Global icon Enrique Iglesias returns to India after 13 years | एनरिक इग्लेसियस की 13 साल बाद भारत वापसी: कॉलेज ड्रॉप कर म्‍यूजिक चुना, नौकरानी से उधार लेकर पहला गाना रिकॉर्ड किया; जानें कंप्लीट प्रोफाइल

41 मिनट पहलेलेखक: विनीत शुक्ला

  • कॉपी लिंक

स्पैनिश पॉप सिंगर और सॉन्ग राइटर एनरिक इग्लेसियस तकरीबन 13 सालों बाद भारत वापस आ रहे हैं। वो 29 और 30 अक्टूबर को मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के एमएमआरडीए ग्राउंड में परफॉर्म करेंगे। एनरिक को ‘किंग ऑफ लैटिन पॉप’ के नाम से भी जाना जाता है।

पहले उनका सिर्फ एक ही लाइव कॉन्सर्ट शो होना था। लेकिन पहले शो के टिकट कुछ ही घंटों में बिक गए हैं, जिसके बाद दूसरा शो भी जोड़ा गया। टिकट की कीमत जनरल एंट्री के लिए 7,000 रुपए और VIP पास के लिए 14,000 रुपए से शुरू है।

पिता भी मशहूर स्पैनिश सिंगर थे

एनरिक मशहूर स्पैनिश सिंगर जूलियो इग्लेसियस (Julio Iglesias) और फिलीपीन मूल की सोशलाइट इसाबेल प्रेयसलर (Isabel Preysler) के बेटे हैं। जब एनरिक छोटे थे, तभी उनके माता-पिता का तलाक हो गया था। इसके बाद वो अपने पिता के साथ मियामी (अमेरिका) चले आए।

मियामी में ही एनरिक पले बढ़े। यहीं से उन्होंने कॉलेज स्टार्ट किया। फिर म्यूजिक में दिलचस्पी होने के कारण कॉलेज की पढ़ाई छोड़ दी।

नर्समेड से पैसे उधार लेकर कैसेट रिकॉर्ड की

एनरिक ने अपने करियर की शुरुआत बिना अपने पिता का नाम इस्तेमाल किए की, ताकि अपनी पहचान खुद बना सकें। इसलिए उन्होंने अपना डेमो वर्क ‘Enrique Martínez’ नाम से प्रोड्यूसर्स को भेजा। फिर उन्होंने अपनी नर्समेड यानी घर पर काम करने वाली से चुपके से पैसे उधार लेकर एक कैसेट रिकॉर्ड की, जिसमें एक स्पेनिश गाना और दो इंग्लिश ट्यून थीं। फिर इस कैसेट को तमाम प्रोड्यूसर्स को भेजने लगे।

पहले एल्बम को मिला ग्रैमी

1995 में एनरिक की मेहनत रंग लाई और उन्हें मैक्सिकन रिकॉर्ड लेबल फोनोविसा (Fonovisa) के साथ पहला रिकॉर्डिंग कॉन्ट्रैक्ट मिला। उनका पहला एल्बम स्पैनिश लैंग्वेज में ‘Enrique Iglesias’ नाम से रिलीज हुआ, जो बहुत बड़ी हिट साबित हुआ। इस एल्बम की दुनियाभर में 60 लाख से ज्यादा कॉपियां बिकीं।

पहले एल्बम के लिए उन्हें 26 फरवरी, 1997 को हुई ग्रैमी अवॉर्ड सेरेमनी में पहला ग्रैमी मिला। उन्हें ‘ग्रैमी अवॉर्ड फॉर बेस्ट लैटिन पॉप परफॉरमेंस’ मिला था।

इसके बाद उनके दो और स्पैनिश एल्बम आए- 1997 में Vivir और 1998 में Cosas del Amor। तीनों एल्बम ने उन्हें लैटिन पॉप सिंगिंग इंडस्ट्री का सुपरस्टार बना दिया।

एनरिक का पूरा नाम एनरिक मिगुएल इग्लेसियस प्रीस्लेर (Enrique Miguel Iglesias Preysler) है।

