स्पोर्ट्स डेस्क11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

इस सीजन दोनों टीमें दूसरी बार आमने-सामने होंगी। पिछले मुकाबले में MI ने DC को 50 रन से हराया था। मुंबई ने अब तक 5 में से 2 मैच जीते, और 3 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। टीम 4 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। वहीं, दिल्ली ने 4 में से केलव 1 मैच जीता है और टीम पांचवें यानी आखिरी स्थान पर हुई है।
इस सीजन में दोनों टीमें दूसरी बार आमने-सामने होंगी। पिछले मैच में मुंबई ने दिल्ली को 50 रन से हराया था। मुंबई ने अब तक 5 में से 2 मुकाबले जीते हैं और 3 में उसे हार मिली है। 4 अंकों के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। वहीं दिल्ली ने 4 में से सिर्फ 1 मैच जीता है और टीम अंक तालिका में पांचवें (आखिरी) नंबर पर है।
मुंबई को एक जीत की बढ़त मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब तक कुल 9 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इन मुकाबलों में मुंबई इंडियंस का पलड़ा थोड़ा भारी रहा है, जिसने 5 मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने भी कड़ी टक्कर देते हुए 4 मैच अपने नाम किए हैं।
हरमनप्रीत कौर टॉप बैटर मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर इस सीजन टीम की सबसे सफल बल्लेबाज हैं। उन्होंने 5 मैचों में 199 रन बनाए हैं, जिसमें नाबाद 74 रन उनका बेस्ट स्कोर है। अमेलिया कर मुंबई और इस सीजन दोनों की टॉप बॉलर हैं। उन्होंने 5 मैचों में 10 विकेट लिए हैं, जिसमें 24 रन देकर 3 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा। पिछले मैच में यूपी के खिलाफ भी अमेलिया ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके थे, हालांकि उस मुकाबले में मुंबई को हार का सामना करना पड़ा।
नंदनी शर्मा टीम की टॉप बॉलर दिल्ली कैपिटल्स की पेसर नंदनी शर्मा इस सीजन टीम की टॉप विकेट टेकर हैं। उन्होंने एक हैट्रिक सहित अब तक 9 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान 33 रन देकर 5 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।
वहीं दिल्ली कैपिटल्स की ओर से विकेटकीपर और ओपनर लिजेल ली ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने अब तक 167 रन बनाए हैं, जिसमें 86 रन उनका बेस्ट स्कोर है।
वडोदरा में दूसरा विमेंस टी-20 मैच वडोदरा में यह दूसरा विमेंस टी-20 मुकाबला खेला जाएगा। इससे पहले, सोमवार को बेंगलुरु और गुजरात के बीच मुकाबला खेला गया था। इस पिच पर गेंद बल्ले पर आसानी से आती है और रन बनाना आसान होता है। ऐसे में उम्मीद है कि हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिले। गेंदबाजों को इस पिच पर ज्यादा मदद नहीं मिलती है।
मौसम साफ रहेगा वडोदरा (कोटांबी स्टेडियम) में 20 जनवरी को मौसम साफ और धूप भरा रहने का अनुमान है। इस दिन तापमान अधिकतम 28 डिग्री सेल्शियस और न्यूनतम 16 डिग्री सेल्शियस रहेगा। रात को तापमान थोड़ा कम रहेगा और हल्की ठंड महसूस हो सकती है।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11 मुंबई इंडियंस: जी कमालिनी (विकेटकीपर), हेली मैथ्यूज, अमलिया कर, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), निकोला कैरी, सजीवन सजना, अमनजोत कौर, पूनम खेमनर, शबनम इस्माइल, संस्कृति गुप्ता और त्रिवेणी वसिष्ठ।
दिल्ली कैपिटल्स: शेफाली वर्मा, लिजेल ली (विकेटकीपर), लौरा वोल्वार्ट, जेमिमा रॉड्रिग्ज (कप्तान), मैरीजन कैप, निकी प्रसाद, शिनेल हेनरी, स्नेह राणा, मिन्नू मणि, श्री चरणी और नंदनी शर्मा।