Newsleak

gukesh; fide chess world cup 2025 d gukesh vs frederik svane arjun erigaisi r praggnanandhaa | भारत के डी गुकेश FIDE चेस वर्ल्ड कप से बाहर: 2 साल बाद घर में खेल रहे थे; हरिकृष्णा और प्रणव राउंड 32 में पहुंचे

  • Hindi News
  • Sports
  • Gukesh; Fide Chess World Cup 2025 D Gukesh Vs Frederik Svane Arjun Erigaisi R Praggnanandhaa

स्पोर्ट्स डेस्क47 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश गोवा में चल रहे फीडे चेस वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। वे पिछले साल वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने के बाद पहली बार घरेलू दर्शकों के सामने खेल रहे थे। 19 साल के गुकेश जर्मनी के ग्रैंड मास्टर फ्रेडरिक स्वान ने 0.5-1.5 से हराया। मैच हारने के बाद गुकेश ने स्वान से हाथ मिलाया और उठकर चले गए।

गुकेश के अलावा, भारतीय ग्रैंडमास्टर पी. हरिकृष्णा और वी. प्रणव ने राउंड ऑफ 32 में जगह बना ली है। दूसरे राउंड में हरिकृष्णा ने बेल्जियम के डेनियल डारधा को 1.5-0.5 और वी. प्रणव ने लिथुआनिया के टिटास स्ट्रेमाविशियस को 1.5-0.5 के स्कोर से हराया।

गुकेश वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद पहली बार भारत में खेल रहे थे।

गुकेश ने मैच से पहले कहा था-

यह टूर्नामेंट मेरी खास है, क्योंकि आमतौर पर मुझे घर में ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिलता है। मैं 2023 के बाद पहली बार कोई टूर्नामेंट अपने घरेलू फैंस के सामने खेल रहा हूं।

अन्य भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन

  • हरिकृष्णा शानदार फॉर्म में नजर आए। उन्होंने पहले गेम में जीत दर्ज की, जिसके बाद डारधा सफेद मोहरों से भी कुछ खास नहीं कर सके। पहले गेम की हार ही उनके लिए निर्णायक साबित हुई।
  • प्रणव ने पहला गेम सफेद मोहरों से जीतने के बाद दूसरे गेम में काले मोहरों से ड्रॉ खेला। स्ट्रेमाविशियस ने पूरी कोशिश की कि वे बढ़त बना सकें, लेकिन प्रणव ने संयम दिखाते हुए मुकाबले को रूक और प्यादों के एंडगेम में ड्रॉ करा लिया।
  • दिप्तायन घोष ने पहले गेम में आर्मेनिया के गैब्रियल सारगिसियन के खिलाफ सफेद मोहरों से ड्रॉ खेला था, लेकिन दूसरे गेम में हार गए। दिप्तायन ने पिछले राउंड में रूस के इयान नेपोमनियाच्ची को हराया था।

एरिगैसी और प्रज्ञानानंदा भी राउंड-32 में पहुंचे भारत के दो और शीर्ष खिलाड़ी अर्जुन एरिगैसी और आर. प्रज्ञानानंदा भी राउंड-ऑफ-32 में पहुंचे। अर्जुन ने उज्बेकिस्तान के शमसिद्दिन वोखिदोव को हराया, जबकि प्रज्ञानानंदा ने आर्मेनिया के रॉबर्ट होव्हानिस्यान को मात दी। अर्जुन को अगले दौर में पहुंचने के लिए ड्रॉ काफी था, जबकि प्रज्ञानानंदा ने शानदार जीत दर्ज की।

दिसंबर-2024 में वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती थी गुकेश ने पिछले साल 12 दिसंबर को सिंगापुर में वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप जीती थी। उन्होंने चीन के डिफेंडिंग चैंपियन डिंग लिरेन को 7.5-6.5 से फाइनल में हराया। उन्होंने चीनी खिलाड़ी को 14वें गेम में हराकर यह टाइटल जीता था।

वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप जीतने के बाद गुकेश ने कुछ इस प्रकार सेलिब्रेट किया था।

———————————————————

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़िए…

सुल्तान अजलान शाह कप के लिए भारतीय हॉकी टीम घोषित

हॉकी इंडिया ने 31वें सुल्तान अजलान शाह कप के लिए भारतीय पुरुष हॉकी टीम का ऐलान कर दिया है। शनिवार को जारी टीम की कप्तानी डिफेंडर संजय को सौंपी गई है। मलेशिया के इपोह में 23 से 30 नवंबर के बीच होने जा रहे इस टूर्नामेंट में रेग्युलर कप्तान हरमनप्रीत सिंह सहित कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। टूर्नामेंट का आयोजन मलेशिया के में होगा। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

Source link

Exit mobile version