Site icon Newsleak

Dhruv Jurel Interview Update; Test Performance | IND-A vs AUS-A | ‘छोटे शहर के लड़के भी बड़ा अचीव कर सकते हैं’: लखनऊ में बोले भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज ध्रुव जुरेल, वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेंगे टेस्ट – Lucknow News

लखनऊ में भारत-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा है। भारतीय टीम की कमान ध्रुव जुरेल के हाथ में है। उनकी कप्तानी में केएल राहुल और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ी भी खेल रहे हैं। 24 साल के ध्रुव जुरेल ने ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ पहले टेस्ट में 1

.

इकाना स्टेडियम में इस परफॉर्मेंस के बाद दैनिक भास्कर ने ध्रुव जुरेल से बातचीत की। उनसे इस परफॉर्मेंस, मौजूदा टेस्ट सीरीज से फायदा, आने वाले खिलाड़ियों और उनके सपनों के बारे में बात की। हमारे सभी सवालों के उन्होंने खुलकर जवाब दिए। इकाना की पिच को अच्छी कहा। यह भी बताया कि कैसे छोटे शहर का लड़का भी आगे बढ़ सकता है।

पहले ध्रुव का करियर जानिए

अब पढ़िए ध्रुव जुरेल से सवाल-जवाब

सवाल : आप भारतीय टीम में पिछले दो साल से हैं। क्या अनुभव रहा?

जवाब : भारतीय टीम में होना अच्छा है। छोटे बच्चों के लिए सपना होता है कि टेस्ट टीम में आएं और इंडियन टीम की कैप पहनें। मैं छोटे शहर आगरा से आता हूं। कोशिश थी कि सबको प्राउड करा सकूं। इसके लिए काम कर रहा हूं। सीमेंट पिच पर बचपन से प्रैक्टिस की थी। लोगों को यह लगना चाहिए कि किसी भी शहर आने वाला लड़का अच्छा कर सकता है।

ध्रुव जुरेल ने दैनिक भास्कर से अपनी बातें शेयर कीं साथ ही सवालों के जवाब दिए।

सवाल : ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ टेस्ट सीरीज चल रही है। प्लेयर्स के लिए यह कितनी हेल्पफुल होगी?

जवाब : प्लेयर्स के लिए यह जरूर हेल्पफुल रहेगी। ऐसे क्रिकेट मैच होने चाहिए ताकि खिलाड़ी आगे बढ़ सकें। ​​​​​​सीनियर टीम में आने के लिए ऐसे मैच खिलाड़ियों के लिए बड़ा मौका हैं। यहां पर अच्छा परफॉर्म कर खिलाड़ी टीम में पहुंचते हैं। ऐसी क्रिकेट कंपटीशन को बढ़ाती है। इसके साथ ही वर्ल्ड लेवल की टीमों के साथ हो रहे मैच से फायदा भी मिलता है।

सवाल : इकाना की पिच के बारे में बताइए। कैसी रही? क्या अनुभव रहा?

जवाब : इकाना की पिच अच्छी है। फ्लैट विकेट था। पहले मैच के बारे में कहा कि लाल मि‌ट्‌टी की पिच थी। बॉल अधिक स्पिन नहीं हो रही थी। बाउंस कम थी। बैटर्स के लिए अच्छी थी। होम कंडीशन का फायदा मिलता है। यूपी-20 लीग में भी यहां पर खेल चुका हूं। लाल मिट्टी की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार रही।

इकाना के मैदान पर फील्डिंग के दौरान ध्रुव जुरेल।

सवाल : वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट से पहले इस सीरीज को कैसे देखते हैं?

जवाब : ये मैच सीनियर टीम से पहले खिलाड़ियों के पास में तैयारी का बड़ा मौका है। मैं जो मैच खेल रहा होता हूं उसे ही लेकर चलता हूं। उसके बाद जो होगा देखा जाएगा।

ध्रुव जुरेल डेब्यू के समय टेस्ट टीम कैप के साथ।

—————————–

यह भी पढ़िए…

कैंसर पीड़ित बहन के चेहरे पर मुस्कान चाहता हूं : क्रिकेटर आकाशदीप ने लखनऊ में 3 बहनों से राखी बंधवाई; शुभमन को अच्छा कैप्टन बताया

‘कैंसर पीड़ित बहन और जीजा ने ही मेरा करियर बनाया। इसीलिए 10 विकेट की सफलता उन्हीं को समर्पित की। उन्हीं के मोटिवेशन से खेल रहा। उनके चेहरे पर मुस्कान देखना चाहता हूं। बहन से राखी बंधवाना बेस्ट फीलिंग है। जब से प्रोफेशनल क्रिकेट खेल रहा हूं, तब से लखनऊ आने का मौका नहीं मिला था, लेकिन इस बार मैंने पूरी तैयारी की थी।’ (पूरी बातचीत पढ़िए)

Source link

Exit mobile version