Newsleak

D Gukesh Divya Deshmukh; European Chess Club Cup Gold 2025 Update | गुकेश और दिव्या को यूरोपियन क्लब कप में डबल गोल्ड: निहाल, अभिमन्यु और पौराणिक भी चमके; सुपरचेस टीम ने टाइटल जीता

  • Hindi News
  • Sports
  • D Gukesh Divya Deshmukh; European Chess Club Cup Gold 2025 Update

रोडेस50 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

वर्ल्ड चेस चैंपियन डी गुकेश और दिव्या देशमुख ने यूरोपियन क्लब कप चेस टूर्नामेंट में डबल गोल्ड मेडल जीते हैं। इनके अलावा, ग्रैंडमास्टर निहाल सरीन, अभिमन्यु और पौराणिक ने भी प्रभावित किया।

ग्रीस के रोडेस में खेले गए इस टूर्नामेंट में गुकेश ने सुपरचेस और दिव्या देशमुख ने सेरकल डी’एचेक्स डी मोंटे-कार्लो की ओर से खेलते हुए इंडिविजुअल गोल्ड जीते।

इस साल के टीम इवेंट का टाइटल सुपरचेस ने जीता, जबकि अल्कलॉइड दूसरे और डिफेंडिंग चैंपियन नोवी बोर तीसरे स्थान पर रहे। यूरोपीय शतरंज क्लब कप यूरोप की क्लब टीमों का एनुअल टूर्नामेंट है। इसमें दुनिया के बेस्ट चेस खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं।

फाइनल राउंड के दौरान भारतीय चेस प्लेयर डी गुकेश।

सुपरचेस ने 14 में से 14 अंक हासिल किए ओपन कैटेगरी के टीम इवेंट में सुपरचेस ने 7 राउंड में से 14 अंक हासिल किए। यानी टीम ने कोई भी मुकाबला नहीं गंवाया। वहीं, अल्कलॉइड की टीम 7 में से 6 मैच जीतकर 12 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही। पिछले साल का टाइटल जीतने वाली नोवी बोर 12 अंक के साथ तीसरे नंबर पर रही।

विजेता ट्रॉफी के साथ सुपरचेस के प्लेयर्स और स्टाफ।

सेरकल डी’एचेक्स डी मोंटे-कार्लो महिलाओं में नंबर-1 विमेंस कैटेगरी में सेरकल डी’एचेक्स डी मोंटे-कार्लो की टीम 13 अंक के साथ नंबर-1 पोजिशन पर रही। टीम ने 6 मुकाबले जीते, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा। सिरमिमियम सरेउस्का मित्रोविका 10 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही। टीम 5 मैच जीती, जबकि 2 मैच हारी।

विमेंस कैटेगरी का टाइटल सेरकल डी’एचेक्स डी मोंटे-कार्लो ने जीता।

———————————-

खबरें और भी हैं…

Source link

Exit mobile version