Site icon Newsleak

Harmanpreet Kaur Tattoo; Smriti Mandhana | World Cup Trophy | वर्ल्डकप जीतने के बाद हरमनप्रीत-स्मृति ने ट्रॉफी का टैटू बनवाया: कौर ने 52, मंधाना ने 2025 लिखाया, कप्तान ने लिखा- पहले दिन से इंतजार था

नई दिल्ली17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारतीय विमेंस क्रिकेट टीम की कैप्टन हरमनप्रीत और वाइस कैप्टन स्मृति मंधाना टैटू दिखाती हुईं।

2 नवंबर को विमेंस वनडे वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और उपकप्तान स्मृति मंधाना ने वर्ल्ड कप ट्रॉफी का टैटू बनवाया है।

हरमन ने बुधवार को सोशल प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपने टैटू की फोटो पोस्ट की। इसमें ‘2025’ और ’52’ लिखा है। यह 2025 महिला वनडे वर्ल्ड कप और फाइनल में भारत की 52 रन की जीत को दर्शाते हैं। साथ ही 1973 से अब तक विमेंस वर्ल्ड कप के 52 साल पूरे होने का प्रतीक है।

हरमन ने अपनी पोस्ट में लिखा- ‘पहले दिन से इसका (ट्रॉफी) इंतजार था। वहीं, स्मृति मंधाना का टैटू BCCI द्वारा बुधवार को जारी एक वीडियो में दिखा। उन्होंने हाथ पर ट्रॉफी के साथ 2025 लिखवाया। आगे दोनों के टैटू देखिए…

1. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत का टैटू…

हरमनप्रीत कौर ने इंस्टाग्राम पर यह फोटो पोस्ट की।

2. स्मृति मंधाना का टैटू देखिए…

स्मृति मंधाना का यह ट्रैटू BCCI द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में दिखा।

साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर पहली बार जीता वर्ल्ड कप भारत की लड़कियों ने रविवार (2 नवंबर) को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेले गए फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर वर्ल्ड कप जीता था। 87 रन बनाने के बाद 2 अहम विकेट लेने वालीं 21 साल की शेफाली वर्मा प्लयेर ऑफ द फाइनल रहीं।

DY पाटील स्टेडियम में साउथ अफ्रीका ने बॉलिंग चुनी। भारत ने 7 विकेट खोकर 298 रन बनाए। शेफाली ने 87, दीप्ति शर्मा ने 58, स्मृति मंधाना ने 45 और ऋचा घोष ने 34 रन की पारी खेली। साउथ अफ्रीका से आयाबोंगा खाका ने 3 विकेट लिए।

इंजरी रिप्लेसमेंट बनकर आईं शेफाली वर्मा ने 87 रन की पारी खेली।

बड़े टारगेट के सामने साउथ अफ्रीकी टीम 246 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। कप्तान लौरा वोल्वार्ट ने 101 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत दिलाने से पहले ही आउट हो गईं। भारत से पार्ट टाइम ऑफ स्पिनर शेफाली वर्मा ने 2 विकेट लेकर मैच पलटा। वहीं दीप्ति शर्मा ने 5 विकेट लेकर टीम को जीत दिला दी। दीप्ति प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुनी गईं।

________________

विमेंस वर्ल्डकप से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…

1. मजदूर से लेकर बिजनेसमैन की बेटियों ने बनाया वर्ल्ड चैंपियन, 16 फोटो में हमारी वर्ल्ड चैंपियन के बारे में जानिए

भारतीय महिला टीम ने विमेंस वनडे वर्ल्ड कप जीत लिया है। टीम 52 साल पुराने इस टूर्नामेंट में पहली बार चैंपियन बनी। भारत की लड़कियों ने साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराया।जिस तरह भारत विविधताओं से भरा देश है, ठीक उसी तरह वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली भारतीय विमेंस क्रिकेटर्स भी अलग-अलग परिवेश से आती हैं। 16 तस्वीरों में देखिए हमारी वर्ल्ड चैंपियनों का टूर्नामेंट में प्रदर्शन और फैमिली बैकग्राउंड पढ़ें पूरी खबर

2. वर्ल्डकप यादगार बनाने वाली 11 महिला क्रिकेटर्स के पर्सनल किस्से

विमेंस वर्ल्ड कप को नया चैम्पियन मिल गया है। रविवार को टीम इंडिया ने ट्रॉफी उठाई तो इतिहास लिख दिया गया। इस वर्ल्ड कप में हमने जेमिमा की जिद देखी तो लौरा का बैट स्विंग भी। स्मृति की क्लास देखी तो अलाना की स्पिन भी। रिचा घोष के छक्के देखे तो दीप्ति की ऑलराउंड परफॉर्मेंस भी। ​​​​​​​मंडे मेगा स्टोरी में जानिए ऐसी ही 11 खिलाड़ियों के पर्सनल किस्से, जिन्होंने विमेंस वर्ल्ड कप को यादगार बना दिया…पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

Source link

Exit mobile version