- Hindi News
- Career
- First Indigenous Ship ‘Samudra Pratap’ Commissioned, Khelo India Beach Games Begin, Malayalam Actor Pattambi Passes Away
1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

पहले स्वदेशी जहाज ‘समुद्र प्रताप’ का कमीशन हुआ। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर फ्रांस और लक्जमबर्ग दौरे पर गए। मलयाली एक्टर कन्नन पट्टांबी का निधन।
ऐसे ही कुछ प्रमुख करेंट अफेयर्स की जानकारी, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए जरूरी हैं…
नेशनल (NATIONAL)
1. पहले स्वदेशी जहाज ‘समुद्र प्रताप’ का कमीशन हुआ
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 5 जनवरी को गोवा में पहले स्वदेशी जहाज ‘समुद्र प्रताप’ को कमीशन किया। ये प्रदूषण को कंट्रोल करता है।

स्वदेशी जहाज ‘समुद्र प्रताप’ को गोवा शिपयार्ड लिमिटेड ने बनाया है।
- डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल अशोक कुमार भामा की कमान वाली इस शिप में 14 अधिकारी और 115 जवान शामिल हैं।
- इसमें पहली बार दो महिला अधिकारियों को भी नियुक्त किया जाएगा।
- महिला अधिकारियों को पायलट, ऑब्जर्वर, एयर ट्रैफिक कंट्रोलर और लॉजिस्टिक्स ऑफिसर जैसी अहम जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
- 4,200 टन के इस जहाज की स्पीड 22 नॉटिकल माइल से ज्यादा है।
2. विदेश मंत्री डॉ एस. जयशंकर फ्रांस और लक्जमबर्ग दौरे पर
विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर 4 जनवरी को फ्रांस और लक्जमबर्ग के 7 दिवसीय दौर पर गए।

एस जयशंकर ने अपनी यात्रा के दौरान पेरिस में ‘Ce qui se trame – इंडिया और फ्रांस के बीच कहानियों’ पर आधारित प्रदर्शनी देखी।
- इस दौरे पर वो 31वें फ्रेंच एंबेसडर्स कॉन्फ्रेंस में गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर संबोधित करेंगे।
- साथ ही पेरिस में फ्रांसीसी लीडर्स से मिलेंगे।
- उसके बाद वो लक्जमबर्ग का दौरा करेंगे और डिप्टी पीएम जेवियर बेटेल के साथ बातचीत करेंगे।
3. आयुष मंत्रालय ने ओमान और न्यूजीलैंड के साथ एग्रीमेंट को मंजूरी दी
आयुष मंत्रालय ने 4 जनवरी को ओमान और न्यूजीलैंड के साथ मेडिकल हेल्थ और दवाइयों को लेकर एग्रीमेंट को मंजूरी दे दी है।

एग्रीमेंट को दिसंबर 2025 में मंजूरी मिली थी।
- कॉमर्स मिनिस्ट्री के मुताबिक, आयुष और हर्बल प्रोडक्ट के एक्सपोर्ट में 6.11% की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है।
- ये एक्सपोर्ट साल 2023-24 में 649.2 मिलियन अमेरिकी डॉलर से बढ़कर 2024-25 में 688.89 मिलियन डॉलर हो गया है।
- आयुष एक्सपोर्ट प्रमोशनल काउंसिल की स्थापना 2022 में की गई थी, जो आयुष मंत्रालय के साथ मिलकर काम करती है।
- ये काउंसिल वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के सहयोग से आयुर्वेद, योग और नेचुरोपैथी, यूनानी, सिद्ध, सोवा-रिग्पा, होम्योपैथी और अन्य भारतीय पारंपरिक मेडिकल प्रणालियों से संबंधित उत्पादों और सेवाओं के एक्सपोर्ट की देखरेख करती है।
4. सुप्रीम कोर्ट ने भूटान अपेक्स कोर्ट के साथ एग्रीमेंट किया
5 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने भूटान के अपेक्स कोर्ट के साथ MoU साइन किया।

CJI जस्टिस सूर्यकांत ने 5 जनवरी को समझौते की जानकारी दी।
- इस MoU के तहत भूटान के दो लॉ क्लर्क 3 महीने के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त किया जाएगा।
- इसमें क्लर्कों के आने का खर्च सरकार उठाएगी और भारतीय कानून के मुताबिक सैलरी भी दी जाएगी।
- इस MoU को साइन करने का उद्देश्य दोनों देश एक-दूसरे का कानून समझना है।
निधन (DEATH)
5. मलयाली एक्टर कन्नन पट्टांबी का निधन
मलयाली एक्टर और प्रोडक्शन एक्जीक्यूटिव कन्नन पट्टांबी का 4 जनवरी को निधन हो गया। वे 61 साल के थे।

