हरियाणा में आज (30 नवंबर) होने वाली 3 ग्रैंड मैरिज चर्चा में हैं। इनमें 2 राजनीतिक परिवारों से हैं और तीसरी खेल जगत से। तीनों में शादियां व्यंजनों और सेलिब्रिटी मेहमानों की वजह से भी चर्चा में हैं।
.
ओलिंपिक मेडलिस्ट रेसलर रवि दहिया स्कूल चलाने वाली रिचा संग फेरे लेंगे। इनकी शादी में देश-विदेश के पहलवान पहुंचेंगे। उनके लिए खास तौर पर देसी घी का चूरमा और कढ़ाई दूध तैयार किया जा रहा है। पहलवानों का खान-पान विशेष रहता है। लिहाजा इस शादी की खासियत शुद्ध व्यंजन और शुद्ध देसी अंदाज है। सोनीपत के गांव नाहरी के रवि दहिया बारात लेकर जिले के ही गांव बिलबिलान पहुंचेंगे।
प्रदेश के पूर्व गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा के बेटे शुभम की अगस्त में दिल्ली में शौर्या संग रिंग सेरेमनी हुई। तभी से यह चर्चा में है। क्योंकि रिंग सेरेमनी ग्रैंड हुई थी। कई फिल्मी व राजनीतिक हस्तियां पहुंची थीं। यही नहीं कांडा बंधु ने कोरियोग्राफर की मदद से स्टेज पर डांस प्रस्तुति दी थी। आज शादी की रस्में गुरुग्राम के होटल में होंगी।
वहीं, विधानसभा डिप्टी स्पीकर एवं जींद विधायक कृष्ण मिड्ढा अपने भिवानी के ज्वेलर्स दोस्त राजेश तलवार के समधी बनेंगे। मिड्ढा के बेटे ऋषि यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं। जबकि उनकी होने वाली पत्नी प्रियंका दिल्ली में परिवार का बिजनेस संभालती हैं। शादी की रस्में पंचकूला में होंगी।

रिचा की मांग भरने के दौरान की तस्वीर, फोटो में रवि दहिया और उनके माता-पिता होने वाली बहू को आशीर्वाद देते हुए।
आइए अब आपको बताते हैं कि इन शादियों में क्या खास रहेगा…
1. रवि वेड्स रिचाः 3 एकड़ में टेंट, पहलवानों के लिए देसी चूरमा
अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रवि दहिया की शादी को लेकर उनके ससुराल पक्ष के गांव बिलबिलान में उत्साह और रौनक चरम पर है। गांव से बाहर बने जेएस इंटरनेशनल स्कूल में तीन एकड़ में भव्य पंडाल लगाया है। ये स्कूल रिचा के पिता रजनीश का ही है। यहीं से घर थोड़ी दूरी पर है। शादी में परंपरागत हरियाणवी खानपान की झलक दिखेगी। बारातियों के स्वागत के लिए देसी घी का खास चूरमा तैयार किया है। कढ़ाई दूध और जलेबी परोसे जाएंगे।
रिचा पढ़ाई में होशियार, शादी के बाद एमए के एग्जाम रिचा के पिता रजनीश ने बताया कि उनकी बेटी रिचा बचपन से ही पढ़ाई में इंटेलिजेंट रही है। बेटी उनके लिए किसी लक्ष्मी से काम नहीं। बेटी शुरुआत से ही भाग्यवान रही है। छोटा बेटा वंश है। पिता ने यह प्रण किया हुआ ताकि रिचा जब तक जितनी पढ़ाई करना चाहेगी वह उसके कदमों को नहीं रोकेंगे।
पिता बताते हैं कि आमतौर पर 12वीं पास करते ही बेटी की शादी के लिए तैयारी शुरू हो जाती है। लेकिन उन्होंने अपनी बेटी को हमेशा से ही पढ़ाई के प्रति प्रेरित किया है। रिचा ने अपनी पहली कक्षा से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई अपने स्कूल से ही पूरी की है।
हालांकि इन दोनों स्कूल को उनके मामा चला रहे हैं। रिचा सोनीपत के जीवीएम गर्ल्स कॉलेज से अपनी एमए ज्योग्राफी ऑनर्स से कर रही हैं। प्रथम वर्ष के एग्जाम में रिचा दिसंबर में देगी। घर में शादी की तैयारी के माहौल में भी वो किताबें नहीं छोड़ रही।
कुश्ती से परिवार का नाता रजनीश ने बताया कि वह खुद पहले पहलवान रहे हैं। हालांकि बाद में जूडो में सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड जीता। अब 16 वर्षीय बेटा वंश अखाड़े में कुश्ती करता है। रिचा का खेल से कोई भी जुड़ाव नहीं रहा है। पिता ने बताया कि उनके परिवार में रिचा से पहले उसकी ताई एम ए हिंदी पास है और अब उनके बाद परिवार की दूसरी सबसे ज्यादा पढ़ी-लिखी बेटी के रूप में रिचा होगी।
पहलवानों के लिए बनेगा चूरमा पिता रजनीश ने बताया कि उनकी बेटी की शादी पहलवानों के परिवार में हो रही है और रवि दहिया के साथ आने वाले काफी पहलवान भी होंगे। सभी बारातियों के लिए हरियाणवी परंपरागत खानपान की पहचान चूरमा विशेष तौर पर शुद्ध देसी घी में तैयार हो रहा है। रिचा का परिवार भी चूरमा खाने का शौकीन है।
ढाई हजार लोगों के लिए चूरमा, कढ़ाई वाला दूध और जलेबी तैयार होगी। पहलवानों के घर में चूरमा अगर तैयार ना हो तो खान-पान अधूरा लगता है। करीब 3 किवंटल चूरमा तैयार होगा।
माता-पिता की एनिवर्सरी भी आज के ही पिता रजनीश ने बताया कि जहां 30 नवंबर को ही उनकी शादी सावित्री के साथ हुई थी। यह संयोग है कि उनकी बेटी की शादी भी 30 नवंबर को हो रही है। बेटी की शादी हमेशा उन्हें अपनी शादी एनिवर्सरी पर याद रहेगी।
2. मिड्ढा-तलवार फैमिली की शादी में राजनेता मेहमान
ऋषि वेड्स प्रियंका: शादी में सिर्फ एक रुपया व नारियल
हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा के बेटे ऋषि की बारात पंचकूला-चंडीगढ़ के शिवालिक क्लब में होगी। जिसकी पूरी व्यवस्था डॉ. कृष्ण मिड्ढा ही कर रहे हैं। खास बात ये है कि मिड्ढा ने बेटे की रिंग सेरेमनी-सगाई में सिर्फ एक नारियल व एक रुपया ही कबूला। रिंग सेरेमनी के बाद जींद में भोज-पार्टी रखी गई। जिसमें विधानसभा हलके के लोगों को न्योता दिया गया।

डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा के बेटे ऋषि व भिवानी के ज्वैलर्स की बेटी प्रियंका। – फाइल फोटो
दोनों की पारिवारिक दोस्ती अब रिश्तेदारी में बदल रही भिवानी के ज्वैलर्स राजेश तलवार ने बताया कि डॉ. कृष्ण मिड्ढा के पुरानी और गहरी मित्रता है। अब उनकी दोस्ती रिश्तेदारी में बदलने जा रही है। काफी पुरानी जान पहचान है। इस रिश्ते के बाद दोनों परिवारों में खुशी है। उन्होंने बताया उनके तीन बच्चे (दो बेटी व एक बेटा) है।
बड़ी बेटी प्रियंका की शादी ऋषि के साथ होने जा रही है। 23 नवंबर को जींद में रिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस दौरान केवल एक रुपया व नारियल में शादी की रस्म पूरी की गई।
दिल्ली में पढ़ाई के बाद संभाल रही बिजनेस राजेश तलवार ने बताया कि प्रियंका तलवार दिल्ली से पढ़ी हैं और पढ़ाई करने के बाद वहीं मां के साथ फैमिली बिजनेस संभाल रही हैं। उनका डिजाइनर सूट एवं ज्वैलरी का बिजनेस है। प्रियंका आत्मनिर्भर हैं।

रिंग सेरेमनी में पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा
रिंग सेरेमनी में सीएम, पूर्व सीएम समेत कई राजनेता पहुंचे 23 नवंबर को जींद में रिंग सेरेमनी हुई। उस दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी, रणबीर गंगवा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, भाजपा प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया, भाजपा राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ समेत भाजपा और कांग्रेस के विधायक-पूर्व विधायक पहुंचे थे। इस दौरान नायब सैनी और भूपेंद्र हुड्डा ने एक ही टेबल पर भोजन किया। इसकी तस्वीरें-वीडियो खूब वायरल हुईं।
3. कांडा फैमिली के मेहमानों में राजनेता व फिल्मी हस्तियां
शुभम वेड्स शौर्याः गुरुग्राम के 4-स्टार होटल में होंगी रस्में
हरियाणा के पूर्व गृह राज्य मंत्री एवं हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा की छोटे बेटे शुभम दिल्ली के बिजनेसमैन की बेटी शौर्या के साथ शादी के बंधन में बधेंगे। गुरुग्राम के 4-स्टार होटल में समारोह होगा। केंद्र व हरियाणा के कई नेताओं को और बॉलीवुड हस्तियों को इन्विटेशन दिया गया है। हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा बॉलीवुड सिंगर बादशाह, अभिनेत्री नोरा फतेही जैसी हस्तियां शिरकत करेंगी। इनेलो सुप्रीमो अभय चौटाला व जजपा सुप्रीमो अजय चौटाला को भी न्योता है।

बेटे शुभम की लेडीज संगीत कार्यक्रम में स्टेज पर डांस करते हुए गोपाल कांडा
लेडीज संगीत में पहुंचे विजयवर्गीय, कांडा थिरके शुक्रवार को लेडीज संगीत कार्यक्रम था, जिसमें मध्य प्रदेश से मंत्री कैलाश विजयवर्गीय पहुंचे। लेडीज संगीत के दौरान गोपाल कांडा के स्टेज पर डांस करते हुए का वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें वह हाथ में ढफली लेकर हिंदी गानों पर थिरकते नजर आए। उनके भाई गोबिंद कांडा ने भी अपनी पत्नी के साथ स्टेज पर डांस किया।
तीन माह पहले दिल्ली में हुई थी रिंग सेरेमनी करीब तीन माह पहले शुभम कांडा की शौर्या के साथ रिंग सेरेमनी दिल्ली में हुई थी। उस दौरान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा समेत कई बड़े नेता और बालीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस, कॉमेडियन राजीव ठाकुर, बिसमिल, कपिल शर्मा शो से कृष्णा सहित अन्य सेलिब्रिटी शामिल हुए थे।

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय गोपाल कांडा के बेटे की मेहंदी रस्म में हुए शामिल।
दोनों की अरेंज मैरिज हो रही गोबिंद कांडा के अनुसार, शुभम कांडा की मंगेतर शौर्या के साथ अरेंज मैरिज हो रही है। उन्होंने कहा- हमारे समाज में यही परंपरा है। परिवार की सहमति से ही रिश्ता तय हुआ है। शौर्या के पिता मुकेश अग्रवाल का दिल्ली में चांदनी चौक पर सोना-चांदी का बिजनेस है। शौर्या खुद एमबीए पास हैं।
पिता का बिजनेस संभालते हैं शुभम शुभम कांडा अपने पिता गोपाल कांडा का रियल एस्टेट का बिजनेस संभालते हैं। इसके अलावा गुरुग्राम और नेपाल में कैसीनो का काम संभालते हैं।