Newsleak

ICC Olympics 2028 Qualification; Pakistan Vs India | NZ SL Bangladesh | ओलिंपिक 2028 में भारत-पाकिस्तान मैच होना मुश्किल: न्यूजीलैंड, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को क्वालिफायर खेलना पड़ सकता है

स्पोर्ट्स डेस्क28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
2023 में खेले गए एशियन गेम्स में क्रिकेट को तीसरी बार जगह मिली थी। इससे पहले इसे 2010 और 2014 में शामिल किया था। 2023 में खेले गए एशियन गेम्स में भारतीय क्रिकेट टीम ने गोल्ड जीता था, यह फोटो उसी समय की है। - Dainik Bhaskar

2023 में खेले गए एशियन गेम्स में क्रिकेट को तीसरी बार जगह मिली थी। इससे पहले इसे 2010 और 2014 में शामिल किया था। 2023 में खेले गए एशियन गेम्स में भारतीय क्रिकेट टीम ने गोल्ड जीता था, यह फोटो उसी समय की है।

लॉस एंजेलिस ओलिंपिक 2028 में क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान मुकाबले पर संशय बना हुआ है। इसका मुख्य कारण इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा ओलिंपिक क्वालिफिकेशन के लिए निर्धारित क्षेत्रीय योग्यता प्रणाली है।

128 साल बाद 2028 ओलिंपिक में क्रिकेट की वापसी हो रही है, जिसमें मेंस और विमेंस टीमें टी-20 फॉर्मेट में हिस्सा लेंगी। इसमें 6-6 टीमें हिस्सा लेंगी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुबई में हुई मीटिंग में टीमों की भागीदारी को लेकर बातचीत हुई है, और यह तय किया गया है कि पांच टीमें हर रीजन/कॉन्टिनेंट की टॉप रैंक वाली टीम से आएंगी, जबकि छठी टीम ग्लोबल क्वालिफायर से आएगी। ICC जल्द ही इसकी डिटेल्स शेयर करेगा, लेकिन रोडमैप लगभग फाइनल हो गया है।

यह फोटो 1900 के पेरिस ओलिंपिक में क्रिकेट इवेंट की है। तब ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस की टीमों ने इसमें हिस्सा लिया था।

एशिया, ओशिनिया, यूरोप और अफ्रीका से टॉप-टॉप टीमें होंगी क्वालिफाई रिपोर्ट के अनुसार, ICC ने ओलिंपिक के लिए क्षेत्रीय योग्यता प्रणाली लागू करने का फैसला किया है। इसके तहत एशिया, ओशिनिया, यूरोप, और अफ्रीका की टॉप रैंक वाली टीमें क्वालिफाई करेंगी। मेजबान देश होने के नाते अमेरिका (अमेरिका क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए) को भी सीधा प्रवेश मिलेगा।

इस प्रणाली से वेस्टइंडीज की टीमें भी प्रभावित हो सकती हैं, क्योंकि कैरेबियाई देशों को अमेरिका के साथ एक ही क्षेत्र में रखा गया है। वर्तमान टी-20 रैंकिंग के आधार पर, भारत (एशिया), ऑस्ट्रेलिया (ओशिनिया), ग्रेट ब्रिटेन (यूरोप), और साउथ अफ्रीका (अफ्रीका) क्वालिफाई करेंगे। अमेरिका मेजबान के रूप में हिस्सा लेगा।

हालांकि, न्यूजीलैंड (वर्तमान में टी-20 रैंकिंग में चौथे स्थान पर) को ओशिनिया क्षेत्र से ऑस्ट्रेलिया (दूसरे स्थान पर) के सामने क्वालिफाई करने का मौका नहीं मिलेगा। इसी तरह, पाकिस्तान (आठवें स्थान पर) और श्रीलंका (सातवें स्थान पर) को एशिया क्षेत्र से भारत के सामने जगह नहीं मिलेगी।

महिला टूर्नामेंट का क्वालिफिकेशन विमेंस टी-20 टूर्नामेंट के लिए क्वालिफिकेशन अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के आधार पर तय होगा। इस तरह, मेंस और विमेंस टूर्नामेंट के लिए अलग-अलग क्वालिफिकेशन प्रक्रियाएं अपनाई जाएंगी।

ओलिंपिक में क्रिकेट केवल एक बार खेला गया ओलिंपिक में क्रिकेट केवल एक बार शामिल हुआ था। ओलिंपिक में 128 साल बाद क्रिकेट की वापसी होगी। इससे पहले क्रिकेट 1900 के पेरिस ओलिंपिक में शामिल हुआ था। तब ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस की टीमों ने इसमें हिस्सा लिया था। ग्रेट ब्रिटेन ने गोल्ड और फ्रांस ने सिल्वर मेडल जीता था। दोनों टीमों के बीच केवल एक ही मैच खेला गया था और इसी मैच को फाइनल घोषित कर दिया गया था।

खबरें और भी हैं…

Source link

Exit mobile version