Site icon Newsleak

haris rauf | Pakistani Players Vs BCCI ICC; Operation Sindoor | Haris Rauf Sahibzada Farhan | ICC ने हारिस रऊफ पर बैन लगाया: PAK बॉलर ने एशिया कप में फाइटर प्लेन गिराने का इशारा किया था, सूर्या की फीस कटी

दुबई24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ICC ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ पर 2 मैच के लिए बैन लगाया है। रऊफ ने एशिया कप में भारत के खिलाफ 21 सितंबर को खेले गए सुपर-4 मैच में फाइटर प्लेन गिराने का इशारा किया था। अब वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 (मैच जारी) और 6 नवंबर 2025 को होने वाले वनडे मैच नहीं खेल सकेंगे।

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने मंगलवार को प्रेस रिलीज में यह जानकारी दी। इसके अनुसार भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव की 30% फीस काटी गई है। सूर्यकुमार ने एशिया कप मैचों में पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया था।

मैच के बाद (BCCI) ने पाकिस्तानी क्रिकेटरों हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) में शिकायत की थी। जबकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के खिलाफ शिकायत की थी।

भारत ने 28 सितंबर को पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर हराकर एशिया कप जीता था।

किस प्लेयर्स पर क्या जुर्माना लगा…

  • हारिस रऊफ को दो बार 30% मैच फीस का जुर्माना और दो डिमेरिट अंक दिए गए।
  • सूर्यकुमार यादव पर 30% मैच फीसदी का जुर्माना लगाया गया है।
  • अर्शदीप सिंह को मैच के बाद इशारा करने पर निर्दोष पाया गया और कोई सजा नहीं हुई।
  • फाइनल में जसप्रीत बुमराह ने पहले ही अपने गलती मान ली थी। उन्हें एक चेतावनी और एक डिमेरिट अंक मिला।

कोहली के नाम से चिढ़ाने पर भड़के रऊफ मैच में भारतीय फैंस विराट कोहली के नारे लगाकर रऊफ को चिढ़ा रहे थे। ऐसा इसलिए, क्योंकि कोहली ने 2022 टी-20 वर्ल्ड कप में मेलबर्न में खेले मैच में रऊफ की गेंदों पर लगातार दो सिक्स लगाए थे।

इस पर रऊफ भड़क गए और उन्होंने आसमान में उड़ते विमानों को गिराने का इशारा किया। पाकिस्तान दावा करता है कि ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तानी सेना ने 5 भारतीय फाइटर प्लेन गिराए थे। हालांकि, उसका यह दावा आधारहीन है।

मैच के दौरान हारिस रऊफ बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे। इस दौरान वे भारतीय दर्शकों को इशारों में विमान गिराने का दावा कर रहे थे।

उसी मुकाबले में रऊफ ने अपनी गेंदबाजी के दौरान भारतीय ओपनर्स शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा को अपशब्द भी कहे थे। मैच के बाद अभिषेक शर्मा ने कहा था कि हमने इसका जवाब बल्ले से दिया।

भारत ने नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से मना किया था, अब तक नहीं मिली एशिया कप फाइनल जीतने के बाद भारतीय टीम ने नकवी के हाथों एशिया कप ट्रॉफी लेने से मना कर दिया था। भारत ने यह स्टैंड पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में लिया था। इसके बाद मोहसिन नकवी ट्रॉफी लेकर दुबई के होटल चले आए थे। एशिया कप जीतने के 37 दिन बाद भी भारत को ट्रॉफी नहीं मिली है। BCCI बुधवार को ICC की मीटिंग में ट्रॉफी का मुद्दा उठाएगा।

ACC चीफ मोहसिन नकवी (बाएं से तीसरे) ट्रॉफी देने के लिए भारतीय कप्तान का इंतजार करते हुए।

नकवी ने कहा था- मैं कार्टून की तरह खड़ा था एशिया कप फाइनल के बाद BCCI ने ACC की एनुअल जनरल मीटिंग में भारत को चैंपियन बनने के बावजूद ट्रॉफी नहीं दिए जाने का कड़ा विरोध किया था। इस पर नकवी ने सफाई देते हुए कहा था कि उन्हें लिखित में कहीं से यह सूचना नहीं दी गई थी कि भारतीय टीम उनसे ट्रॉफी नहीं लेगी। नकवी ने कहा, ‘मैं तो वहां बिना वजह एक कार्टून की तरह खड़ा था।’

——————————————————-

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

भारत ने एशिया कप में सबसे ज्यादा मैच जीते: 2025 में सबसे ज्यादा कैच भी छोड़े, मुस्तफिजुर बांग्लादेश के टॉप टी-20 विकेट टेकर; रिकॉर्ड्स

भारत ने बुधवार को बांग्लादेश के खिलाफ 41 रन की जीत के साथ एशिया कप के फाइनल में एंट्री कर ली। तीसरी बार टी-20 फॉर्मेट में हो रहे एशिया कप के फाइनल में भारत ने दूसरी बार जगह बनाई। लेफ्ट आर्म पेसर मुस्तफिजुर रहमान बांग्लादेश के टॉप विकेट टेकर बन गए। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

Source link

Exit mobile version