Site icon Newsleak

Can RCB Defend 2024 Glory? Smriti Mandhana to Lead After Personal Setback, Perry–Devine Absent | क्या RCB विमेंस हासिल कर पाएगी 2024 का रुतबा: कप्तान मंधाना शादी टूटने के बाद पहला टूर्नामेंट खेलेंगी; पेरी-डिवाइन की कमी कैसे पूरी होगी?

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Can RCB Defend 2024 Glory? Smriti Mandhana To Lead After Personal Setback, Perry–Devine Absent

स्पोर्ट्स डेस्क32 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की विमेंस टीम ने 2024 में मेंस टीम से पहले ट्रॉफी जीत ली थी। तब स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली RCB ने दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल हराया था। एलिस पेरी और सोफी डिवाइन टूर्नामेंट में टीम की बड़ी रीढ़ साबित हुईं, लेकिन दोनों ही इस बार टीम का हिस्सा नहीं हैं। वहीं कप्तान मंधाना भी शादी टूटने के बाद पहला ही टूर्नामेंट खेलने वाली हैं।

क्या RCB 2024 का रुतबा फिर हासिल कर पाएगी?

2025 में किस पोजिशन पर रहे?

2024 में टाइटल जीतने के बाद RCB से 2025 में भी प्लेऑफ तक पहुंचने की उम्मीदें थीं, लेकिन टीम चौथे स्थान तक ही पहुंच पाई। टीम 8 में से 3 मैच ही जीत पाई। RCB ने गुजरात और दिल्ली को हराकर अपने सीजन की शुरुआत की थी, लेकिन आखिरी 6 में से 5 मैच हारकर टीम प्लेऑफ में जगह भी नहीं बना पाई।

2026 में क्या नया है?

मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन की गईं एलिस पेरी निजी कारणों के चलते टूर्नामेंट नहीं खेल पाएंगी। पेरी टीम की टॉप रन स्कोरर और चौथी टॉप विकेट टेकर हैं। पेरी के रिप्लेसमेंट के रूप में टीम ने सयाली साटघरे को चुना, लेकिन उनका प्लेइंग-11 में शामिल हो पाना भी मुश्किल लग रहा है।

ऑक्शन में RCB ने पूजा वस्त्राकर, ग्रेस हैरिस, अरुंधति रेड्डी, नदीन डी क्लर्क और राधा यादव जैसी ऑलराउंडर्स के साथ इंग्लैंड के तेज गेंदबाज लौरेन बेल को भी खरीद लिया। ओपनिंग पोजिशन के लिए टीम में ऑस्ट्रेलिया की जॉर्जिया वोल और अनकैप्ड गौतमी नायक को शामिल किया गया।

क्या शादी टूटने का असर मंधाना पर होगा?

2 नवंबर 2025 को विमेंस वनडे वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारत की उप कप्तान स्मृति मंधाना शादी करने वाली थीं। 23 नवंबर को उनकी शादी होनी थीं, लेकिन कुछ कारणों से टूट गई। 15 दिन तक वे क्रिकेट की फील्ड से दूर रहीं, फिर दिसंबर में श्रीलंका से टी-20 सीरीज की तैयारी शुरू कर दी।

श्रीलंका के खिलाफ 5 टी-20 मैच 21 दिसंबर से शुरू हुए। मंधाना शुरुआती 3 मुकाबलों में एक भी फिफ्टी नहीं लगा सकीं, चौथे टी-20 से उन्होंने वापसी की और 80 रन बना दिए। उन्होंने शेफाली वर्मा के साथ 162 रन की रिकॉर्ड ओपनिंग पार्टनरशिप भी की। अगले मुकाबले में उन्हें आराम दिया गया।

शादी टूटने के बाद मंधाना अब पहली बार किसी टूर्नामेंट में उतरने वाली हैं। वे बेंगलुरु की कप्तानी भी करेंगी। उनके सामने बड़ी प्लेयर्स की कमी पूरी करने की चुनौती तो रहेगी ही, अपने बैटिंग फॉर्म को कायम रखते हुए टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाने की चुनौती भी रहेगी। मंधाना WPL के 3 सीजन में 4 ही फिफ्टी लगा सकी हैं।

पेरी, डिवाइन की कमी पूरी कैसे होगी?

