Newsleak

ICAI CA September 2025 Result Released Mukund Agaiwal from MP Tops Final Exam | ICAI CA सितंबर रिजल्‍ट जारी: 11,466 कैंडिडेट्स CA के लिए क्‍वालिफाई, एमपी के मुकुंद आगिवाल टॉपर; देखें पूरा रिजल्‍ट

  • Hindi News
  • Career
  • ICAI CA September 2025 Result Released Mukund Agaiwal From MP Tops Final Exam

36 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया यानी ICAI ने सितंबर सेशन के फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षाओं के रिजल्‍ट घोषित कर दिए हैं। ICAI ने निर्धारित समय से पहले रिजल्‍ट जारी किए हैं। फाउंडेशन परीक्षा में एल.राजलक्ष्‍मी, इंटरमीडिएट में नेहा खानवानी और फाइनल परीक्षा में मुकुंद आगीवाल टॉपर बने हैं।

परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट icai.org, icai.nic.in और caresults.icai.org पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं । रिजल्‍ट चेक करने के लिए अपना 6 डिजिट का रोल नंबर दर्ज करना होगा।

फाउंडेशन रिजल्‍ट के लिए यहां क्लिक करें

इंटरमीडिएट रिजल्‍ट के लिए यहां क्लिक करें

फाइनल रिजल्‍ट के लिए यहां क्लिक करें

फाउंडेशन परीक्षा में 14,609 पास हुए

इस बार देशभर के 2.5 लाख से ज्‍यादा कैंडिडेट्स ने ये परीक्षा दी थी। फाउंडेशन परीक्षा में कुल 98,827 कैंडिडेट्स ने भाग लिया, जिनमें से 14,609 पास हुए। चेन्नई की एल.राजलक्ष्मी ने 360 अंकों (90%) के साथ फाउंडेशन परीक्षा में टॉप किया, जबकि दूसरे स्थान पर प्रेम अग्रवाल (354 अंक) और तीसरे स्थान पर नील राजेश शाह (353 अंक) रहे।

इंटरमीडिएट परीक्षा में नेहा खानवानी ने टॉप किया

इंटरमीडिएट परीक्षा के ग्रुप-I में 93,074 कैंडिडेट्स शामिल हुए, जिनमें से 8,780 पास हुए। वहीं ग्रुप-II में 69,768 उम्मीदवारों में से 18,938 ने सफलता हासिल की। इस परीक्षा में नेहा खानवानी, कृति शर्मा और अक्षत बिरेंद्र नौटियाल को टॉप तीन पोजीशन मिलीं।

एमपी के मुकुंद आगिवाल बने फाइनल टॉपर

फाइनल परीक्षा के रिजल्‍ट में 11,466 उम्मीदवार सफल होकर चार्टर्ड एकाउंटेंट बने हैं। ग्रुप-I में 51,955 उम्मीदवारों ने भाग लिया जबकि ग्रुप-II में 32,273 उम्‍मीदवार शामिल हुए। 16,800 उम्मीदवार दोनों ग्रुप की परीक्षा में शामिल हुए। फाइनल परीक्षा में मध्य प्रदेश के धामोद के मुकुंद आगिवाल ने टॉप किया जबकि तेजस मुंदड़ा दूसरे और बाकुल गुप्ता तीसरे स्थान पर रहे।

ऑफिशियल वेबसाइट पर देखें मार्कशीट

परीक्षा में पास होने के लिए प्रत्येक पेपर में कम से कम 40 प्रतिशत नंबर और कुल मिलाकर 50 प्रतिशत नंबर स्‍कोर करने होते हैं। जिन कैंडिडेट्स को 70 प्रतिशत या उससे ज्‍यादा नंबर मिले हैं, उन्हें ‘पास विद डिस्टिंक्शन’ का दर्जा दिया गया है। ICAI ने सभी उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे अपनी डिजिटल मार्कशीट और मेरिट लिस्ट ऑफिशियल वेबसाइट से ही डाउनलोड करें।

————————

ये खबरें भी पढ़ें…

ग्रैंडमास्टर व‍िश्वनाथन आनंद के नाम पर FIDE वर्ल्ड कप ट्रॉफी: 5 बार वर्ल्ड चेस चैंपियन बने, तीनों पद्म सम्‍मान मिले; जानें पूरी प्रोफाइल

FIDE वर्ल्ड चेस कप 2025 की नई ट्रॉफी को अब आधिकारिक तौर पर ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद के नाम पर ‘विश्वनाथन आनंद ट्रॉफी’ के रूप में जाना जाएगा। यह घोषणा 31 अक्टूबर 2025 को गोवा में FIDE वर्ल्ड चेस कप 2025 के उद्घाटन समारोह के दौरान की गई थी। भारत 23 साल बाद इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source link

Exit mobile version