Newsleak

Centre blames Sonam Wangchuk for Ladakh violence | केंद्र ने सोनम वांगचुक को लद्दाख हिंसा का जिम्मेदार बताया: NIT श्रीनगर से इंजीनियरिंग, एजुकेशन रिफॉर्म के लिए रेमन मैग्सेसे अवॉर्ड मिला; जानें पूरी प्रोफाइल

47 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर आंदोलनकारियों और पुलिस की झड़प में बुधवार, 24 सितंबर को 4 लोगों की मौत हो गई। इसमें कम से कम 60 लोग घायल हुए हैं।

बुधवार देर रात एक बयान में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हिंसा के लिए सोनम वांगचुक को जिम्मेदार ठहराया है। मंत्रालय का कहना है कि वांगचुक ने ‘अरब स्प्रिंग’ और ‘Gen Z’ आंदोलनों का हवाला देकर भीड़ को उकसाया।

वांगचुक का जन्म 1966 में लेह जिले के अल्ची के पास, लद्दाख में हुआ था। उनके गांव में स्कूल न होने के कारण, 9 साल की उम्र तक उनका किसी स्कूल में दाखिला नहीं हुआ। इस दौरान उनकी मां ने उन्हें बुनियादी शिक्षा दी।

9 साल की उम्र में उन्हें श्रीनगर ले जाया गया और वहां एक स्कूल में दाखिला दिलाया गया। बाद में वो दिल्ली के विशेष केंद्रीय स्कूल में भी उन्होंने पढ़ाई की। फिर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी यानी NIT, श्रीनगर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में BTech किया।

शिक्षा में सुधार के लिए SECMOL की स्थापना की

इंजीनियरिंग के बाद वांगचुक ने साल 1988 में अपने भाई और पांच साथियों के साथ मिलकर स्टूडेंट्स एजुकेशनल एंड कल्चरल मूवमेंट ऑफ लद्दाख यानी SECMOL की शुरुआत की। इसका उद्देश्य लद्दाख के सरकारी स्कूलों में शिक्षा सुधार लाना है। इसके लिए लद्दाख के सासपोल में मौजूद सरकारी हाई स्कूल में स्कूल सुधार के प्रयोग किए गए।

इसके बाद, SECMOL ने ‘ऑपरेशन न्यू होप’ की शुरुआत की। इसके तहत सरकारी स्कूलों में एजुकेशन रिफॉर्म और लोकलाइज्ड टेक्स्टबुक्स, टीचर्स की ट्रेनिंग और गांव-स्तरीय शिक्षा समितियों के गठन की पहल शुरू की गई। फिर इसे शिक्षा विभाग और गांव की जनता के सहयोग से आगे बढ़ाया गया।

जून 1993 से वांगचुक ने प्रिंट मैगजीन ‘लद्दाख्स मेलोंग’ की शुरुआत की। अगस्त 2005 तक लद्दाख की एकमात्र प्रिंट मैगजीन के एडिटर के रूप में काम किया। इस दौरान साल हिल काउंसिल सरकार में शिक्षा सलाहकार नियुक्त किया गया।

बॉलीवुड फिल्म 3 इडियट्स के पॉपुलर कैरेक्टर फुंसुक वांगड़ू सोनम वांगचुक से प्रेरित है।

साल 2002 में कई NGO प्रमुखों के साथ मिलकर उन्होंने लद्दाख वॉलंटरी नेटवर्क (LVN) की स्थापना की। ये लद्दाखी NGO का एक नेटवर्क है। उन्होंने 2005 तक इसकी एग्जीक्यूटिव कमेटी में सेक्रेटरी के रूप में अपनी सेवाएं दी।

2004 में उन्हें लद्दाख हिल काउंसिल सरकार के विजन डॉक्यूमेंट ‘लद्दाख 2025’ की ड्राफ्टिंग कमेटी में नियुक्त किया गया। उन्हें शिक्षा और पर्यटन पर नीति तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई। यह दस्तावेज 2005 में भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा औपचारिक रूप से लॉन्च किया गया था।

