Bihar Technical Services Commission has announced recruitment for 1907 posts; age limit is 37 years, salary up to Rs 1.42 lakh. | सरकारी नौकरी: बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने 1907 पदों पर निकाली भर्ती; एज लिमिट 37 साल, सैलरी 1 लाख 42 हजार तक

  • Hindi News
  • Career
  • Bihar Technical Services Commission Has Announced Recruitment For 1907 Posts; Age Limit Is 37 Years, Salary Up To Rs 1.42 Lakh.

44 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) की ओर से वर्क इंस्पेक्टर सहित 1907 पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। फीस जमा करने की आखिरी तारीख भी 5 जनवरी 2026 तय की गई है।

वैकेंसी डिटेल्स :

पद का नाम पदों की संख्या
वर्क इंस्पेक्टर 1114
डेंटल हाइजीनिस्ट 702
हॉस्टल मैनेजर 91
कुल पदों की संख्या 1907

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

वर्क इंस्पेक्टर :

  • मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास।
  • आईटीआई से ड्राफ्टमैन सिविल/सर्वेयर या प्लम्बर ट्रेड की परीक्षा पास की हो।

डेंटल हाइजीनिस्ट:

बायोलॉजी के साथ 12वीं पास, डेंटल हाइजीन में 2 साल का डिप्लोमा, बिहार स्टेट डेंटल काउंसिल द्वारा डेंटल हाइजीनिस्ट के तौर पर रजिस्ट्रेशन होना चाहिए।

हॉस्टल मैनेजर :

होटल मैनेजमेंट में डिग्री या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से हॉस्पिटैलिटी/हॉस्टल मैनेजमेंट में क्वालिफिकेशन।

एज लिमिट :

  • आयु की गणना 01 अगस्त, 2025 के आधार पर की जाएगी।
  • न्यूनतम : 18 वर्ष
  • सामान्य वर्ग : 37 वर्ष
  • महिला, ओबीसी : अधिकतम 40 वर्ष
  • एससी, एसटी : अधिकतम 42 वर्ष

सिलेक्शन प्रोसेस:

  • रिटन एग्जाम
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल एग्जाम

सैलरी :

  • 35,400 -1,12,400 रुपए प्रतिमाह
  • अन्य अलाउंस का लाभ भी मिलेगा।

वर्क इंस्पेक्टर भर्ती, एग्जाम पैटर्न :

पैटर्न डिटेल्स
एग्जाम मोड कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम
कुल प्रश्नों की संख्या 100
कुल अंक 100
हर प्रश्न पर मिलने वाल अंक 1
नेगेटिव मार्किंग 0.25

डेंटल हाइजीनिस्ट एग्जाम पैटर्न :

पैटर्न डिटेल्स
एग्जाम मोड कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट
कुल प्रश्न 100
कुल अंक 100
क्वेश्चन टाइप एमसीक्यू
हर प्रश्न पर मिलने वाला अंक 1
नेगेटिव मार्किंग 0.25
एग्जाम सिलेबस डेंटल हाइजिन में डिप्लोमा
लैंग्वेज हिंदी, इंग्लिश

हॉस्टल मैनेजर एग्जाम पैटर्न :

  • एग्जाम मोड : कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट
  • हर प्रश्न पर मिलने वाला अंक : 1
  • नेगेटिव मार्किंग : 0.25
  • लैंग्वेज : हिंदी, इंग्लिश
सब्जेक्ट प्रश्नों की संख्या अंक
जनरल नॉलेज, जनरल साइंस, करेंट अफेयर्स 25 50
रीजनिंग एंड क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड 15 30
बेसिक्स ऑफ कंप्यूटर नॉलेज 5 10
जनरल हिंदी 8 16
जनरल इंग्लिश 5 10
एडमिनिस्ट्रेटिव एप्टीट्यूड 5 10
होटल मैनेजमेंट से संबंधित विषय 37 74
कुल 100 200

ऐसे करें आवेदन :

  • ऑफिशियल वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर विजिट करें।
  • होमपेज पर अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें।
  • एप्लिकेशन फीस का भुगतान करें।
  • फॉर्म भरने के बाद इसका एक प्रिंटआउट निकालकर रखें।

ऑनलाइन आवेदन लिंक

ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक

सरकारी नौकरी की ये खबरें भी पढ़ें

KVS, NVS में 14,967 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी, अब 11 दिसंबर तक करें अप्लाई

केंद्रीय विद्यालयों एवं नवोदय विद्यालयों में टीचिंग एवं नॉन टीचिंग के कुल 14,967 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया गया है। अब उम्मीदवार 11 दिसंबर, 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें

मेट्रो रेलवे में अप्रेंटिस के 128 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी; 23 दिसंबर से आवेदन शुरू, फीस 100 रुपए

मेट्रो रेलवे, कोलकाता में अप्रेंटिस के 128 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mtp.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment