Newsleak

England Vs Australia Sydney 5th Test Result Update; Travis Head | Ashes 2026 | सिडनी में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया: 160 रन का लक्ष्य पांचवें दिन टी ब्रेक से पहले ही हासिल किया; एशेज सीरीज 4–1 से जीता

11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज में इंग्लैंड को  4–1 से हराया। - Dainik Bhaskar

ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज में इंग्लैंड को 4–1 से हराया।

एशेज सीरीज 2025–26 के तहत सिडनी में खेले गए पांचवें और आखिरी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर सीरीज 4–1 से अपने नाम कर ली। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के सामने 160 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे मेजबान टीम ने पांचवें दिन टी ब्रेक से पहले ही हासिल कर लिया।

मैच के अंतिम दिन इंग्लैंड ने 8 विकेट पर 302 रन से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन पूरी टीम 342 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 160 रन का टारगेट मिला।

इससे पहले इंग्लैंड ने पहली पारी में 384 रन बनाए थे, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 567 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया और 183 रन की बढ़त हासिल की। ऑस्ट्रेलिया की इस पारी में स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने शतक जमाए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत लड़खड़ाती रही। टीम ने 121 रन तक पहुंचते-पहुंचते 5 विकेट गंवा दिए, जिससे इंग्लैंड को वापसी की उम्मीद जगी। मार्नस लाबुशेन 37 रन बनाकर रनआउट हुए।

ख्वाजा 6 रन बना कर आउट यह टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा के करियर का आखिरी टेस्ट साबित हुआ। दूसरी पारी में वह सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए और टीम ने 119 रन पर चौथा विकेट गंवाया। ख्वाजा के आउट होते ही सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में मौजूद दर्शक खड़े होकर तालियां बजाने लगे। स्टैंड में मौजूद उनका परिवार भावुक नजर आया। पवेलियन लौटते समय उस्मान ख्वाजा ने मैदान पर सजदा किया, जिसने इस पल को और भी यादगार बना दिया।

इंग्लैंड खिलाड़ियों ने उस्मान ख्वाजा को गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया।

एशेज में पहली बार एक पारी में सात 50+ साझेदारी सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट के चौथे दिन बुधवार को ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 567 रन पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी के आधार पर 183 रन की बढ़त हासिल की। इससे पहले इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में 384 रन पर सिमट गई थी। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

Source link

Exit mobile version