आइस स्तूप प्रोजेक्ट शुरू किया

वांगचुक ने साल 2013 के अंत में आइस स्तूप प्रोजेक्ट की शुरुआत की। इसका उद्देश्य लद्दाख के किसानों को अप्रैल और मई के महीनों में बुवाई में पानी की कमी से बचाने का समाधान ढूंढना था। फरवरी 2014 के अंत तक, उन्होंने सफलतापूर्वक दो मंजिला आइस स्तूप का प्रोटोटाइप बना लिया। इसमें लगभग 1,50,000 लीटर पानी स्टोर किया जा सकता था।

आइस स्तूप एक आर्टिफिशियल ग्लेशियर है, जो पानी को सर्दियों में स्टोर करके गर्मियों में धीरे-धीरे पिघलाता है। ताकि खेती और बागवानी के लिए पानी उपलब्ध रहे। इस तकनीक को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली। उन्होंने इसे लद्दाख ही नहीं बल्कि हिमालय और आल्प्स के क्षेत्रों में भी पहुंचाया।

अल्टरनेटिव यूनिवर्सिटी की शुरुआत की

वांगचुक ने साल 2016 में हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव्स लद्दाख (HIAL) की स्थापना की। ये एक अल्टरनेटिव यूनिवर्सिटी है, जो हिमालयी क्षेत्रों के युवाओं को शिक्षा, संस्कृति और पर्यावरण जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए ट्रेनिंग देती है। इस यूनिवर्सिटी के प्रोग्राम छात्रों को स्थानीय समस्याओं जैसे- ग्लेशियर पिघलना, कम बारिश के समाधान सिखाते हैं।

लद्दाख में शिक्षा सुधार की दिशा में उनके काम के लिए वांगचुक को 2018 में रेमन मैग्सेसे अवॉर्ड (एशिया का नोबेल कहा जाता है) मिला।

पूर्ण राज्य का दर्जा के लिए कर रहे थे आंदोलन

10 सितंबर को लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा, छठी अनुसूची आदि मांगों को लेकर वांगचुक और उनके समर्थक भूख हड़ताल पर बैठे थे। लेकिन 23 सितंबर को इस हड़ताल में बैठे 2 प्रदर्शनकारी बेहोश हो गए।

इस घटना के बाद लेह एपेक्स बॉडी के प्रदर्शनकारियों को लगा कि अब भूख हड़ताल से बात नहीं बनेगी। फिर इस संगठन की युवा शाखा ने बुधवार को लेह में बंद का आह्वान किया। इसके बाद कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस के लोगों ने भी इस बंद को अपना समर्थन दे दिया और ये ऐलान किया कि पूरे लद्दाख में बंद रखा जाएगा। इसके बाद लेह में ये बंद हिंसक हो गया।

हिंसा के बाद वांगचुक ने बयान जारी किया और अपना 15 दिन का उपवास तोड़ते हुए युवाओं से शांति बनाए रखने की अपील की।

———————–

ये खबर भी पढ़ें…

T-Mobile के CEO होंगे श्रीनिवास गोपालन:मोल्सन कूर्स की जिम्मेदारी राहुल गोयल पर, H-1B वीजा तनाव के बीच 2 अमेरिकी कंपनियों की कमान भारतीयों को

H-1B वीजा पर तनाव के बीच दो मल्टीनेशनल कंपनियों, T-Mobile और मोल्सन कूर्स ने भारतीय मूल के लोगों को अपना CEO बनाने की घोषणा की। अमेरिकी टेलिकॉम कंपनी T-Mobile ने श्रीनिवास गोपालन को, वहीं कनाडाई-अमेरिकी बेवरेज कंपनी मोल्सन कूर्स ने राहुल गोयल को अपना CEO बनाया है। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Source link

Exit mobile version