Site icon Newsleak

Captain Harmanpreet started doing Bhangra before receiving the trophy. | ट्रॉफी लेने से पहले भांगड़ा करने लगीं कप्तान हरमनप्रीत: प्रतिका ने व्हीलचेयर से उठकर डांस किया, अमनजोत के कैच ने पलटा मैच; मोमेंट्स

स्पोर्ट्स डेस्क1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

​​​​​​विमेंस वर्ल्ड कप के फाइनल में रविवार को भारत ने साउथ अफ्रीका को 52 रन से हरा दिया। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर वर्ल्ड कप जीतने के बाद जब ट्रॉफी लेने पहुंचीं तो भांगड़ा करने लगीं। चोटिल प्रतिका रावल व्हीलचेयर से जीत सेलिब्रेट करने पहुंचीं। उन्होंने साथी प्लेयर्स के साथ डांस कर जश्न मनाया।

रविवार को अमनजोत कौर के कैच ने मैच भारत के हक में कर दिया। उन्होंने शतक लगाकर खेल रहीं साउथ अफ्रीकी कप्तान लौरा वोल्वार्ट का कैच लपका।

पढ़िए IND-W vs SA-W फाइनल के टॉप-15 मोमेंट्स…

फाइनल जीत की 3 तस्वीरें…

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर भांगड़ा करते हुए ट्रॉफी लेने गईं।

चोटिल प्रतिका रावल ने व्हीलचेयर से उठकर जीत का जश्न मनाया। उन्होंने साथी प्लेयर्स के साथ डांस किया।

हरमनप्रीत ने पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा जैसे ट्रॉफी को टीम की तरफ करके जश्न मनाया।

यहां से टॉप मोमेंट्स…

1. प्रतिका रावल व्हीलचेयर पर पहुंचीं बांग्लादेश के खिलाफ चोटिल होकर विमेंस वर्ल्ड कप से बाहर होने वाली भारतीय ओपनर प्रतिका रावल व्हीलचेयर पर जीत सेलिब्रेट करने पहुंचीं। प्रतिका रावल ने टूर्नामेंट में 7 मैच खेलकर 308 रन बनाए।

व्हीलचेयर पर प्रतिका रावल मैदान में जाते हुईं।

2. सुनिधि चौहान ने राष्ट्रगान गाया सिंगर सुनिधि चौहान ने मैच से पहले भारत का राष्ट्रगान गाया। उनके साथ क्रिकेट दिग्गज सचिन तेंदुलकर भी मैदान में मौजूद रहे।

सुनिधि चौहान ने भारत का नेशनल एंथम गाया।

3. सचिन तेंदुलकर ने ट्रॉफी प्रेजेंट की पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर राष्ट्रगान से पहले ट्रॉफी लेकर आए। ट्रॉफी प्रेजेंट करने के बाद सचिन ने मैच भी देखा। उनके साथ ICC चीफ जय शाह भी मौजूद रहे।

विमेंस वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ सचिन तेंदुलकर।

4. रोहित शर्मा मैच देखने पहुंचे भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और वीवीएस लक्ष्मण फाइनल मैच देखने पहुंचे। रोहित के साथ पत्नी रितिका और बेटी समायरा भी दिखीं। रोहित शर्मा हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज थे।

फाइनल मैच देखते हुए रोहित शर्मा (बीच में), उनकी पत्नी रितिका और सबसे दाएं वीवीएस लक्ष्मण।

5. ऑस्ट्रेलिया में मेंस टीम इंडिया ने देखा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया में भारत की मेंस टीम ने रविवार को तीसरे टी-20 में होम टीम को 5 विकेट से हरा दिया। मुकाबला खत्म होने के बाद भारतीय टीम का सपोर्ट स्टाफ इंडिया विमेंस का मैच देखते नजर आया।

विमेंस टीम इंडिया का मैच देखते भारतीय टीम के प्लेयर्स और कोचिंग स्टाफ।

6. शेफाली का कैच छूटा 21वें ओवर में भारत की ओपनर शेफाली वर्मा को जीवनदान मिल गया। ओवर की पहली बॉल सुने लुस ने गुड लेंथ पर फेंकी। शेफाली बड़ा शॉट खेलने गईं, लेकिन गेंद हवा में खड़ी हो गईं। डीप मिड विकेट पोजिशन पर अनेके बॉश ने कैच लेने की कोशिश की, लेकिन बॉल उनके हाथ हाथ से छूट गई। शेफाली इस समय 57 रन पर खेल रही थीं।

अनेके बॉश ने शेफाली वर्मा का कैच 57 रन पर छोड़ा।

7. शेफाली को खिंचाव महसूस हुआ, फिजियो मैदान पर आए 25वें ओवर में बैटिंग के दौरान भारत की शेफाली वर्मा को मांसपेशियों में खिंचाव महसूस हुआ। जिस कारण खेल को रोका गया। फिजियो टीम से चेक कराने के कुछ देर बाद शेफाली ने बैटिंग जारी रखी।

शेफाली वर्मा को मांसपेशियों में खिंचाव हुआ था। बाद में फिजियो ने उनका इलाज किया।

8. फ्री हिट पर शेफाली ने शॉट नहीं खेला 26वें ओवर में शेफाली वर्मा ने फ्री हिट पर शॉट नहीं खेला। आयाबोंगा खाका ने ओवर की पांचवीं बॉल ऑफ साइड पर बाहर की तरफ फेंकी। शेफाली ने सोचा ये वाइड जाएगी, इसलिए शॉट नहीं खेला, लेकिन गेंद अंदर आ गई। हालांकि, इसकी अगली ही बॉल पर उन्होंने चौका लगा दिया।

शेफाली 87 रन बनाकर आउट हुईं।

9. DRS में बचीं दीप्ति शर्मा 37वें ओवर की पहली बॉल नदिन डी क्लर्क ने गुड लेंथ पर फेंकी। गेंद दीप्ति के पैड्स पर लगी। साउथ अफ्रीका ने LBW की अपील की और अंपायर ने आउट दे दिया। दीप्ति ने कप्तान हरमन से चर्चा करने के बाद रिव्यू लिया, रिप्ले में नजर आया कि गेंद लेग स्टंप के बाहर पिच हुई थी। फील्ड अंपायर ने अपना फैसला बदला और दीप्ति नॉटआउट रहीं।

दीप्ति शर्मा ने नाबाद 58 रन की पारी खेली।

10. राधा के हाथ से बल्ला छूटा, दीप्ति शर्मा रन आउट भारतीय पारी के आखिरी ओवर की आखिर बॉल पर राधा यादव के हाथ से बल्ला छूट गया। नदिन डी क्लर्क की गेंद पर राधा यादव ने जोरदार शॉट लगाने की कोशिश की। गेंद फुल टॉस थी, उन्होंने बल्ला घुमाया, लेकिन बैट हाथ से छूट गया। गेंद स्वीपर कवर की दिशा में चली गई।

राधा और दीप्ति शर्मा ने 2 रन लेने की कोशिश की। दोनों बल्लेबाज पिच के बीच में थीं, तभी क्लो ट्रायोन ने तेजी से थ्रो किया और विकेटकीपर सिनालो जाफ्ता ने गेंद पकड़कर बेल्स गिरा दीं।

ऑलराउंडर राधा यादव के हाथ से शॉट खेलते समय बल्ला छूट गया।

11. अमनजोत के डायरेक्ट हिट से ब्रिट्ज आउट 10वें ओवर में साउथ अफ्रीका ने पहला विकेट गंवा दिया। ओवर की तीसरी बॉल रेणुका सिंह ने गुड लेंथ पर इन स्विंगर फेंकी। ताजमिन ब्रिट्ज ने मिड विकेट की ओर बॉल को पुश किया और सिंगल लेने के लिए दौड़ पड़ीं। अमनजोत कौर तेजी से दौड़कर आईं और डायरेक्ट हिट मार दिया। ताजमिन को 23 रन के स्कोर पर पवेलियन लौटना पड़ा।

अमनजोत कौर के डायरेक्ट हिट से ताजमिन ब्रिट्ज आउट हुईं।

12. राधा ने एक बॉल पर 13 रन दिए 32वें ओवर में राधा यादव ने एक लीगल गेंद पर 13 रन खर्च कर दिए। ओवर की आखिरी गेंद उन्होंने हाई फुल टॉस फेंकी, अनेरे डेरेकसन ने इस पर छक्का लगा दिया। अंपायर ने इसे नो-बॉल दिया। डेरेकसन ने फ्री हिट पर भी छक्का लगा दिया।

अनेरे डेरेकसन ने राधा यादव के खिलाफ 32वें ओवर में 2 छक्के लगाए।

13. फैंस ने फ्लैश लाइट जलाकर वंदे मातरम गाया 32वें ओवर के बाद ड्रिंक्स ब्रेक हुआ। ब्रेक के समय DY पाटिल स्टेडियम में मौजूद फैंस ने भारतीय टीम का उत्साह बढ़ाने के लिए वंदे मातरम गाया। इसके बाद मोबाइल की फ्लैश लाइट चालू कर ली।

नवी मुंबई का डीवाय पाटील स्टेडियम में भारतीय दर्शकों से भरा रहा।

14. दीप्ति शर्मा ने अनेरे डेरेकसन का कैच छोड़ा 36वें ओवर में दीप्ति शर्मा ने अनेरे डेरेकसन का कैच छोड़ दिया। ओवर की तीसरी बॉल रेणुका सिंह ने गुड लेंथ पर फेंकी। डेरेकसन ने लेग साइड की ओर शॉट खेला, गेंद शॉर्ट मिड-विकेट पर खड़ी दीप्ति के पास गई, लेकिन वे कैच नहीं पकड़ सकीं।

दीप्ति शर्मा ने अनेरे डेरेकसन का कैच छोड़ा।

15. अमनजोत के जगलिंग कैच से वोल्वार्ट आउट दीप्ति शर्मा ने 42वें ओवर में 2 विकेट लिए। उन्होंने सेट बैटर और शतक लगा चुकीं कप्तान लौरा वोल्वार्ट को पहली ही गेंद पर कैच कराया। वोल्वार्ट का कैच अमनजोत कौर ने डीप मिड-विकेट पर लिया। अमनजोत ने 3 बार जगल करके लौरा का कैच पकड़ा। दीप्ति ने फिर ओवर की चौथी गेंद पर क्लो ट्रायोन को भी LBW कर दिया।

अमनजोत ने 3 बार में लौरा वोल्वार्ट का कैच लपका।

खबरें और भी हैं…

Source link

Exit mobile version