Female cricketer accuses IPL player of rape Complaint lodged with Noida Police, accused has already filed a case against the woman | IPL क्रिकेटर विपराज निगम पर रेप का आरोप: महिला बोली- शादी की बात पर पिटाई की, रूम से बाहर निकाला – Noida (Gautambudh Nagar) News

नोएडा में महिला क्रिकेटर ने विपराज निगम के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है।

यूपी के रहने वाले IPL खिलाड़ी विपराज निगम पर एक महिला ने रेप करने और मारपीट जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित महिला बुधवार को नोएडा में ACP ऑफिस पहुंची। उसने पुलिस अधिकारियों से विपराज की शिकायत की है।

.

महिला क्रिकेटर का दावा है कि विपराज ने उसे होटल में बुलाया और रेप किया। शादी की बात करने पर विपराज नाराज हो गए। उन्होंने पीटना शुरू कर दिया। फिर धक्के देकर होटल के कमरे से बाहर कर दिया।

पीड़िता ने कहा- वह और विपराज जून 2025 से रिलेशन में हैं। इस मामले को लेकर महिला खिलाड़ी लखनऊ में भी पुलिस अधिकारियों से मिल चुकी है।

वहीं, विपराज निगम ने 9 नवंबर को बाराबंकी में एक महिला के खिलाफ केस दर्ज कराया था। आरोप लगाया कि उन्हें इंटरनेशनल नंबरों से कॉल आई। महिला ने पैसों की डिमांड की। कहा- अगर डिमांड्स पूरी नहीं हुईं तो वीडियो वायरल कर बदनाम कर दूंगी।

इस मामले में विपराज का पक्ष जानने के लिए फोन किया गया, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की। वे एक ऑलराउंडर प्लेयर हैं। वे दिल्ली कैपिटल्स टीम से खेलते हैं। वह दाएं हाथ के बल्लेबाज और लेग ब्रेक गेंदबाज हैं।

अब विस्तार से पढ़िए…

9 नवंबर को विपराज निगम ने बाराबंकी में महिला खिलाड़ी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी।

9 नवंबर को विपराज निगम ने बाराबंकी में महिला खिलाड़ी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी।

हैदराबाद की रहने वाली महिला क्रिकेटर पीड़ित महिला खिलाड़ी हैदराबाद की रहने वाली है। वह उत्तर प्रदेश की क्रिकेट खिलाड़ी है। नोएडा सेक्टर 126 के एक पीजी में रहती है। मई 2025 में सोशल मीडिया से विपराज निगम के संपर्क में आई थी।

पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया कि विपराज ने पहले दोस्ती की। फिर शादी करने का वादा किया। विपराज ने मुझे 29 जुलाई को फोन करके बोला था कि आप सेक्टर-135 के एक होटल में मुझसे मिलने आओ।

उनके कहने पर शाम 6 बजे मैं वहां गई थी। 9 बजे वहां से निकली थी। इस दौरान हमारे के बीच फिजिकल रिलेशन बने। फिर हम दोनों के बीच लड़ाई हुई थी। वो शादी करने से मना कर रहा था। उसने मुझसे बोला था कि मैं तुम्हें ब्लॉक कर दूंगा, जिसके बाद मैं वहां पर रोने लगी और रूम से निकल नहीं रही थी। तो विपराज ने मेरे साथ मारपीट की और जबरदस्ती कमरे से बाहर निकाला।

फिर जैसे ही मैं रूम से बाहर निकली, वैसे ही मैंने आयुष बडोनी (लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ी) को कॉल करके सारी बातें बताईं तो आयुष का रिस्पॉंस आया कि अभी मैं गुड़गांव में हूं। इस बारे में बात नहीं कर सकता हूं। आकर बात करते हैं।

महिला खिलाड़ी बोली- मुझसे प्यार का झूठा वादा किया। होटल में रोने लगी तो मारकर कमरे से बाहर निकाला।

महिला खिलाड़ी बोली- मुझसे प्यार का झूठा वादा किया। होटल में रोने लगी तो मारकर कमरे से बाहर निकाला।

महिला खिलाड़ी बोली- मैंने कभी ब्लैकमेल नहीं किया महिला क्रिकेटर ने कहा, सबसे पहली बात तो जो उन्होंने मेरे खिलाफ जो भी मुकदमा लिखाया है, मैं चाहती हूं कि मुझे भी प्रूफ दिखे कि कहां पर मैंने उन्हें कभी ब्लैकमेल किया और कहां पर उन्हें परेशान किया है। जबकि मैंने कभी उन्हें परेशान नहीं किया। कभी कोई कंडीशन भी नहीं रखी।

एफआईआर में वो जो बातें बोल रहे हैं कि लड़की की मांगे पूरी नहीं हो रहीं, तो मैंने कभी कोई मांगे नहीं रखी। उनकी मम्मी से भी जो भी मेरी बातचीत हुई, मेरे पास वो सारी रिकॉर्डिंग हैं। विपराज निगम की भी मेरे पास रिकॉर्डिंग हैं। इसलिए उनकी सारी बातें झूठी हैं।

विपराज की एफआईआर में क्या है, पढ़िए…

‘मैं विपराज निगम, पुत्र विजय कुमार निगम, निवासी भाटखेड़ा वार्ड, हैदरगढ़, जिला बाराबंकी (वर्तमान पता – नगर कोतवाली, जिला बाराबंकी)।

