Football MLS Cup 2025 Title; Lionel Messi Inter Miami | Vancouver Whitecaps | इंटर मियामी ने अपना पहला MLS खिताब जीता: वैंकूवर वाइटकैप्स को 3–1 से हराया, मेसी ने दो असिस्ट किए

  • Hindi News
  • Sports
  • Football MLS Cup 2025 Title; Lionel Messi Inter Miami | Vancouver Whitecaps

स्पोर्ट्स डेस्क43 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंटर मियामी ने अपना पहला मेजर लीग सॉकर (MLS) खिताब जीत लिया। टीम ने शनिवार रात खेले फाइनल में वैंकूवर वाइटकैप्स को 3–1 से हराया। मैच की शुरुआत इंटर मियामी के लिए अच्छी रही, क्योंकि शुरुआती मिनटों (8वें मिनट) में ही वैंकूवर की गलती से एक ओन-गोल मिला और मियामी 1-0 से आगे हो गई।

दूसरे हाफ में वैंकूवर ने वापसी की कोशिश की और 60वें मिनट में बराबरी का गोल कर दिया। लेकिन इसके बाद मैच पूरी तरह इंटर मियामी और मेसी के कंट्रोल में चला गया। मेसी ने शानदार खेल दिखाते हुए दो बेहतरीन असिस्ट किए। पहला 72वें मिनट में रोड्रिगो डी पॉल के गोल में और दूसरा स्टॉपेज टाइम (90+6) में अलेनडे के गोल में। इन दो मौकों ने मैच का रुख पूरी तरह बदल दिया। फाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मेसी को मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर चुना गया।

रोड्रिगो डी पॉल ने 72वें मिनट में गोल कर इंटर मियामी की बढ़त दोगुनी कर दी।

रोड्रिगो डी पॉल ने 72वें मिनट में गोल कर इंटर मियामी की बढ़त दोगुनी कर दी।

मेसी के करियर की 48वीं ट्रॉफी मेसी के करियर की यह 48वीं ट्रॉफी है। उन्होंने अर्जेंटीना के साथ 6 खिताब, बार्सिलोना के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए 35 टाइटल, PSG के साथ 3 खिताब, और अब इंटर मियामी के साथ 4 ट्रॉफियां अपने नाम की हैं।

ट्रॉफी लिए हुए इंटर मियामी के कप्तान लियोनल मेसी।

ट्रॉफी लिए हुए इंटर मियामी के कप्तान लियोनल मेसी।

बेकहम ने मेसी की तारीफ की इंटर मियामी के को-ओनर डेविड बेकहम टीम की जीत के बाद मैदान पर जश्न मनाते दिखे। उन्होंने कहा, वैंकूवर ने बेहतरीन खेल दिखाया और कई मौकों पर मियामी पर दबाव भी बनाया। बराबरी का गोल करने के बाद वे मैच में हावी होते दिख रहे थे।

बेकहम ने मेसी की तारीफ करते हुए कहा कि जब भी गेंद मेसी के पास जाती है, वह कुछ ना कुछ कमाल कर ही देते हैं और मौके बना देते हैं। उन्होंने कहा कि टीम पूरे साल एकजुट रही और इसी का नतीजा है कि वे चैंपियन बने।

क्लब की सफलता पर भरोसा था- बेकहम इंग्लैंड के पूर्व कप्तान बेकहम ने इस खिताब तक के सफर के बारे में भी बात की। बेकहम ने कहा कि कई रातें चिंता में बीतीं, लेकिन उन्हें हमेशा मियामी और इस क्लब की सफलता पर भरोसा था। हम शुरू से ही अपने फैंस से वादा करते आए हैं कि हम उन्हें बेहतरीन खिलाड़ी और अच्छे नतीजे देंगे। उन्होंने कहा कि अगला साल नई शुरुआत होगी, लेकिन आज की रात टीम और फैंस पूरी तरह जश्न मनाएंगे।

मेसी के साथ इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और इंटर मियामी के को-ओनर डेविड बेकहम।

मेसी के साथ इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और इंटर मियामी के को-ओनर डेविड बेकहम।

LA गैलेक्सी सबसे सफल टीम MLS की सबसे सफल टीम LA गैलेक्सी है, जिसने 2024 तक रिकॉर्ड छह MLS कप खिताब जीते हैं। चार खिताब के साथ DC यूनाइटेड के साथ दूसरे नंबर पर है। कोलंबस क्रू ने तीन टाइटल जीते हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment