Site icon Newsleak

Hardik Pandya Mahieka Sharma Vacation Video | Agastya Pandya | हार्दिक पंड्या और महीका शर्मा का रोमांटिक वेकेशन हुआ वायरल: छुट्टियों की तस्वीरें व वीडियो शेयर किए; बेटे अगस्त्या के साथ खेलते हुए भी दिखे हार्दिक

43 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने सोशल मीडिया पर अपनी गर्लफ्रेंड, मॉडल और एक्ट्रेस महीका शर्मा के साथ एक वीडियो शेयर किया है। मंगलवार शाम हार्दिक ने इंस्टाग्राम पर अपनी छुट्टियों की कई तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए, जो देखते ही देखते वायरल हो गए।

इनमें एक वीडियो में हार्दिक अपनी लैंबॉर्गिनी कार धोते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि महीका पास में खड़ी मस्ती करते हुए पानी की पाइप से उन पर स्प्रे करती हैं और दोनों हंसते-खिलखिलाते नजर आते हैं। इसी पोस्ट में हार्दिक ने महीका के साथ समंदर किनारे छुट्टियां बिताते हुए तस्वीरें भी शेयर की हैं, जहां दोनों एक-दूसरे से लिपटे हुए दिखाई दे रहे हैं। फैंस ने नोट किया कि हार्दिक के फोन का वॉलपेपर भी यही प्यारी तस्वीर है। इसके अलावा उन्होंने लॉन्ग ड्राइव, क्रायोथेरेपी सेशन, गोलगप्पे खाते हुए और अपने प्यारे पालतू कुत्तों के साथ मस्ती करते हुए कई झलकियां भी शेयर कीं।

हार्दिक ने साल 2024 में सर्बियन मॉडल नताशा स्टैंकोविक से तलाक लिया था।

हार्दिक महीका के साथ समंदर किनारे छुट्टियां बिताते हुए।

5 साल के बेटे अगस्त्या के साथ खेलने का भी फोटो शामिल शेयर की गई तस्वीरों में सबसे प्यारा पल वह है, जब हार्दिक अपने 5 साल के बेटे अगस्त्या के साथ खेलते नजर आ रहे हैं। अगस्त्या को गोद में उठाए हुए हार्दिक बेहद खुश और रिलैक्स्ड दिखे। फैंस ने कमेंट्स में लिखा कि तलाक के बाद हार्दिक के चेहरे पर एक नई शांति और खुशी नजर आ रही है, जो पहले कम दिखाई देती थी।

हार्दिक अपने 5 साल के बेटे अगस्त्या के साथ खेलते नजर आ रहे हैं।

महीका शर्मा 24 साल की हैं महीका शर्मा 24 साल की दिल्ली की मॉडल हैं। उन्होंने मशहूर डिजाइनर्स जैसे मनीष मल्होत्रा, अनीता डोंगरे और तरुण तहिलियानी के लिए रैंप वॉक किया है। महीका ने पीएम नरेंद्र मोदी फिल्म में भी काम किया है और वह एक योगा इंस्ट्रक्टर भी हैं। इस साल उन्हें इंडियन फैशन अवॉर्ड्स में मॉडल ऑफ द ईयर का खिताब मिला।

हार्दिक पंड्या और महीका के रिश्ते की चर्चा पहले से ही थी, लेकिन दोनों ने 11 अक्टूबर को हार्दिक के जन्मदिन से ठीक पहले मालदीव वेकेशन की तस्वीरें शेयर कर अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया। इसके बाद दिवाली पर दोनों लाल पारंपरिक कपड़ों में साथ नजर आए, जिससे यह साफ हो गया कि अब दोनों खुलकर अपने रिश्ते को जी रहे हैं।

हार्दिक ने नताशा के साथ 2020 में शादी की हार्दिक और नताशा की लव स्टोरी 2020 में कोविड लॉकडाउन के दौरान शुरू हुई थी। दोनों ने उसी साल गुपचुप शादी की और जल्द ही उनके बेटे अगस्त्या का जन्म हुआ। लेकिन कई महीनों की खबरों के बाद, जुलाई 2024 में दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया। अब हार्दिक और नताशा मिलकर अपने बेटे अगस्त्या की परवरिश कर रहे हैं।

एशिया कप में चोटिल हो गए थे हार्दिक पंड्या को एशिया कप 2025 के दौरान चोट लग गई थी, जिसकी वजह से वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज नहीं खेल पाए। अब उम्मीद है कि वे नवंबर–दिसंबर में होने वाली साउथ अफ्रीका के खिलाफ वाइट-बॉल सीरीज (वनडे और टी20 मैच) से मैदान पर वापसी करेंगे।

_____________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

ऑस्ट्रेलिया ने एशेज के लिए टीम घोषित की:स्टीव स्मिथ कप्तानी करेंगे, लाबुशेन की वापसी, सैम कोंस्टास बाहर

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली एशेज सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। 21 नवंबर को पर्थ में पहला मैच खेला जाएगा। उसके बाद पांच टेस्ट मैच की यह सीरीज पर्थ से ब्रिस्बेन, एडिलेड, मेलबर्न और सिडनी तक चलेगी। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

Source link

Exit mobile version