वसीम अकरम पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर।
हरियाणा में पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोपों में पकड़े गए यू-ट्यूबर पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान क्रिकेटर वसीम अकरम ने सफाई दी है। वसीम अकरम ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट डाली है। इसमें उन्होंने कहा कि भारत में पाकिस्तान का एक जासूस पकड़ा है, जिसक
.
बता दें कि पूरे पाकिस्तान में हरियाणा के पलवल का रहने वाला यूट्यूबर वसीम अकरम छाया हुआ है। नाम वसीम अकरम है तो पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम को लेकर भी वहां खूब रील और वीडियो बनाए जा रहे हैं और उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। इस पर क्रिकेटर वसीम अकरम ने सफाई देते हुए कहा-
लोग आजकल सोशल मीडिया पर हैं। मैं एक मुफ्त की एडवाइज दे रहा हूं, हालांकि मैं देता नहीं हूं। क्योंकि पाकिस्तान हो या कहीं भी हो, हर कोई सोशल मीडिया पर तैयार बैठा हुआ है। हर कोई वसीम अकरम (मैं) तो नहीं, जिसका इंस्टाग्राम पर अकाउंट हैं। एक बार चेक तो कर लिया करें।
पूर्व कप्तान ने आगे कहा- हम साया मुल्क में कोई जासूस पकड़ा गया है, उसका नाम वसीम अकरम है। न्यूज चैनल फोटो मेरी लगा रहे हैं। कौन लोग हो आप, कहां से आए हो, कोई चेक नहीं, कोई बैलेंस नहीं, उलटे लोट पोट होकर कमेंट पर कमेंट कर रहे हो। मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, यह मेरा अकाउंट नहीं है”।
पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोपों में पकड़ा गया पलवल निवासी वसीम अकरम।
6 दिन पहले पलवल से पकड़ा गया था जासूस हरियाणा के पलवल में पुलिस ने वसीम अकरम नाम के एक यूट्यूबर को पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) और उसके उच्चायोग के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। यह गिरफ्तारी 26 सितंबर को जासूसी के आरोप में पकड़े गए आलीमेव गांव निवासी तौफीक से पूछताछ के बाद की गई थी।
सीआईए पलवल प्रभारी पीएसआई दीपक गुलिया के नेतृत्व में टीम ने यह कार्रवाई की थी। पुलिस के अनुसार, पलवल जिले के कोट गांव निवासी अकरम ने यूट्यूबर है और उसने यूट्यूब पर मेवात के इतिहास पर वीडियो पोस्ट किए थे।
वह पिछले 3 साल से पाकिस्तानी एजेंटों के संपर्क में था और कथित तौर पर सिम कार्ड मुहैया कराता था। वसीम के पिता गांव में अस्पताल चलाते हैं और उनकी रिश्तेदारी पाकिस्तान में है। पुलिस को अकरम के फोन से कई आपत्तिजनक वॉट्सऐप चैट मिले हैं, जिनमें से कुछ डिलीट कर दी गई थीं।

यहां जानिए कैसे पुलिस के हत्थे चढ़ा वसीम … चार दिन पहले गिरफ्तार तौफिक से मिला इनपुट : पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पलवल पुलिस ने कुछ दिन पहले पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में तौफीक को गिरफ्तार किया था। तौफिक ने पुलिस को अकरम के बारे में सुराग दिया था। अकरम 2021 में पड़ोसी देश के लिए वीजा के लिए आवेदन करते समय पाकिस्तानी एजेंट दानिश के संपर्क में आया था। हालांकि अकरम के परिवार ने पाकिस्तान जाने से इनकार किया है, लेकिन पूछताछ के दौरान कई तथ्य सामने आए हैं, जो उसके सीमा पार संबंधों की ओर इशारा करते हैं।
इंटरनेट कॉल के जरिए आईएसआई के संपर्क में थे : 2022 से पाकिस्तान को संवेदनशील जानकारी भेजने के आरोपी तौफीक ने ही पूछताछ के दौरान अकरम का नाम बताया था। पुलिस के अनुसार, अकरम और तौफीक दोनों इंटरनेट कॉल के ज़रिए आईएसआई और पाकिस्तान उच्चायोग के संपर्क में थे। एसपी वरुण सिंगला ने पलवल क्राइम ब्रांच और अन्य संबंधित अधिकारियों को मामले की गहन जांच का जिम्मा सौंपा है। इंटेलिजेंस ब्यूरो भी पुलिस के संपर्क में है। पुलिस ने बताया कि आने वाले दिनों में इस मामले में और गिरफ्तारियां होने की संभावना है।
डिलीट की गई चैट्स को रिकवर किया जा रहा : एसपी वरुण सिंगला के मुताबिक, डिलीट की गई चैट्स को साइबर तकनीक की मदद से रिकवर किया जा रहा है, ताकि पता चल सके कि उसने पाकिस्तान को कौन-कौन सी संवेदनशील जानकारियां भेजी थीं। वसीम ने दिल्ली जाकर उन्हें एक सिम कार्ड भी मुहैया कराया था। तौफीक को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है, जबकि वसीम को पूछताछ के लिए अदालत से चार दिन के रिमांड पर लिया गया है।
यूट्यूब चैनल भी चलाता है वसीम : पुलिस के मुताबिक, वसीम एक यू-ट्यूब चैनल भी चलाता है और बाकी समय में अपने पिता के अस्पताल में मदद करता है। वसीम का नाम अब शहर थाने में तौफीक के खिलाफ दर्ज देशद्रोह के मामले में जोड़ दिया गया है। उधर, वसीम के परिजनों का कहना है कि वह कभी पाकिस्तान नहीं गया।
जासूसी करने के आरोप में हरियाणा से अब तक ये पकड़े गए…




—————————-
ये खबर भी पढ़ें
PAK के लिए जासूसी के आरोप में यूट्यूबर गिरफ्तार:3 साल पहले पाकिस्तानी एजेंट के संपर्क में आया, खुफिया जानकारी भेजी; पिता चलाते अस्पताल

हरियाणा के पलवल में पुलिस ने वसीम अकरम नाम के एक यूट्यूबर को पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) और उसके उच्चायोग के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी 26 सितंबर को जासूसी के आरोप में पकड़े गए आलीमेव गांव निवासी तौफीक से पूछताछ के बाद की गई। सीआईए पलवल प्रभारी पीएसआई दीपक गुलिया के नेतृत्व में टीम ने यह कार्रवाई की। (पूरी खबर पढ़ें)