स्पोर्ट्स डेस्क1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
धोनी पारुल यूनिवर्सिटी में एक इवेंट में पहुंचे।
महेंद्र सिंह धोनी मंगलवार को पारुल यूनिवर्सिटी के मिशन पॉसिबल प्रोग्राम में शामिल हुए। वडोदरा में धोनी के साथ होस्ट मनीष पॉल और कॉमेडियन किकू शारदा भी मौजूद थे। धोनी को देखने के लिए होटल से लेकर यूनिवर्सिटी तक फैंस की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और हर जगह माही-माही के नारे गूंजते रहे।
स्टेज पर बैट हाथ में लेकर धोनी की एंट्री धोनी ने स्टेज पर हाथ में बैट लेकर एंट्री की। वे जैसे ही स्टेज पर पहुंचे पूरा ग्राउंड तालियों और नारों से गूंज उठा। उन्होंने मनीष पॉल के साथ स्पोर्ट्स, पढ़ाई और जीवन में ‘कूल’ रहने के गुर शेयर किए। किकू शारदा ने सनी देओल के गेटअप में एंट्री ली और जोरदार कॉमेडी से माहौल हल्का कर दिया, जिस पर धोनी भी मुस्कुरा पड़े।
धोनी ने मनीष पॉल से खेल, पढ़ाई और जिंदगी में शांत रहने के तरीकों पर बात की।
हम तो इन्हें भगवान मानते हैं धोनी के होटल के बाहर भी फैंस का हुजूम लगा रहा। जैसे ही वे बाहर आए, लोगों ने गाड़ी को चारों तरफ से घेर लिया। एक फैन ने तो भावुक होकर कहा- हम तो इन्हें भगवान मानते हैं…आज भगवान का चेहरा देख लिया। पारुल यूनिवर्सिटी पहुंचने पर भी हजारों छात्र पहले से मौजूद थे और धोनी की एक झलक पाने के लिए उत्साहित थे।
धोनी जैसे ही होटल से बाहर निकले, फैंस ने उनकी कार को चारों तरफ से घेर लिया।
धोनी बोले- तैयारी हो, तभी आता है कॉन्फिडेंस हेलिकॉप्टर शॉट का राज पूछने पर धोनी ने कहा- जब आप अच्छा खेलते हो तो उसके आने का महत्व बढ़ जाता है। कॉन्फिडेंस तभी आता है जब तैयार हो। उसके लिए लगातार मेहनत करनी पड़ती है। उन्होंने छात्रों को समझाया कि जिंदगी में उतार-चढ़ाव आते हैं, लेकिन कभी हार नहीं माननी चाहिए।
तुम स्टंप उखाड़ते हो, मैं हैंडपंप किकू शारदा ने सनी देओल के डायलॉग के अंदाज में कहा- तुम मैच जीतकर स्टंप उखाड़ देते हो, और मैं हैंडपंप उखाड़ देता हूं। इस पर पूरा ग्राउंड हंस पड़ा। धोनी ने भी मजाक में कहा-आप आए हैं तभी से मैं चुप हूं, कहीं मजाक मुझ पर न आ जाए।
मनीष पॉल, कीकू शारदा और धोनी ने स्टेज पर खूब मस्ती की।
स्टेज पर छात्रों को बुलाकर प्रोत्साहित किया धोनी ने छात्रों को सावधानी से बाइक चलाने की सलाह दी और कहा कि छोटी सी गलती भी बड़ी चोट बन सकती है। उन्होंने यूनिवर्सिटी की तारीफ करते हुए कहा कि यहां से पढ़ने वाले छात्र बिजनेस और जॉब में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान प्लेसमेंट पा चुके छात्रों को स्टेज पर बुलाकर सम्मानित भी किया गया।
फैंस हाथों में पोस्टर्स और फोटो फ्रेम लेकर पहुंचे धोनी को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पोस्टर्स, फोटो फ्रेम और बैनर लेकर पहुंचे थे। यूनिवर्सिटी परिसर पूरी तरह फैंस से भर गया था।
फैंस हाथ में धोनी के प्लेकार्ड और फोटो फ्रेम लेकर पहुंचे।