कन्नन ने कई टेलीविजन सीरियल में भी काम किया।
- कन्नन पट्टांबी एक्टर और फिल्म निर्माता मेजर रवि के भाई थे।
- उनकी प्रमुख फिल्मों में पुलिमुरुगन, अनंतभद्रम, ओडियान, कीर्तिचक्र, वेट्टम, क्रेजी गोपालन, कंधार और द 12th मैन शामिल हैं।
6. होलोकॉस्ट सर्वाइवर ईवा श्लॉस एवा श्लॉस का निधन
होलोकॉस्ट सर्वाइवर एवा श्लॉस का 3 जनवरी को निधन हो गया। वे 96 साल की थीं। एवा मशहूर जर्मन राइटर ऐनी फ्रैंक की सौतेली बहन थीं।

ऐनी फ्रैंक फाउंडेशन ने एवा श्लॉस के निधन की जानकारी दी।
- श्लॉस ऐनी फ्रैंक ट्रस्ट की को-फाउंडर और मानद अध्यक्ष थीं, जिसकी संरक्षक क्वीन कैमिला हैं।
- 1940 के दशक में नाजियों ने एवा और ऐनी को परिवार समेत ऑस्ट्रिया से खदेड़ दिया गया था।
- 1942 में नाजी अत्याचारों से बचने के दोनों के परिवार 2 साल तक एम्स्टर्डम में एक गुप्त कमरे (Secret Annex) में छिप रहे।
- इसी दौरान ऐनी ने एक डायरी लिखी, जो बाद में The Diary of a Young Girl के नाम से प्रकाशित हुई।
- ऐन की डायरी में लास्ट पेज में 1 अगस्त 1944 में लिखा है।
स्पोर्ट्स (SPORTS)
7. बांग्लादेश सरकार ने देश में IPL के प्रसारण पर बैन लगाया
बांग्लादेश सरकार ने 5 जनवरी को देश में IPL के प्रसारण पर बैन लगा दिया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने इस संबंध में निर्देश जारी किए।

निर्देश में लिखा- BCCI ने 26 मार्च से शुरू हो रही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में बांग्लादेश के क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को कोलकाता नाइट राइडर्स टीम से बाहर करने का निर्णय लिया है।
- BCB ने BCCI के फैसले को बांग्लादेश की जनता के लिए अपमानजनक, दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय बताया है।
- साथ ही, अगले आदेश तक IPL के सभी मैच के प्रचार, प्रसारण और पुन: प्रसारण को बंद रखने के निर्देश दिया गया है।
- 4 जनवरी को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने T20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए अपनी टीम भेजने से इनकार कर दिया था।
- इसके साथ ही, BCB ने ICC से T20 वर्ल्ड कप के मैच अपने मैच श्रीलंका में कराने का अनुरोध किया था।
स्टेट (STATE)
8. दीव में खेलो इंडिया बीच गेम्स शुरू हुए
5 जनवरी से ‘खेलो इंडिया बीच गेम्स 2026’ दीव के घोघला बीच पर शुरू हुआ।

10 जनवरी तक ‘खेलो इंडिया बीच गेम्स 2026 आयोजित किए जाएंगे।
- केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव द्वारा आयोजित बीच गेम्स के आठ अलग-अलग खेलों में 2,100 से ज्यादा एथलीट हिस्सा लेंगे।
- इसमें सॉकर, बीच वॉलीबॉल, बीच कबड्डी, ओपन वाटर तैराकी, मल्लखंभ और रस्साकशी शामिल हैं।
आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY)
6 जनवरी का इतिहास:
- 1989 में आज ही के दिन पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के दोषियों सतवंत सिंह और केहर सिंह को फांसी दी गई थी।
- 2002 में बांग्लादेश की करेंसी से पूर्व राष्ट्रपति शेख मुजीब का चित्र हटाया गया था।
- 1950 में ब्रिटेन ने चीन की कम्युनिस्ट सरकार को मान्यता दी थी।
- 1947 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी ने भारत का विभाजन स्वीकार किया था।
ये खबर भी पढ़ें….
करेंट अफेयर्स 5 जनवरी:डेल्सी रोड्रिग्ज वेनेजुएला की अंतरिम राष्ट्रपति बनीं, एयर मार्शल तेजिंदर सिंह कमांडिंग इन चीफ बने, लद्दाख ने पहली स्पोर्ट्स पॉलिसी लॉन्च की

पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश में वॉलीबॉल चैंपियनशिप का वर्चुअली उद्घाटन किया। डेल्सी रोड्रिग्ज वेनेजुएला की अंतरिम राष्ट्रपति बनीं। पूरी खबर पढ़ें….