तक 7 सीरीज खेलीं। एक ड्रॉ रही। बाकी 6 भारत ने जीतीं। सूर्या ने भारत को सितंबर में एशिया कप का खिताब भी दिलाया था। ओवरऑल सूर्या की कप्तान का रिकॉर्ड भी शानदार रहा है। उनकी कप्तानी में भारत ने 27 मैचों में जीत हासिल की है।

2. अभिषेक ने सूर्या के रिकॉर्ड को तोड़ा भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा टी-20 में बॉल के हिसाब से सबसे तेज एक हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने 528 बॉल और 28 इनिंग में यह कारनामा कर दिखाया। उनसे पहले यह रिकॉर्ड सूर्यकुमार यादव के नाम था। सूर्या ने 573 बॉल और 31 इनिंग में एक हजार रन बनाए थे।

अभिषेक टी-20 इनिंग के हिसाब से दूसरे सबसे तेज हजार रन बनाने वाले भारतीय हैं। पहले नंबर पर विराट कोहली हैं, जिन्होंने मात्र 27 इनिंग में हजार रन बना लिए थे।

3. ऑस्ट्रेलिया में कभी भी टी-20 सीरीज नहीं हारा भारत सीरीज जीतने के साथ भारत का ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर टी-20 सीरीज में नहीं हारने का रिकॉर्ड कायम है। टीम ने 2008 से अब तक ऑस्ट्रेलिया में 5 सीरीज खेलीं। इनमें से 3 में जीत मिली है, जबकि दो ड्रॉ रहीं।

4. भारत ने आयरलैंड का रिकॉर्ड तोड़ा होबार्ट में भारत ने सबसे बड़ा रन चेज किया। इस मैदान पर भारतीय टीम अपना पहला टी-20 इंटरनेशनल खेल रही थी। इससे पहले 2022 टी-20 वर्ल्ड कप में आयरलैंड ने स्कॉटलैंड के खिलाफ 180 रन चेज किए थे। भारत ने 188 रन का टारगेट चेज कर लिया।

5. टिम डेविड भारत के खिलाफ फास्टेस्ट फिफ्टी लगाने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई टिम डेविड भारत के खिलाफ सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए। उन्होंने होबार्ट में 23 बॉल पर अर्धशतक पूरा किया। पहले नंबर पर कैमरन ग्रीन हैं। उन्होंने हैदराबाद में 19 बॉल पर अर्धशतक लगाया था।

6. अर्शदीप ने कुलदीप की बराबरी की अर्शदीप सिंह ने भारत के लिए टी-20 में सबसे ज्यादा बार 3 विकेट लेने के मामले में कुलदीप यादव की बराबरी कर ली। अर्शदीप ने तीसरे मुकाबले के 4 ओवर में 35 रन देकर 3 विकेट लिए। यह उनका 14वां 3-विकेट हॉल रहा। कुलदीप के नाम भी इतनी ही बार 3-विकेट हॉल हैं।

7. ऑस्ट्रेलिया में भारत की सबसे बड़ी जीत भारत ने चौथे टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 48 रन से हराया। यह इंडिया की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसके घर में सबसे बड़ी जीत रही। पिछला रिकॉर्ड 37 रन का था, जो भारत ने 2016 में एडिलेड में बनाया था।

8. दुबे के प्लेइंग-11 में रहते हुए भारत की 37 मैच बाद पहली हार शिवम दुबे ने 2019 में भारत के लिए टी-20 डेब्यू किया था। तब शुरुआती 5 मुकाबलों में टीम को 2 हार मिली थी। इसके बाद दुबे के प्लेइंग-11 में रहते हुए भारत ने 37 मैच खेले और एक भी नहीं गंवाया। अब जाकर ऑस्ट्रेलिया के सामने टीम कोई मुकाबला हारी है। इनमें 4 मैच टाई (सुपर ओवर में भारत जीता), एक बेनतीजा और 2 मैच टॉस के बाद बारिश में रद्द हो गए।

दुबे के बाद यह रिकॉर्ड युगांडा के बल्लेबाज पास्कल मुरुंगी के नाम है। उनके खेलते हुए टीम लगातार 26 मैच नहीं हारी थी। तीसरे नंबर पर भारत के जसप्रीत बुमराह हैं। उनके रहते भारत 24 मैच जीता था।

9. बॉल के हिसाब से भारत की दूसरी सबसे बड़ी टी-20 हार बॉल बाकी रहने के हिसाब से टी-20 में भारत की दूसरी सबसे बड़ी हार रही। टीम शुक्रवार को 40 गेंद बाकी रहते हार गई। इससे पहले 2008 में मेलबर्न में ही टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 58 गेंदें रहते हार गई थी।

—————————– मैच से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… भारत ने ऑस्ट्रेलिया से टी-20 सीरीज जीती

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में टी-20 सीरीज में 2-1 से हरा दिया है। 5 मैचों की टी-20 सीरीज का 5वां और आखिरी मुकाबला भी बारिश के कारण बेनतीजा रहा है। पहला मैच भी बेनतीजा हुआ था। सीरीज का चौथा और तीसरा मैच भारत ने जीता था। जबकि ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा मैच जीता था। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Source link

Exit mobile version