Site icon Newsleak

BHU में एमबीए-आइबी का 31 जनवरी तक होगा रजिस्ट्रेशन:ग्रेजुएशन में 50% नंबर अनिवार्य, 2 हजार फीस


काशी हिंदू विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए एमबीए और एमबीए-आइबी पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, अभ्यर्थियों को 31 जनवरी तक पंजीकरण करने के निर्देश जारी हो चुके हैं।दोनों पाठ्यक्रमों में करीब 120 सीटों पर दाखिले की प्रक्रिया चल रही है। प्रबंधन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए केवल सीएटी-2025 के स्कोर को ही आधार बनाया जाएगा। पंजीकरण के बाद अभ्यर्थी का सीएटी-2025 परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य होगा। स्नातक में सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत और अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए 45 प्रतिशत अंक अनिवार्य हैं। अंतिम चयन सीएटी स्कोर के साथ ही ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। प्रबंधन संस्थान ने उम्मीदवारों को चेतावनी दी है कि पंजीकरण के समय दी गई जानकारी (जैसे जन्म तिथि, लिंग और श्रेणी) वही होनी चाहिए जो सीएटी के आवेदन में दी गई थी। अब जानिए क्या होगी जरूरत
पंजीकरण प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों को कई दस्तावेजों की स्कैन कापी तैयार रखनी होगी, इसमें हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र और स्नातक के सभी सेमेस्टर के अंकपत्र शामिल हैं। साथ ही सीजीपीए को प्रतिशत में बदलने का कन्वर्जन सर्टिफिकेट और जो छात्र स्नातक अंतिम वर्ष में हैं, उन्हें अपने संस्थान के प्रमुख से ‘बोनाफाइड सर्टिफिकेट’ प्राप्त कर प्रस्तुत करना होगा। सामान्य व ओबीसी वर्ग के लिए दो हजार रुपये जबकि एससी व एसटी वर्ग के छात्रों के लिए एक हजार रुपये पंजीकरण शुल्क तय किया गया है।

Source link

Exit mobile version