Site icon Newsleak

Bihar SSC recruits 14,921 LDCs; AIIMS has 157 vacancies; IIT Guwahati hostel video goes viral | जॉब & एजुकेशन बुलेटिन: बिहार SSC में LDC की 14,921 भर्तियां, AIIMS में 153 वैकेंसी; IIT का ‘पटाखा वॉर’ वायरल

  • Hindi News
  • Career
  • Bihar SSC Recruits 14,921 LDCs; AIIMS Has 157 Vacancies; IIT Guwahati Hostel Video Goes Viral

4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात बिहार SSC में LDC और AIIMS में सीनियर रेजिडेंट की भर्ती की। करेंट अफेयर्स में जानकारी ASEAN सम्‍मेलन में विदेश मंत्री एस जयशंकर के शामिल होने समेत अन्य खबरों की। टॉप स्टोरी में बात IIT गुवाहाटी के हॉस्टल में छात्रों के एक दूसरे पर बम, पटाखे फेंकने के वायरल वीडियो और JNU में छात्र संघ चुनाव के ऐलान की।

करेंट अफेयर्स

1. एस जयशंकर ASEAN में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे

23 अक्‍टूबर को विदेश मंत्रालय ने बताया कि ASEAN शिखर सम्‍मेलन में पीएम मोदी की जगह विदेश मंत्री एस जयशंकर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

ASEAN शिखर सम्‍मेलन 26 अक्‍टूबर को मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में होना है।

  • ASEAN यानी एसोसिएशन ऑफ साउथईस्‍ट एशियन नेशंस, दक्षिण-पूर्व एशियाई राष्ट्रों का संघ है।
  • पीएम मोदी इसमें वर्चुअली शामिल होंगे।
  • यह पहली बार होगा जब मोदी ASEAN समिट में हिस्सा लेने नहीं जाएंगे।

2. ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा लेफ्टिनेंट कर्नल बने

ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट जैवल‍िन थ्रोअर नीरज चोपड़ा टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल (मानद) बन गए हैं।

अलंकरण समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने उन्हें उपाधि दी।

  • नीरज चोपड़ा 26 अगस्त 2016 को सेना में नायब सूबेदार के पद पर भर्ती हुए थे।
  • 2021 में उन्हें सूबेदार बनाया गया।
  • टोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद उन्हें सेना ने ये खास मेडल दिया है।

3. पॉल कपूर साउथ और सेंट्रल एशियन मामलों के असिस्टेंट सेक्रेटरी बने

भारतीय मूल के पॉल कपूर को अमेरिकी विदेश विभाग में साउथ और सेंट्रल एशियन मामलों के ब्यूरो का असिस्टेंट सेक्रेटरी बनाया गया है।

कपूर US नेवल पोस्ट ग्रेजुएट स्कूल में राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के विभाग में प्रोफेसर के रूप में काम कर चुके हैं।

  • ब्यूरो ने बुधवार देर रात एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उनके शपथ ग्रहण की घोषणा की।
  • उन्होंने डोनाल्ड लू की जगह ली, जो 2021 से इस पद पर कार्यरत थे।
  • असिस्टेंट सेक्रेटरी के तौर पर कपूर भारत, नेपाल, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, किर्गिस्तान, कजाकिस्तान, मालदीव, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और उज्बेकिस्तान में अमेरिका के राजनयिक जुड़ाव और रणनीतिक साझेदारियों से जुड़े काम करेंगे।

4. जस्टिस प्रतिभा एम सिंह WIPO बोर्ड की अध्यक्ष बनीं

दिल्ली हाईकोर्ट की जज जस्टिस प्रतिभा एम सिंह को वर्ल्ड इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑर्गेनाइजेशन (WIPO) यानी न्यायाधीशों के सलाहकार बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

जस्टिस प्रतिभा दिल्ली हाईकोर्ट की जज हैं।

  • जस्टिस सिंह के अलावा बोर्ड में 9 मेंबर और शामिल हैं।
  • WIPO जजों का एक इंटरनेशनल एडवाइजरी बोर्ड है।
  • ये एक हाई लेवल बॉडी है, जिसमें कई देशों के जज शामिल होते हैं।

टॉप जॉब्स

1. बिहार SSC में आवेदन शुरू

बिहार स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (BSSC) की ओर से लोअर डिवीजनल क्लर्क (LDC) के पदों पर भर्ती निकली गई है। उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से BSSC की ऑफिशियल वेबसाइट onlinebssc.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

2. AIIMS में सीनियर रेजिडेंट की भर्ती

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, बठिंडा की ओर से सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट aiimsbathinda.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 20 नवंबर तय की गई है। वहीं आवेदन की हार्डकॉपी भेजने की लास्ट डेट 25 नवंबर 2025 है।

और सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप स्टोरी

1. IIT गुवाहाटी में आतिशबाजी के दौरान रॉकेट, बम पटाखे की जंग

IIT गुवाहाटी में दिवाली की शाम आतिशबाजी, जंग में बदल गई। 21 अक्‍टूबर को कॉलेज के दो हॉस्‍टल्‍स ने एक दूसरे पर रॉकेट, बम और दूसरे पटाखे बरसाने शुरू कर दिए। जंग इतनी बढ़ गई कि पुलिस को आकर मामला शांत कराना पड़ा। इस ‘पटाखा जंग’ के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मामला IIT गुवाहाटी के बराक और उमियम हॉस्टल का है। वायरल वीडियो में दोनों हॉस्‍टल के स्‍टूडेंट्स एक दूसरे की ओर जलते हुए पटाखे फेंकते दिख रहे हैं।

2. JNU में 4 नवंबर को छात्र संघ चुनाव होगा

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) इलेक्शन कमेटी ने 2025-26 के लिए छात्र संघ चुनाव की घोषणा कर दी है। वोटिंग 4 नवंबर 2025 को दो पालियों में सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक होगी।

वोटों की गिनती उसी दिन 4 रात 9 बजे से की जाएगी और रिजल्ट 6 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

AISA के नीतीश कुमार (बीच में) प्रेसिडेंट, मनीषा (बांए) वाइस प्रेसिडेंट और मुन्तेहा फातिमा (दांए) जॉइंट सेक्रेटरी हैं।

कल यानी 24 अक्टूबर को वोटर लिस्ट जारी की जाएगी। अभी ऑल इंडिया स्टूडेंट् यूनियन (AISA ) के नीतीश कुमार JNU छात्र संघ के प्रेसिडेंट हैं।

ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें…

—————–

खबरें और भी हैं…

Source link

Exit mobile version