8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

CTET यानी सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट का फरवरी 2026 एडिशन 8 फरवरी को होगा। CBSE ने नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी है।
ये CTET का 21वां एडिशन होगा जो देशभर के 132 शहरों और 20 भाषाओं में आयोजित किया जाएगा। परीक्षा का डिटेल्ड नोटिफिकेशन जल्द जारी होगा जिसके साथ ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी।

नोटिफिकेशन के अनुसार CTET में दो एग्जाम्स होंगे। पेपर 1 उन कैंडिडेट्स को देना होगा जो पहली से पांचवी तक के लिए टीचर बनना चाहते हैं। वहीं पेपर 2 उन कैंडिडेट्स को देना होगा जो छठवीं से आठवीं तक के टीचर्स बनना चाहते हैं।
दोनों पेपरों में MCQs यानी मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन्स पूछे जाएंगे। हर सवाल 1 नंबर का होगा। CTET के नियमों के अनुसार, इसमें नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

टाइमटेबल के अनुसार पेपर 2 सुबह के सेशन यानी सुबह 9.30 से दोपहर के 12 बजे तक होगा। वहीं पेपर 1 दोपहर 2 बजे से 4.30 बजे के सेशन में होगा।
पेपर से जुड़ी बाकी जानकारी जैसे सिलेबस, एलिजिबिलिटी, फीस शेड्यूल, सिटी लिस्ट ऑफ एग्जामिनेशन आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी किए जाएंगे।
नौकरी में रहने के लिए TET क्वालिफाई होना जरूरी- सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने 1 सितंबर को निर्देश दिया था कि टीचिंग सर्विस से जुड़े सभी शिक्षकों को अपनी सर्विस में बने रहने या प्रमोशन पाने के लिए टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी TET पास करना जरूरी होगा। जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की बेंच ने कहा-
जिन टीचर्स की नौकरी को 5 साल से ज्यादा बचे हैं, उन्हें टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (TET) क्वालिफाई करना जरूरी होगा। अगर ऐसा नहीं किया तो उन्हें इस्तीफा देना होगा या फिर कंपल्सरी रिटायरमेंट लेना होगा।
हालांकि बेंच ने ऐसे टीचर्स को इससे राहत दी है, जिनकी सर्विस में 5 साल ही बचे हैं।
क्या है TET एग्जाम
टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी TET एक राष्ट्रीय स्तर की पात्रता परीक्षा है, जो यह तय करती है कि कोई अभ्यर्थी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक कक्षाओं (कक्षा 1 से 8 तक) में टीचर बनने के योग्य है या नहीं। यह परीक्षा राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) द्वारा 2010 में अनिवार्य की गई थी।

—————–
ऐसी ही और खबरें पढ़ें…
बच्चों के लिए भी शुरू होगा बुकर अवॉर्ड:8 से 12 साल के लेखकों को मिलेगा सम्मान, ज्यूरी में भी बच्चे शामिल होंगे

ब्रिटेन का सबसे प्रतिष्ठित साहित्यिक पुरस्कार बुकर अवॉर्ड अब बच्चों के लिए भी शुरू किया जाएगा। इसका नाम ‘चिल्ड्रन्स बुकर प्राइज’ होगा। बुकर प्राइज फाउंडेशन ने 24 अक्टूबर को घोषणा की है कि वह अपने मौजूदा अंग्रेजी और अनूदित कथा साहित्य के पुरस्कारों के साथ चिल्ड्रन्स बुकर प्राइज भी शुरू कर रहा है। पूरी खबर पढ़ें…