सितंबर 2025 से मुझे प्रिया (बदला हुआ नाम) (मोबाइल नंबर 92369XXXXX) द्वारा लगातार धमकी भरे कॉल और मैसेज मिल रहे हैं। जब मैंने इस नंबर को ब्लॉक कर दिया, तो प्रिया ने कई इंटरनेशनल नंबरों — 98100XXXXX, 13475XXXXX, 17423762299 आदि से धमकी भरे कॉल और मैसेज भेजना शुरू कर दिया।

इन लगातार धमकियों में मुझे चेतावनी दी जा रही है कि यदि मैं उसकी मांगों को पूरा नहीं करता, तो वे मुझे झूठे और गंभीर आपराधिक मामलों में फंसा देगी। साथ ही, कॉलर मुझे झूठी और आपत्तिजनक वीडियो-फोटो वायरल करके सार्वजनिक रूप से बदनाम करने का भी प्रयास कर रही है।

मेरा मानसिक उत्पीड़न हो रहा है। मेरी सुरक्षा और प्रतिष्ठा को गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है। ऐसा प्रतीत होता है कि यह मुझे डराने, धमकाने और ब्लैकमेल करने का एक सोचा-समझा प्रयास है।

कृपया मेरी शिकायत दर्ज कर मामले की गहन जांच कराएं तथा संबंधित के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई करने की कृपा करें।’

करियर की शुरुआत विपराज ने बतौर बैटिंग-ऑलराउंडर से की थी।

करियर की शुरुआत विपराज ने बतौर बैटिंग-ऑलराउंडर से की थी।

अब विपराज को जानिए…

क्रिकेटर का घरेलू करियर

20 साल के ऑलराउंडर ने उत्तर प्रदेश टी-20 लीग 2024 में लखनऊ फाल्कन्स के लिए खेलते हुए 12 मैच में 20 विकेट झटके थे। वे दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। हालांकि, विपराज ने करियर की शुरुआत बतौर बैटिंग-ऑलराउंडर की थी। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अब तक तीन मैच खेले हैं। इस बीच उनको छह पारियों में 31.07 की औसत से 13 सफलता हासिल हुई है।

इसके अलावा लिस्ट में पांच मैच खेलते हुए उन्होंने पांच पारियों में 55.00 की औसत से चार, जबकि टी20 की आठ पारियों में 22.88 की औसत से नौ विकेट चटकाए हैं। फर्स्ट क्लास की पांच पारियों में 10.75 की औसत से 43, लिस्ट ए की तीन पारियों में 3.00 की औसत से नौ और टी 20 की छह पारियों में 20.60 की औसत से 103 रन बनाए हैं।

10 साल की उम्र में पिता ने कोच को सौंपा था

विपराज बाराबंकी के यूथ क्रिकेट क्लब में कोच सरवर नवाब के पास अभ्यास करते हैं। विपराज जब 10 साल के थे तब उनके पिता विजय निगम कोच सरवर नवाब के पास लेकर आए थे। विपराज के पिता टीचर हैं।

विपराज शुरू से ही बैटिंग करते थे। साथ ही उन्हें स्पिन बॉलिंग में भी रुचि थी। विपराज का अंडर-14 यूपी टीम में सिलेक्शन भी बतौर बल्लेबाज ही हुआ था।

अंडर-19 में UP टीम से गेंदबाजी का मिला मौका

विपराज को अंडर-16 में बल्लेबाजी का मौका जोनल लेवल के टूर्नामेंट में नहीं मिल पाया था। ऐसे में उनका सिलेक्शन जोनल टीम में नहीं हो पाया। इस वजह से वे स्टेट टीम में भी नहीं खेल सके। वहीं, अंडर-19 के ट्रायल के दौरान चयनकर्ताओं ने उनकी बॉलिंग स्किल को पहचाना और टीम में जगह दी।

यही नहीं, UP अंडर-19 से वह गेंदबाजी करने लगे और वह उस समय बेस्ट बॉलर रहे। इस वजह से उनका नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में भी चयन बतौर गेंदबाज के तौर पर हुआ। पिछले साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में UP के लिए विकेट लेने के साथ उन्होंने रन भी बनाए। वह पिछले साल UP प्रीमियर क्रिकेट लीग में दूसरे टॉप विकेट टेकर रहे। दिल्ली कैपिटल्स ने भी उनका चयन बतौर गेंदबाज के तौर पर ही किया था।

……………..

ये खबर भी पढ़िए-

आतंकी डॉ. शाहीन के दो बेटे, पति सरकारी डॉक्टर: कानपुर में भास्कर से कहा-पत्नी आतंकी सुनकर सदमा लगा, 10 साल से संपर्क नहीं

‘मेरी 2003 में अरेंज मैरिज हुई थी। दो बच्चे भी हुए। शाहीन अक्सर यूरोपियन कंट्री में चलने का दबाव बनाती थी, लेकिन मैं यहीं रहना चाहता था। एक दिन अचानक शाहीन हम लोगों को छोड़कर चली गई। 2015 में हमारा तलाक हो गया। इसके बाद वह कभी लौटकर नहीं आई। हमारे बीच कभी विवाद नहीं रहा।’ लखनऊ की लेडी आतंकी डॉ. शाहीन के पूर्व पति, डॉ. जफर हयात ने दैनिक भास्कर से ये बातें कहीं। वह केपीएम हॉस्पिटल में नेत्र रोग विशेषज्ञ हैं। पढ़ें पूरी खबर…

Source link

Leave a Comment