एलिस पेरी टूर्नामेंट नहीं खेल सकेंगी। वहीं डिवाइन और रेणुका को टीम रिटेन नहीं कर पाई। दोनों ने ही टीम के टाइटल विनिंग कैंपेन में अहम योगदान दिया था। डिवाइन ने कप्तान स्मृति मंधाना के साथ ओपनिंग संभाली और तेजी से रन बनाए। वहीं रेणुका नई गेंद से विकेट लेती थीं। दोनों ही अब गुजरात से खेलते नजर आएंगी।

पेरी को रिप्लेस करने के लिए टीम में ग्रेस हैरिस और नदीन डी क्लर्क जैसी ऑलराउंडर्स हैं। वहीं डिवाइन की जगह जॉर्जिया वोल ओपनिंग कर सकती हैं। लौरेन बेल नई बॉल संभालते नजर आ सकती हैं। उनका साथ देने के लिए अरुंधति रेड्डी भी मौजूद रहेंगी।

किन प्लेयर्स पर नजरें?

वस्त्राकर, राधा यादव और गौतमी नायक पर नजरें रह सकती हैं। वस्त्राकर इंजरी के कारण क्रिकेट की फील्ड से ज्यादातर समय दूर ही रहती हैं। उन्होंने अक्टूबर 2024 में आखिरी बार क्रिकेट खेला था। तब से वे बेंगलुरु स्थिति सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब कर रही हैं।

राधा इससे पहले 3 सीजन तक दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहीं, लेकिन उन्हें ज्यादातर मौकों पर बॉलिंग नहीं कराई गई। बेंगलुरु में उनसे बॉलिंग के साथ बैटिंग की उम्मीद भी रहेगी।

गौतमी ने नागालैंड, बड़ोदा और महाराष्ट्र के लिए घरेलू क्रिकेट खेला। उन्हें अब जाकर WPL में मौका मिला। 2025 की महाराष्ट्र प्रीमियर लीग में वे तीसरी टॉप रन स्कोरर रहीं। RCB भी उन्हें टॉप ऑर्डर में बैटिंग के लिए भेज सकती है।

स्ट्रेंथ और वीकनेस

स्ट्रेंथ: मिडिल और लोअर ऑर्डर में हैरिस, ऋचा और डी क्लर्क के साथ वस्त्राकर और राधा भी हैं। टीम की फिनिशिंग बेहद मजबूत है, अगर शुरुआत मजबूत रहे तो टीम बड़े स्कोर तक पहुंच सकती है। राधा, श्रेयांका और डी क्लर्क की मौजूदगी से टीम की स्पिन बॉलिंग भी मजबूत है।

वीकनेस: टॉप ऑर्डर में मंधाना का साथ देने के लिए मजबूत प्लेयर्स नहीं हैं। वोल और गौतमी को WPL का अनुभव नहीं है, दोनों पर डिवाइन और पेरी की कमी पूरी करने की जिम्मेदारी होगी। तेज गेंदबाजी में बेल का सपोर्ट करने के लिए मजबूत ऑप्शन भी नहीं है।

पॉसिबल प्लेइंग-11 स्मृति मंधाना (कप्तान), जॉर्जिया वोल, गौतमी नायक, ग्रेस हैरिस, ऋचा घोष (विकेटकीपर), नदीन डी क्लर्क, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, श्रेयांका पाटील, अरुंधति रेड्डी, लौरेन बेल।

एक्स्ट्रा: दयालन हेमलता, सयाली साटघरे, प्रेमा रावत, लिंसी स्मिथ, प्रत्यूषा कुमार।

खबरें और भी हैं…

Source link

Exit mobile version