How did the Indian players perform in the 1-2 series loss? | 1-2 की सीरीज हार में कैसा खेले भारतीय प्लेयर्स: रोहित टॉप स्कोरर, हर्षित ने सबसे ज्यादा विकेट लिए, गिल ने निराश किया; रेटिंग्स

स्पोर्ट्स डेस्क15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ऑस्ट्रेलिया में 3 मैचों की वनडे सीरीज भारत ने 1-2 से गंवा दी। शुरुआती 2 वनडे में ऑस्ट्रेलिया पूरी तरह हावी रहा, लेकिन आखिरी मुकाबले में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भारत को जीत दिला दी। रोहित 202 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द सीरीज बने, वहीं हर्षित राणा टॉप विकेट टेकर रहे।

स्टोरी में भारतीय प्लेयर्स की रेटिंग…

1. शुभमन गिल: 2/10 टीम इंडिया के नए युवा कप्तान शुभमन गिल अपनी लीडरशिप की पहली वनडे सीरीज में बैट से कुछ कमाल नहीं दिखा सके। वे 3 मुकाबले मिलाकर भी ओपनिंग करने के बावजूद 50 रन तक नहीं बना सके। 24 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा, वे महज 14.33 की औसत से रन बना सके। जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में किसी भी भारतीय कप्तान का सबसे खराब प्रदर्शन रहा।

2. रोहित शर्मा: 8/10 भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा सीरीज के पहले मुकाबले में 8 रन ही बना सके। उन्होंने दूसरे वनडे में कमबैक किया और धीमी, लेकिन संभली हुई पारी खेलकर 73 रन बना दिए। उनकी पारी के दम पर टीम ने सम्मानजनक स्कोर बनाया। तीसरे वनडे में उन्होंने 121 रन की पारी खेली और टीम को 3-0 की हार झेलने से रोक दिया। वे प्लेयर ऑफ द सीरीज भी बने, लेकिन पहले मुकाबले की परफॉर्मेंस ने उनके 2 नंबर काट दिए।

3. विराट कोहली: 4/10 अपने पसंदीदा देश ऑस्ट्रेलिया में शायद आखिरी सीरीज खेलने उतरे विराट कोहली अच्छी शुरुआत नहीं कर सके। वे शुरुआती दोनों मुकाबलों में खाता तक नहीं खोल सके। तीसरे वनडे में उन्होंने जोश हेजलवुड के खिलाफ सिंगल को भी सेलिब्रेट किया। फिर 74 रन की नॉटआउट पारी खेली और टीम को जीत दिला दी।

4. श्रेयस अय्यर: 6/10 टीम इंडिया के बेस्ट नंबर-4 बैटर श्रेयस अय्यर पहले वनडे में 11 रन ही बना सके। हालांकि, तब बारिश के कारण मैच के ओवर कम कर दिए गए और तेजी से रन बनाना जरूरी हो गया था। दूसरे वनडे में अय्यर ने 61 रन बनाए और टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। तीसरे मुकाबले में उन्हें बैटिंग का मौका नहीं मिला। उन्होंने अपनी फील्डिंग से कुछ बेहतरीन कैच पकड़े और टीम को अहम सफलताएं दिलाईं।

5. केएल राहुल: 4/10 विकेटकीपर बैटर केएल राहुल भी 2 ही पारियों में बैटिंग कर सके। पहले मुकाबले में उन्होंने तेजी से 38 रन बनाए और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। दूसरे मुकाबले में 11 रन ही बना सके, जिस कारण टीम बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच पाई। राहुल की विकेटकीपिंग भी सीरीज में औसत ही रही।

6. अक्षर पटेल: 7/10 लेफ्ट आर्म स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने बैट और बॉल दोनों से बेहतरीन योगदान दिया। पहले मुकाबले में उन्होंने 31 रन की अहम पारी खेली। फिर दूसरे वनडे में 44 रन बनाकर टीम को 250 के पार पहुंचाया। उन्होंने गेंदबाजी भी कसी हुई की और ज्यादा रन नहीं खर्च किए। हालांकि, वे 3 मुकाबलों में 3 ही विकेट ले सके।

7. नीतीश रेड्डी: 3/10 बैटिंग ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी को 2 मुकाबलों में मौके मिले, लेकिन वे कुछ खास नहीं कर सके। पहले मैच में उन्होंने 19 रन बनाए, लेकिन दूसरे मुकाबले में 8 रन ही बना सके। उन्हें नंबर-8 पर बैटिंग कराने का कारण ही यह था कि टीम आखिर में रन बना सके, लेकिन वे इसमें कामयाब नहीं रहे। रेड्डी को बॉलिंग का मौका भी नहीं मिला।

8. वॉशिंगटन सुंदर: 7/10 स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने 3 मैच में 5 विकेट निकाले। तीसरे और दूसरे वनडे में उन्होंने 2-2 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियन बैटर्स पर दबाया। हालांकि, वे बैट से कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ सके, 2 पारियों में उनके नाम 22 रन ही रहे।

9. हर्षित राणा: 8/10 तेज गेंदबाज हर्षित राणा सीरीज के टॉप विकेट रहे। उन्होंने 3 मुकाबलों में 6 विकेट लिए। हर्षित ने ही आखिरी मैच में 4 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को 250 रन के अंदर समेटने में बड़ा योगदान दिया। उन्होंने दूसरे वनडे में बैट से 24 रन भी बनाए थे। हालांकि, बॉलिंग में वे थोड़े महंगे साबित हुए।

10. मोहम्मद सिराज: 4/10 तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज 3 मुकाबलों में 2 विकेट ही ले सके। उन्होंने तीसरे मैच में ट्रैविस हेड को कैच कराया, वहीं दूसरे मुकाबले में मिचेल स्टार्क को पवेलियन भेजा। पहले मैच में वे कोई विकेट नहीं ले सके। ऑस्ट्रेलिया की पेस फ्रेंडली पिचों पर भी सिराज कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ सके।

11. अर्शदीप सिंह: 5/10 लेफ्ट आर्म पेसर अर्शदीप सिंह को 2 ही मैच खेलने का मौका मिला। उन्होंने इनमें 5.40 की इकोनॉमी से रन खर्च कर 3 विकेट लिए। अर्शदीप ने दोनों मुकाबलो में नई गेंद से ऑस्ट्रेलिया के ओपनर्स को पेवलियन भेजा, लेकिन मिडिल और डेथ ओवर्स में वे ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ पाए।

12. कुलदीप यादव: 3/10 चाइनामैन लेग स्पिनर कुलदीप यादव को आखिरी मैच में ही मौका मिला। इसमें उन्होंने 5 की इकोनॉमी से 50 रन खर्च किए और एक विकेट लिया। सिडनी की स्पिन फ्रेंडली पिच पर कुलदीप शुरुआती 7 ओवर में महंगे साबित हुए। उन्होंने आखिरी 3 ओवर में कसी हुई गेंदबाजी और ऑस्ट्रेलिया को रन बनाने से रोका।

13. प्रसिद्ध कृष्णा: 2/10 कुलदीप की तरह तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को भी एक ही मैच खेलने का मौका मिला। उन्होंने 7.42 की इकोनॉमी से रन खर्च कर दिए और एक ही विकेट निकाल सके। उन्होंने फील्डिंग में एलेक्स कैरी का आसान कैच भी छोड़ दिया।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment