- Hindi News
- Career
- CBSE Derecognizes Neerja Modi School Sarkari Naukri In UKPSC Job And Education Bulletin 31 Dec
27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

आज टॉप स्टोरी में जयपुर के नीरजा मोदी स्कूल की मान्यता रद्द किए जाने समेत अन्य खबरें। टॉप जॉब्स में उत्तराखंड में लेक्चरर की 808 वैकेंसी समेत 3 नौकरियां। करेंट अफेयर्स में ‘जल सेवा आंकलन’ पोर्टल के उद्घाटन समेत 4 खबरें।
टॉप स्टोरी
1. स्कूल वैन में ठूंसकर भरे बच्चे, वीडियो वायरल
स्कूल वैन में खचाखच भरे बच्चों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो उत्तर प्रदेश के कुशीनगर का बताया जा रहा है। वीडियो में एक बोलेरो गाड़ी को स्कूल में बच्चों को लाने-ले जाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि इसमें किस तरह बच्चों को ठूंसा गया है। इसके अलावा मानकों के अनुसार न तो गाड़ी को पीला रंगा गया है और ना ही स्कूल का नाम गाड़ी पर कहीं नजर आ रहा है।

2. पंजाब बोर्ड एग्जाम का शेड्यूल जारी
पंजाब बोर्ड 8वीं, 10वीं और 12वीं की परीक्षा का शेड्यूल जारी हो गया है। PSEB की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर डेटशीट चेक कर सकते हैं। शेड्यूल के अनुसार 8वीं और 12वीं के एग्जाम 17 फरवरी से शुरू होंगे। वहीं 10वीं के एग्जाम 6 मार्च से शुरू होंगे।
डेटशीट अभी चेक करने के लिए यहां क्लिक करें
3. CBSE ने नीरजा मोदी स्कूल ने मान्यता रद्द की
CBSE ने जयपुर के नीरजा मोदी स्कूल की सीनियर सेकेंडरी स्तर तक की मान्यता तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी है। ये कार्रवाई स्कूल की एक छात्रा के सुसाइड के बाद की गई है।
क्लास 4 में पढ़ने वाली 9 साल की अमायरा ने 1 नवंबर को स्कूल के चौथे फ्लोर से कूदकर जान दे दी थी। CBSE ने कहा है कि स्कूल में छात्र सुरक्षा मानकों का गंभीर उल्लंघन हुआ है और ऐसे असुरक्षित माहौल में बच्चों को पढ़ने की इजाजत नहीं दी जा सकती। इस आदेश के अनुसार स्कूल को नए एडमिशन लेने या निचली कक्षाओं के छात्रों को कक्षा 9 और 11 में प्रमोट करने की इजाजत नहीं होगी।
हालांकि, सत्र 2025-26 के 10वीं और 12वीं क्लास के छात्र उसी स्कूल से बोर्ड परीक्षा दे सकेंगे। वहीं क्लास 9वीं और 11वीं में पढ़ रहे छात्रों को 2026-27 में पास के दूसरे स्कूलों में ट्रांसफर किया जाएगा।

1 नवंबर को कक्षा 4 की अमायरा ने स्कूल में ही सुसाइड कर लिया था।
जांच कमेटी को मिली कई खामियां
- स्कूल में छात्रों की सुरक्षा के लिए आवश्यक बुनियादी इंतजाम नहीं थे।
- CCTV निगरानी व्यवस्था अपर्याप्त पाई गई।
- ऊंची मंजिलों पर सेफ्टी नेट या मजबूत रेलिंग जैसी जरूरी सुरक्षा व्यवस्थाएं मौजूद नहीं थीं।
- काउंसलिंग सिस्टम भी प्रभावी नहीं था। इससे छात्रों की मानसिक स्थिति पर समय रहते ध्यान नहीं दिया जा सका।
- एंटी-बुलिंग, POCSO और चाइल्ड प्रोटेक्शन कमेटियां केवल कागजों में ही सक्रिय दिखीं, जबकि जमीनी स्तर पर उनका संचालन नहीं हो रहा था।
- स्टूडेंट्स और स्टाफ के ID कार्ड नहीं पहनने से पहचान और निगरानी प्रणाली कमजोर रही।
- अलग-अलग फ्लोर पर पर्याप्त स्टाफ की तैनाती न होना भी बड़ी चूक मानी गई।
(इन सभी कमियों को छात्रा की मौत के लिए जिम्मेदार कारकों के रूप में देखा गया)

