Carlos Alcaraz Ranking; ATP Finals 2025 | Novak Djokovic Lorenzo Musetti | अल्काराज दूसरी बार साल के आखिर में नंबर-1: 2022 में किया था ऐसा कारनामा; ATP फाइनल्स के सेमीफाइनल में पहुंचे

  • Hindi News
  • Sports
  • Carlos Alcaraz Ranking; ATP Finals 2025 | Novak Djokovic Lorenzo Musetti

1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

स्पेन के 22 साल के टेनिस स्टार कार्लोस अल्काराज ने ATP फाइनल्स में लोरेंजो मुस्सेटी को हराकर दूसरी बार साल के अंत में वर्ल्ड नंबर-1 रैंकिंग हासिल कर ली। वह 2022 में पहली बार साल के आखिर में नंबर-1 बने थे, और तब वे सबसे कम उम्र में यह उपलब्धि हासिल करने वाले खिलाड़ी बने थे। इस जीत के साथ वे इस बार भी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गए। उन्होंने रैंकिंग में जैनिक सिनर को पीछे छोड़ा।

एक्टिव खिलाड़ियों में ऐसा करने वाले वे सिर्फ दूसरे खिलाड़ी हैं। उनसे आगे केवल नोवाक जोकोविच हैं, जो अब तक 8 बार साल के अंत में वर्ल्ड नंबर-1 रह चुके हैं।

सिनर ने पेरिस मास्टर्स जीतकर दोबारा कब्जा जमाया था अल्काराज ने सितंबर में हुए US ओपन फाइनल में सिनर को हराकर नंबर-1 पोजिशन हासिल की थी। इसके बाद 3 नवंबर को जैनिक सिनर ने पेरिस मास्टर्स जीतकर फिर से नंबर-1 बने थे। सिनर ने फाइनल में फेलिक्स ऑगर-अलियासिमे को 6-4, 7-6(7/4) से हराकर पेरिस में अपना पहला खिताब जीता था।

अल्काराज बोले-साल के अंत में नंबर-1 बनना मेरा लक्ष्य जीत के बाद अल्काराज ने कहा,साल के अंत में नंबर-1 बनना हमेशा मेरा लक्ष्य रहता है। सीजन की शुरुआत में यह दूर लग रहा था, लेकिन बीच से लगातार अच्छा खेलते हुए मैंने इस मौके को हासिल किया।’

2025-अल्काराज के करियर का सबसे सफल साल अल्काराज ने 2025 में कुल 8 खिताब जीते, जो इस साल किसी भी खिलाड़ी से सबसे ज्यादा हैं। इनमें फ्रेंच ओपन और US ओपन जैसे दो ग्रैंड स्लैम भी शामिल हैं। उन्होंने लगातार 17 ATP मास्टर्स मैच जीते और 9 टूर्नामेंटों के फाइनल में पहुंचे।

सेमीफाइनल में ज्वेरेव या फेलिक्स से भिड़ंत अल्काराज ने ‘जिमी कॉनर्स ग्रुप’ के सभी मैच जीते हैं। अब सेमीफाइनल में उनका मुकाबला अलेक्जेंडर ज्वेरेव और फेलिक्स ऑगर-अलियासिमे के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।

___________________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

टिम साउदी KKR के बॉलिंग कोच बने:IPL में 5 टीमों के लिए खेले, इंटरनेशनल क्रिकेट में 770 विकेट लिए

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी टिम साउदी को अपना बॉलिंग कोच बनाया है। फ्रेंचाइजी ने शुक्रवार को इसका ऐलान किया। IPL 2026 के लिए 16 दिसंबर को मिनी ऑक्शन होना है, इससे पहले 15 नवंबर तक सभी फ्रेंचाइजी को अपने रिटेन और रिलीज किए जाने वाले प्लेयर्स के नामों का ऐलान करना है। KKR ने उससे पहले अपने कोचिंग सेटअप में न्यूजीलैंड टीम के पूर्व खिलाड़ी टिम साउदी को शामिल करने का फैसला लिया है। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment