Cricketer Cheteshwar Pujara’s brother-in-law commits suicide | क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा के साले ने सुसाइड किया: पूर्व मंगेतर ने 1 साल पहले आज ही के दिन दर्ज करवाया था रेप का मामला

राजकोट5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
पूर्व मंगेतर के साथ जीत पाबारी की अपनी फाइल फोटो। - Dainik Bhaskar

पूर्व मंगेतर के साथ जीत पाबारी की अपनी फाइल फोटो।

गुजरात में राजकोट के मालवीयनगर में रहने वाले क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा के बहनोई जीत पाबारी (28) ने घर में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। बुधवार सुबह जब काफी देर तक जीत के रूम का गेट नहीं खुला तो परिवार के लोगों ने रूम खोला। कमरे में जीत फंदे पर लटका हुआ था। जीत के हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।

1 साल पहले पूर्व मंगेतर ने रेप का आरोप लगाया था घटना की सूचना मिलते ही मालवीय नगर थाना पुलिस अस्पताल और घर पहुंची और जांच शुरू की। जीत के कमरे में अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि जीत काफी समय से डिप्रेशन में था।

दरअसल, 26 नवंबर, 2024 को जीत के खिलाफ उसकी पूर्व मंगेतर ने दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई थी। इसके ठीक एक साल बाद, यानी कि 26 नवंबर, 2025 को जीत ने आत्महत्या कर ली।

27 जनवरी 2022 में हुई थी सगाई मालवीय नगर थाने से मिली जानकारी के मुताबिक, जीत की पूर्व मंगेतर ने आरोप लगाया था कि जीत पाबारी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए थे। इसके बाद जीत ने उससे सगाई तोड़ दी थी। दोनों की सगाई 27 जनवरी 2022 को हुई थी।

मंगेतर का यह भी आरोप है कि जीत ने दुष्कर्म के वीडियो भी बना लिए थे। जीत ने उसे धमकी दी थी कि दुष्कर्म की बात किसी को बताने पर वह वीडियो वायरल कर देगा।

चेतेश्वर की पत्नी पूजा का इकलौता भाई था जीत चेतेश्वर पुजारा के ससुराल वाले जामजोधपुर से हैं, लेकिन पिछले बीस सालों से राजकोट में रह रहे हैं। जीत चेतेश्वर की पत्नी पूजा का इकलौता भाई था। दोनो की एक छोटी बहन भी है। पूजा ने दसवीं तक आबू के सोफिया स्कूल से पढ़ाई की, ग्यारहवीं-बारहवीं अहमदाबाद से और मास्टर डिग्री बॉम्बे से ली। उसके बाद उन्होंने एक साल तक एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम किया। यहीं पर उनकी चेतेश्वर से मुलाकात हुई और फिर दोनों ने शादी कर ली थी।

———————

गुजरात की ये खबरें भी पढ़ें…

गुजरात में एक और पाकिस्तानी जोड़ा पकड़ाया:कच्छ बॉर्डर से रापर तालुका में घुसपैठ करने की कोशिश में थे

गुजरात में कच्छ से लगी पाकिस्तान की बॉर्डर से एक और पाकिस्तानी जोड़े को पकड़ा गया है। पाकिस्तानी से आए इस कपल को बीएसएफ के जवानों ने कुडा गांव के पास पकड़ा। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे पाकिस्तान के मीठी गांव के रहने वाले हैं। पूरी खबर पढ़ें…

अहमदाबाद में तीसरी मंजिल से कूदी महिला, VIDEO:तीन साल पहले की थी लव-मैरिज, परिवार में दो साल का बेटा भी

गुजरात में अहमदाबाद के चांदखेड़ा में दो दिन पहले एक महिला ने अपने फ्लैट की तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली था। सोमवार को इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। पुलिस जांच में अब तक सुसाइड के कारणों का पता नहीं चल सका है। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment