स्पोर्ट्स डेस्क1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

ऑस्ट्रेलिया में इस बार जो रूट ने 2 सेंचुरी लगाईं। इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में कोई शतक नहीं लगाया था।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज 2025-26 का पांचवां और आखिरी टेस्ट सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। मैच का आज सोमवार को दूसरा दिन है। इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने इस मुकाबले में टेस्ट करियर का 41वां शतक जड़ा। उन्होंने 242 बॉल पर 160 रन बनाए।
सिडनी टेस्ट के पहले दिन बारिश और खराब रोशनी की वजह से केवल 45 ओवर का खेल हो सका था। पहले दिन रूट 72 रन बनाकर नाबाद लौटे थे। दूसरे दिन उन्होंने 146 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। यह इस एशेज सीरीज में रूट का दूसरा शतक है।

जो रूट ने टेस्ट करियर का 41वां शतक जड़ा।
रूट का 41वां शतक इस शतक के साथ ही रूट टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग की बराबरी पर पहुंच गए हैं। दोनों के नाम अब 41-41 टेस्ट शतक हैं। रूट ने यह उपलब्धि अपने 163वें टेस्ट में हासिल की, जबकि पोंटिंग ने 168 टेस्ट मैच खेले थे। इस लिस्ट में अब रूट से आगे सिर्फ दो बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (51 शतक) और जैक कैलिस (45 शतक) हैं। दूसरे दिन इंग्लैंड ने 211/3 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। टीम पहली पारी में 384 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
रूट के 2021 के बाद सबसे ज्यादा 24 शतक साल 2021 के बाद से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में रूट सबसे आगे हैं। रूट ने इस दौरान अब तक 24 टेस्ट शतक लगाए हैं। उनके बाद इस लिस्ट में स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन, हैरी ब्रुक और शुभमन गिल संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। इन सभी बल्लेबाजों ने 2021 के बाद टेस्ट क्रिकेट में 10-10 शतक जड़े हैं।
ऑस्ट्रेलिया में रूट का दूसरा शतक रूट का इस एशेज सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया में एक भी शतक नहीं था। गाबा के मैदान पर सीरीज के दूसरे मुकाबले की पहली पारी में उन्होंने 138 रन बनाए थे। हालांकि इंग्लैंड वह मैच हार गया था। इसके अलावा पहले 4 टेस्ट की 7 अन्य पारियों में वह फेल रहे। अब दौरे की 9वीं पारी में रूट ने फिर से शतक लगाया। 2021 से रूट ने टेस्ट में 24 शतक लगाए हैं।
सिडनी टेस्ट के पहले दिन 45 ओवर का ही खेल पहले दिन बारिश और खराब रोशनी के कारण सिर्फ 45 ओवर का खेल हो सका। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था। टीम ने पहले दिन स्टंप्स तक 3 विकेट के नुकसान पर 211 रन बना लिए हैं। जो रूट (72) और हैरी ब्रुक (78) नाबाद लौटे। दोनों के बीच नाबाद 154 रन की साझेदारी हो चुकी है।