16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

साउथ अफ्रीका का भारतीय दौरे पर पहला टेस्ट मैच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच नंवबर में कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया था।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच नवंबर 2025 में कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए टेस्ट मैच की पिच को ICC मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने ‘संतोषजनक’ रेटिंग दी है। इस रेटिंग के साथ ईडन गार्डन्स पर किसी तरह का कोई जुर्माना या कार्रवाई नहीं होगी।
मैच 3 दिन में खत्म हुआ था यह टेस्ट मैच सिर्फ तीन दिन में समाप्त हो गया था। साउथ अफ्रीका ने भारत को 30 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी। इसके बाद गुवाहाटी में खेले गए दूसरे टेस्ट में भी साउथ अफ्रीका ने जीत दर्ज की और सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली।
पिच को लेकर क्यों हुआ विवाद? कोलकाता टेस्ट के दौरान और बाद में पिच को लेकर काफी बहस हुई थी। भारत के हेड कोच गौतम गंभीर ने मैच के बाद कहा था कि यह वही पिच थी जिसकी टीम ने मांग की थी और उन्होंने क्यूरेटर सुजान मुखर्जी की तारीफ भी की थी। हालांकि, दूसरे टेस्ट से पहले टीम के बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने इस बयान का खंडन किया। उन्होंने कहा कि गंभीर ने यह बात क्यूरेटर को बचाने के लिए कही थी और टीम को असमान उछाल वाली पिच की उम्मीद नहीं थी।
कोलकाता टेस्ट की पिच कैसी थी? ईडन गार्डन्स की पिच पर पहले ओवर से ही गेंद का उछाल असमान नजर आया। मैच आगे बढ़ने के साथ पिच से तेज टर्न भी मिलने लगा। इस पिच से तेज गेंदबाजों और स्पिनरों दोनों को मदद मिली। साउथ अफ्रीका की जीत में ऑफ-स्पिनर साइमन हार्मर और लेफ्ट-आर्म तेज गेंदबाज मार्को यानसन ने अहम भूमिका निभाई। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने पहले दिन पांच विकेट लिए।

कोलकाता टेस्ट में हर समय गेंद का उछाल असमान रहा।
कोई भी टीम 200 रन नहीं बना सकी मैच में हालात इतने मुश्किल थे कि कोई भी टीम एक भी पारी में 200 रन तक नहीं पहुंच सकी। चौथी पारी में 124 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 93 रन पर ऑलआउट हो गई।
ICC की पिच रेटिंग व्यवस्था चार स्तरों की होती है- बहुत अच्छी (Very Good), संतोषजनक (Satisfactory), असंतोषजनक (Unsatisfactory) और सबसे निचला स्तर अनफिट (Unfit)। असंतोषजनक रेटिंग पर मैदान को 1 डिमेरिट पॉइंट मिलता है, जबकि अनफिट रेटिंग पर 2 डिमेरिट पॉइंट के साथ अंतरराष्ट्रीय मैचों पर बैन भी लग सकता है। पांच साल में 6 डिमेरिट पॉइंट मिलने पर 12 महीने का बैन संभव है।
MCG की पिच को मिली थी असंतोषजनक रेटिंग हाल ही में एशेज सीरीज के दौरान मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) की पिच को बॉक्सिंग डे टेस्ट के बाद ‘असंतोषजनक’ रेटिंग दी गई थी। वह मैच भी सिर्फ दो दिन में समाप्त हो गया था और MCG को एक डिमेरिट पॉइंट मिला था।
_________________
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
हरमनप्रीत बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टी-20 जीतने वाली महिला:दीप्ति हाईएस्ट विकेट-टेकर, मंधाना के 10 हजार रन पूरे; टॉप रिकॉर्ड्स

भारतीय महिला टीम ने तिरुवनंतपुरम में खेले गए पांचवें टी-20 मुकाबले में श्रीलंका को 15 रन से हराकर सीरीज पर 5-0 से क्लीन स्वीप किया। इस जीत के साथ कप्तान हरमनप्रीत कौर विमेंस टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली कप्तान बन गईं। पूरी खबर