Site icon Newsleak

Even after being called by RPSC, the candidates did not come. | RPSC के बुलाने पर भी नहीं आए 16 कैंडिडेट्स: 3 आए तो किया डिबार, आयुष विभाग में लेक्चरर की भर्ती में भरे थे दो या दो से ज्यादा आवेदन – Ajmer News

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से निकाली गई आयुर्वेद, योग व प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्धा एवं होम्योपैथी (आयुष) विभाग में लेक्चरर भर्ती में आवेदन करने वाले 19 कैंडिडेट्स को बुलाया गया लेकिन 16 कैंडिडेट्स आए ही नहीं। इन आवेदकों ने दो या दो से अधिक

.

जो तीन कैंडिडेट आए उन्हें भी आरपीएससी ने सभी परीक्षाओं से डिबार कर दिया है। साथ ही जिन 16 की अनुपस्थिति रही, उनको नोटिस दिया गया है।

इन सभी अभ्यर्थियों को अपने समस्त मूल दस्तावेज मय प्रतिलिपि के साथ आयोग कार्यालय में 29 सितंबर 2025 को सुबह 9 बजे दस्तावेज सत्यापन के लिए आयोग कार्यालय में उपस्थित होना था। आयोग ने पहले ही निर्देश जारी कर दिए थे कि विज्ञापन के अनुसार वांछित योग्यता नहीं रखने वाले तथा दस्तावेज सत्यापन के लिए उपस्थित नहीं होने वाले अभ्यर्थियों के समस्त ऑनलाईन आवेदन निरस्त कर दिए जाएंगे। साथ ही, उन्हें आयोग द्वारा भविष्य में ली जाने वाली समस्त परीक्षाओं से डिबार कर दिया जाएगा एवं उनके विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 217 के तहत कानूनी कार्यवाही की जाएगी। अब आयोग ने अनुपस्थित रहने वाले कैंडिडेट्स के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

इनको बुलाया गया था आज….

आरपीएससी की ओर से जारी की गई लिस्ट।

Source link

Exit mobile version