Site icon Newsleak

Haryana women cricketer Shefali Verma CM Nayab Saini meeting live update | क्रिकेटर शेफाली वर्मा को CM ने दिए डेढ करोड़: ए-ग्रेड सर्टिफिकेट भी दिया, परिवार संग मुख्यमंत्री आवास पहुंची, नायब सैनी बोले- देश का मान बढ़ाया – Haryana News

शेफाली वर्मा को बुके देकर स्वागत करते हुए सीएम नायब सैनी।

हरियाणा के रोहतक की रहने वाली वर्ल्ड कप 2025 विजेता महिला क्रिकेटर शेफाली वर्मा आज यानी बुधवार को अपने परिवार के साथ चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री आवास पहुंचीं। यहां उन्होंने CM नायब सैनी से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने खेल विभाग की मंजूरी के

.

इसके अलावा हरियाणा महिला आयोग ने भी शेफाली को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया। इस अवसर पर सीएम ने शेफाली से बातचीत भी की। उन्होंने कहा कि शेफाली ने न केवल प्रदेश बल्कि पूरे देश का मान बढ़ाया है। शेफाली पूरे देश के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा पूरे देश में खेलों का रोल मॉडल है। वहीं, शेफाली वर्मा ने भी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए हरियाणा सरकार का धन्यवाद किया।

शेफाली को ₹1.50 करोड़ का कैश अवॉर्ड और ग्रेड ‘A’ ग्रेडेशन सर्टिफिकेट प्रदान करते सीएम नायब सैनी।

डिप्टी डायरेक्टर पोस्ट तक की मिल सकती है नौकरी शेफाली वर्मा को ए-ग्रेड में डिप्टी डायरेक्टर तक की पोस्ट मिल सकती है। हालांकि उसके लिए उन्हें एग्जाम देना होगा। सूबे के खेल मंत्री गौरव गौतम ने बताया कि खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में 3% आरक्षण और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के पदक विजेताओं को A, B और C श्रेणी की नौकरियों में वरीयता दी जाती है।

शेफाली बोली- मेहनत करते रहिए, मंजिल जरूर मिलेगी प्राइज मनी लेने के बाद महिला क्रिकेटर शेफाली वर्मा ने कहा, मुझे आज बहुत अच्छा लगा। हरियाणा से हूं इसलिए अलग ही प्राउड फीलिंग है। ये सिर्फ हमारी टीम की विक्ट्री नहीं है, वुमेंस क्रिकेट की विक्ट्री है। मुझे बहुत ज्यादा खुशी है कि हमारी टीम फाइनल में जीती।

आप सबको पता है कि हरियाणा की मिट्‌टी स्पोटर्स के लिए बनी हुई है और जब आज मैं CM से मिली तो बहुत अच्छा लगा। मुझे बहुत ज्यादा खुशी है। मैं यही बोलूंगी कि और अच्छी मेहनत करिए, हरियाणा सरकार खिलाड़ियों को बहुत ज्यादा प्रमोट करती रहती है।

मैं हरियाणा सरकार को विशेष आभार प्रकट करना चाहती हूं। शेफाली ने कहा, आज सबको मंजिल मिल सकती है। बस मेहनत करिए। आप सब अपने मम्मी पाता का नाम रोशन कर सकते हैं।

शेफाली वर्मा को चेक और सर्टिफिकेट सौंपते सीएम नायब सैनी।

CM ने फोन पर की थी बात CM ने फोन पर फाइनल मुकाबले में प्लेयर आफ द मैच रही वर्मा के शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि यह सिर्फ हरियाणा ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का विषय है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार महिलाओं को खेलों में आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। सीएम ने कहा था कि शेफाली जैसी बेटियों ने पूरी दुनिया में राज्य का नाम रोशन किया है।

महिला आयोग अध्यक्षा रेनू भाटिया।

शेफाली बनीं महिला आयोग की ब्रान्ड एंबेसडर महिला आयोग ने शेफाली वर्मा को साल 2026 के लिए अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया ने शेफाली के पिता संजीव वर्मा को फोन पर भी बधाई दी।

रेनू भाटिया ने बताया कि महिलाओं की रोल मॉडल बनाने के लिए आयोग ने ऐसा फैसला लिया है। शेफाली वर्मा जैसी बेटियों से दूसरी बेटियों को प्रेरणा लेनी चाहिए।

वहीं उन लोगों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए, जो बेटियों को बोझ मानते हैं। भाटिया ने बताया कि उनके पिता संजीव वर्मा से बात हुई है, बड़े खुश हैं।

Source link

Exit mobile version