एनरिक का पूरा नाम एनरिक मिगुएल इग्लेसियस प्रीस्लेर (Enrique Miguel Iglesias Preysler) है।

इंग्लिश एल्बम Enrique से बने ग्लोबल पॉप आइकॉन

एनरिक ने 1999 में अपना पहला इंग्लिश एल्बम Enrique रिलीज किया। इसमें 3 गाने थे- ‘Bailamos, ‘Rhythm Divine’ और ‘Be With You’। टाइटल सॉन्ग ‘Bailamos’ ने अमेरिका के बिलबोर्ड हॉट 100 चार्ट में पहला स्थान हासिल किया। इसके साथ ही वो ग्लोबल पॉप आइकॉन बन गए।

एनरिक को मिलने वाले प्रमुख अवॉर्ड-

  • 1 ग्रैमी अवॉर्ड
  • 5 लैटिन ग्रैमी अवॉर्ड्स
  • 10 बिलबोर्ड म्यूजिक अवॉर्ड
  • 23 बिलबोर्ड लैटिन अवॉर्ड्स
  • 8 अमेरिकन म्यूजिक अवॉर्ड्स

रूसी टेनिस स्टार अन्ना कूर्निकोवा से शादी की

एनरिक की पार्टनर मशहूर रूसी टेनिस स्टार अन्ना कूर्निकोवा (Anna Kournikova) हैं। दोनों की मुलाकात साल 2001 में एनरिक के म्यूजिक वीडियो ‘Escape’ की शूटिंग के दौरान हुई थी। उनके तीन बच्चे हैं- दो जुड़वां निकोलस और लूसी और एक बेटा मैरी।

फिल्मों में भी काम किया है

एनरिक ने कई फिल्मों और टीवी शोज में भी काम किया है, जैसे Once Upon a Time in Mexico (2003) में उन्होंने एक्टिंग की। उन्हें Cosmopolitan, Rolling Stone, और Billboard जैसी बड़ी पत्रिकाओं ने ‘Most Attractive Male Singer’ भी कहा है।

दो बार पहले भी भारत आ चुके हैं

स्पैनिश पॉप सेंसेशन एनरिक इग्लेसियस अब तक दो बार भारत आ चुके हैं। पहली बार 2004 में और दूसरी बार 2012 में। उन्होंने भारत में अपने पहले दौरे के दौरान मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के एमएमआरडीए ग्राउंड में परफॉर्म किया था।

दूसरी बार वो 2012 में अपने ‘यूफोरिया वर्ल्ड टूर’ के तहत भारत आए थे। इस दौरान उन्होंने भारत के 3 शहरों – गुरुग्राम (तब गुड़गांव), पुणे और बेंगलुरु में परफॉर्म किया था।

ताजमहल देखने भी जाएंगे

एनरिक इग्लेसियस अपनी भारत यात्रा को कुछ और दिनों के लिए बढ़ाएंगे ताकि वे भारतीय संस्कृति को और करीब से जान सकें। वे आगरा जाकर ताजमहल देखने की भी योजना बना रहे हैं। दरअसल उन्हें पिछली बार भारत यात्रा के दौरान ताजमहल नहीं देख पाने का अफसोस था।

—————— ये खबर भी पढ़ें…

जस्टिस सूर्यकांत हो सकते हैं अगले CJI: डिस्‍टेंस एजुकेशन से LLM किया, हरियाणा के सबसे यंग एडवोकेट जनरल रहे; जानें कंप्लीट प्रोफाइल

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया बीआर गवई ने सोमवार, 27 अक्टूबर को अपने उत्तराधिकारी के रूप में सीनियर जस्टिस सूर्यकांत शर्मा के नाम की सिफारिश की। केंद्र से मंजूरी मिलने के बाद जस्टिस सूर्यकांत शर्मा देश के 53वें मुख्य न्यायाधीश (CJI) बनेंगे। वे अभी सुप्रीम कोर्ट के सीनियर जज हैं। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment