भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य और विश्व कप विजेता तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर आज अपने गृह नगर लौटीं। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रोहड़ू से संबंध रखने वाली रेणुका, महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 का खिताब जीतने के बाद पहली बार घर लौटीं, तो उनका जो
.
रेणुका के परिजनों, क्षेत्रवासियों और स्थानीय प्रशासन ने फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। रेणुका ठाकुर जैसे ही शिमला पहुंची, उन्होंने सबसे पहले मां हाटेश्वरी माता के दर्शन किए। रेणुका ने अपनी कुलिष्ट देवी के चरणों में शीश नवाया और विशेष पूजा अर्चना की। वहां मौजूद लोगों ने खूब सेल्फी भी ली।

मां हाटेश्वरी के दर्शन करती हुईं रेणुका।
वर्ल्ड कप कप टीम की सदस्य रहीं रेणुका
महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 में रेणुका सिंह ठाकुर का शानदार प्रदर्शन रहा है। रेणुका ने पूरे वर्ल्ड कप में भारत के लिए 7 मैच में से 5 मैच खेले हैं, जिनमें उन्हें तीन बहुमूल्य विकेट मिले हैं। रेणुका सिंह ठाकुर को भले ही विकेट कम मिले हों, लेकिन उन्होंने अपनी किफायती गेंदबाजी से हर मुकाबले में विपक्षी टीम पर बड़ा दबाव बनाए रखा था।
पीएम मोदी ने रेणुका की मां को किया विशेष प्रणाम
बता दें कि बीते दिनों महिला क्रिकेट विश्व कप जीतने के बाद जब भारतीय क्रिकेट टीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिली। इस दौरान पीएम मोदी रेणुका सिंह ठाकुर से बातचीत करते हुए भावुक को गए। पीएम मोदी ने कहा कि रेणुका आपकी मां को तो मैं विशेष प्रणाम करना चाहूंगा कि उन्होंने सिंगल पेरेंट्स होने के बावजूद आपके लिए इतनी मेहनत की, घर जाकर आप उन्हें मेरा प्रणाम जरूर कहना।