- Hindi News
- Career
- Haryana Health Department Releases Recruitment Notification For 450 Posts; Applications Open December 8, With Salaries Exceeding 56,000 Rupees.
16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

हरियाणा के हेल्थ डिपार्टमेंट ने 5 दिसंबर को ग्रुप ए, मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। आप इसे ऑफिशियल वेबसाइट haryanahealth.gov.in पर चेक कर सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल्स:
| पद का नाम | पदों की संख्या |
| अनारक्षित | 238 |
| ओएससी | 45 |
| डीएससी | 45 |
| बीसी-ए | 50 |
| बीसी-बी | 27 |
| ईडब्ल्यूएस | 45 |
| कुल पदों की संख्या | 450 |
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मेडिसिन और सर्जरी में ग्रेजुएशन की डिग्री।
- नेशनल मेडिकल कमीशन या भारत के किसी भी राज्य मेडिकल काउंसिल में बतौर परमानेंट मैडिकल प्रैक्टिशनर के तौर पर रजिस्ट्रेशन होना चाहिए।
- 10वीं या इससे ज्यादा हिन्दी/संस्कृत का नॉलेज होना चाहिए।
- एमडी/एमएस डिग्री/एनएमसी से मान्यता प्राप्त पीजी डिप्लोमा वालों को प्राथमिकता दी जाएगी।
एज लिमिट :
- न्यूनतम : 22 साल
- अधिकतम : 35 साल
- आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
सैलरी :
56,100 रुपए प्रतिमाह
सिलेक्शन प्रोसेस :
- रिटन एग्जाम
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
फीस :
- हरियाणा के ओएससी, डीएससी, बीसी-ए (नॉन क्रीमी लेयर), बीसी-बी (नॉन क्रीमी लेयर), ईएसएम, ईडब्ल्यूएस, डीईएमएम, ओएससी, डीएससी, बीसी-ए, बीसी-बी, ईएसएम, ईडब्ल्यूएस : 250 रुपए
- पीडब्ल्यूबीडी : नि:शुल्क
- अन्य : 1000 रुपए
एग्जाम पैटर्न :
- रिटन टेस्ट : 100 अंक
- पीजी डिग्री : 14 अंक
- पीजी डिप्लोमा : 10 अंक
- अगर किसी उम्मीदवार के पास डिग्री और डिप्लोमा दोनों है तो डिग्री के मार्क्स
ऐसे करें आवेदन :
- ऑफिशियल वेबसाइट haryanahealth.gov.in पर जाएं।
- Recruitment सेक्शन में Application Form for Recruitment to 4500 post of medical officers Group-A (HCMS-I) देखें।
- Apply Online पर जाकर सभी जानकारियां ध्यान से भरें।
- आपके सर्टिफिकेट में जो डिटेल्स हैं, केवल उसी स्पेलिंग में ही उसे फॉर्म में भरें।
- सभी बॉक्स में डिटेल्स भरने के बाद अपना फोटो, सिग्नेचर, स्कैन करके अपलोड करें।
- आधार कार्ड, एमबीबीएस रजिस्ट्रेशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री, इंटर्नशिप, 10वीं-12वी मार्कशीट के सभी डॉक्यूमेंट्स स्कैन करके अपलोड करें।
- एप्लिकेशन फीस भरें।
- फॉर्म सब्मिट करके इसका प्रिंटआउट निकाल लें।
सरकारी नौकरी की ये खबरें भी पढ़ें
UPPSC ने पॉलिटेक्निक लेक्चरर के 513 पदों पर निकाली भर्ती; एज लिमिट 40 साल, सैलरी 1 लाख 82 हजार तक

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से पॉलिटेक्निक लेक्चरर के 513 पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार UPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म में करेक्शन करने और फीस जमा करने की आखिरी तारीख 9 जनवरी, 2026 है। पूरी खबर यहां पढ़ें
झारखंड में स्पेशल टीचर के 3451 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी; 12 दिसंबर से आवेदन शुरू, सैलरी 90 हजार से ज्यादा

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से स्पेशल टीचर के 3451 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हुआ है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए करेक्शन विंडो 13- 14 जनवरी तक खुली रहेगी। पूरी खबर यहां पढ़ें