Newsleak

IND VS AUS Squad Controversy; Gautam Gambhir Harshit Rana | Srikanth | श्रीकांत बोले-हर्षित को चुना, क्योंकि वे जी-हजूरी करते हैं: गंभीर का जवाब- 23 साल के खिलाड़ी को निशाना बनाना शर्मनाक

नई दिल्ली2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचवाते कप्तान शुभमन गिल, कोच गौतम गंभीर और कुलदीप यादव। गंभीर ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस अटेंड की। - Dainik Bhaskar

ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचवाते कप्तान शुभमन गिल, कोच गौतम गंभीर और कुलदीप यादव। गंभीर ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस अटेंड की।

भारत के हेड कोच गौतम गंभीर ने मंगलवार को पूर्व कप्तान क्रिस श्रीकांत पर पलटवार किया है। उन्होंने नई दिल्ली में वेस्टइंडीज पर 7 विकेट की जीत के बाद कहा- ‘एक 23 वर्षीय खिलाड़ी को निशाना बनाना शर्मनाक है।’

श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर आरोप लगाया था- ‘राणा केवल गंभीर की वजह से भारतीय टीम में हैं। उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वनडे टीम में इसलिए चुना गया, क्योंकि वे गंभीर की जी-हुजूरी करते हैं।’

दिल्ली के तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने पिछले साल गंभीर के मुख्य कोच बनने के बाद तीनों फॉर्मेट में डेब्यू किया है। उन्होंने दो टेस्ट, पांच वनडे और तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। जबकि भारतीय टीम ने गंभीर की कोचिंग में 7 टेस्ट, 11 वनडे और 25 टी-20 मैच खेले हैं।

श्रीकांत के बयान से जुड़े एक सवाल के जवाब में गंभीर ने कहा-

यह शर्मनाक है कि कोई व्यक्ति अपना यूट्यूब चैनल चलाने के लिए 23 साल के खिलाड़ी को निशाना बना रहा है। अगर आप मुझे निशाना बनाना चाहते हैं, तो बनाइए। मैं इससे निपट सकता हूं, लेकिन यूट्यूब व्यूज के लिए 23 साल के युवा खिलाड़ी को ट्रोल करना शर्मनाक है।

गंभीर ने कहा-

उनके (राणा के) पिता चयनकर्ता नहीं हैं। उन्होंने अपनी योग्यता के आधार पर टीम में जगह बनाई है। इन युवा लड़कों को निशाना मत बनाइए।

श्रीकांत की पूरी बात…

श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा था-

केवल एक सदस्य है, हर्षित राणा…कोई नहीं जानता कि वह टीम में क्यों है। सबसे अच्छा यही है कि हर्षित राणा की तरह बनें। टीम में चयन के लिए गंभीर की लगातार हां में हां मिलाते रहें।

क्या है पूरा मामला?

19 अक्टूबर को भारतीय चयनकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज का ऐलान किया था। यहां हर्षित राणा को टीम में जगह दी गई थी। इस पर पूर्व भारतीय कप्तान क्रिस श्रीकांत ने सवाल उठाया था।

यह सवाल इसलिए उठा, क्योंकि गंभीर और हर्षित दिल्ली के रहने वाले हैं। दोनों KKR के जरिए एक-दूजे से जुड़े हुए हैं। जब गंभीर KKR के मेंटोर थे, तब हर्षित राणा 2024 का IPL जीतने वाली टीम का हिस्स्सा थे।

KKR ने SRH को 8 विकेट से हराकर टाइटल जीता था।

————————————— भारत ने दिल्ली टेस्ट जीत कर 2-0 से क्लीन स्वीप किया

कुलदीप यादव प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने मैच में 8 विकेट झटके। कुलदीप को पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 3 विकेट मिले।

भारतीय टीम ने दिल्ली टेस्ट 7 विकेट से जीतकर वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर लिया। टीम ने मंगलवार को दूसरे टेस्ट में इंडीज को 7 विकेट से हराया। भारत ने पहला टेस्ट पारी और 140 रन से जीता था। शुभमन गिल ने बतौर कप्तान पहली टेस्ट सीरीज जीती है। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

Source link

Exit mobile version