अमायरा के पेरेंट्स ने जुलाई 2024 में स्कूल से बुलिंग की शिकायत की थी। इसके बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
करेंट अफेयर्स
1. ‘जल सेवा आंकलन’ पोर्टल लॉन्च
- केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी आर पाटिल ने जल जीवन मिशन के तहत ‘जल सेवा आंकलन’ पोर्टल का वर्चुअल उद्घाटन किया।
- पोर्टल जल शक्ति मंत्रालय के अंतर्गत आएगा।
- यह नया टूल जल की आपूर्ति को समझने और उसकी कमी को जल्दी पहचानने में काम करेगा।
- ‘हर घर जल’ ग्राम पंचायतों के अंतर्गत 26 जनवरी 2026 तक ये प्रोसेस पूरा होगा।
2. रक्षा मंत्रालय ने रक्षा समझौता किया
- रक्षा मंत्रालय ने 4,666 करोड़ रुपए के रक्षा समझौते की डील की।
- इसके तहत आर्मी को 4.25 लाख से ज्यादा नई बैटल कार्बाइन राइफल मिलेंगी।
- वहीं Kalvari क्लास सबमरीन के लिए 48 आधुनिक हैवीवेट टॉरपीडो भी खरीदे जाएंगे।

इसके लिए भारत फोर्ज लिमिटेड और पीएलआर सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ करार किया गया है।
3. HAL के ध्रुव NG ने पहली उड़ान भरी
- नेक्स्ट जनरेशन सिविल हेलिकॉप्टर ‘ध्रुव NG’ ने बेंगलुरु में HAL फैसिलिटी सेंटर से पहली उड़ान भरी।
- इसे HAL ने ही बनाया है।
- यह हेलिकॉप्टर अब तक सिर्फ सशस्त्र बलों की जरूरतें पूरी करता रहा है।
- आगे आम नागरिक भी इसमें सफर कर सकेंगे।

इसका मकसद मेडिकल इमरजेंसी, पर्यटन, दूरदराज के इलाकों की कनेक्टिविटी और आपदा राहत जैसे क्षेत्रों में हेलिकॉप्टर सेवाओं को बढ़ाना है।
4. साउथ पोल पहुंची काम्या कार्तिकेयन
- 17 साल की काम्या कार्तिकेयन ने साउथ पोल पर स्कीईंग से पहुंचने का रिकॉर्ड बनाया।
- ऐसा करने वाली वो पहली भारतीय महिला बन गई हैं।
- उन्होंने करीब 115 किमी की पैदल यात्रा भी की।
- काम्या ने इस यात्रा को 0 से माइनस 30 डिग्री सेल्सियस तक के टेम्प्रेचर में पूरा किया।

काम्या मुंबई की रहने वाली हैं।
टॉप जॉब्स
1. गुजरात यूनिवर्सिटी में 119 पदों पर निकली भर्ती
गुजरात यूनिवर्सिटी में 100 से अधिक पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार वेबसाइट gujaratuniversity.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

2. UKPSC ने लेक्चरर के 808 पदों पर निकाली भर्ती
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने लेक्चरर के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए आवेदन आज से शुरू हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इसमें जनरल ब्रांच के 725 और महिला ब्रांच के लिए 83 पद शामिल हैं। करेक्शन विंडो 28 जनवरी 2026 से 06 फरवरी 2026 तक खुली रहेगी।
UKPSC ने इस भर्ती के लिए इससे पहले 18 अक्टूबर 2024 को नोटिफिकेशन जारी किया था। इसके साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू की गई थी जिसे निरस्त कर दिया गया। एक बार फिर UKPSC ने दोबारा लेक्चरर भर्ती के लिए आवेदन शुरू किए हैं। जिन उम्मीदवारों ने पहले आवेदन किए थे, वे अब मान्य नहीं होंगे। दोबारा आवेदन करना होगा।

3. MPPSC स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस का नोटिफिकेशन जारी
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस एग्जामिनेशन (ESE) 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आयोग अपनी ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर 20 जनवरी 2026 से ऑनलाइन आवेदन शुरू करेगा।
उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। फॉर्म में करेक्शन के लिए 26 जनवरी से लेकर 21 फरवरी 2026 तक का समय दिया जाएगा। एडमिट कार्ड 12 मार्च 2026 को जारी किए जाएंगे। वहीं रिटन एग्जाम का आयोजन 22 मार्च 2026 को होगा।
